फिर तीखे हुए उमा भारती के तेवर, पीएम मोदी के लिए कही ये बड़ी बातें | Uma Bharti said these things for PM | Patrika News

77
फिर तीखे हुए उमा भारती के तेवर, पीएम मोदी के लिए कही ये बड़ी बातें | Uma Bharti said these things for PM | Patrika News

फिर तीखे हुए उमा भारती के तेवर, पीएम मोदी के लिए कही ये बड़ी बातें | Uma Bharti said these things for PM | Patrika News

उमा भारती ने लिखा-

1-मेरे अभी तक के राजनैतिक जीवन में सात अति महत्वपूर्ण केन्द्र बिन्दु रहे हैंः-

2- 6 साल की उम्र से 21 साल की उम्र तक भारत और विश्व के महत्वपूर्ण 60 देशों में हिंदू संस्कृति का प्रचार एवं प्रसार.

3- फिर @BJP4India में लोक सभा चुनाव में 6 बार तथा विधानसभा में दो बार की उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश की जीत।
4-इस दरम्यान 11 साल केन्द्रीय मंत्री, मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही।

5- घुसपैठ के खिलाफ असम (नोर्थ ईस्ट), तिरंगा अभियान, कर्नाटक (साउथ) लगभग पार्टी के सभी प्रमुख अभियानों में प्रमुख भागीदारी रही लेकिन इस दरम्यान केन्द्र बिन्दु रहा अयोध्या आन्दोलन जिसमें जीवन ही दांव पर लगा दिया।

6- फिर जीवन में आईं गंगा जो आज तक मौजूद हैं एवं रहेंगी। गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा जी की अविरलता को बचाने के लिए केन्द्र में मंत्री रहते हुए अपनी ही सरकार की नीति के विपरीत सुप्रीम कोर्ट में शपथ-पत्र दिया।

7- इसीलिए मेरा विभाग बदला गया किन्तु विभाग बदलने के बाद में भी @nitin_gadkari
जी ने गंगा एवं @PMOIndia ने रिवर इंटर लिंकिंग खासकर केन-बेतवा से जोड़े रखा।

8- मैं तो गंगा के समस्त कार्य योजना का 2016 में ही शुभारम्भ करने के बाद मंत्री पद छोड़कर गंगा के किनारे की पैदल यात्रा करके पूरे विश्व को गंगा की जिम्मेवारी की ओर ध्यान दिलाना चाहती थी।

9- मुझे पार्टी एवं प्रधानमंत्री जी से इसकी सहमति जब नहीं मिली.

10- तब मैंने ही पांच साल के लिए अपने आप को चुनावी राजनीति से अलग करके गंगोत्री से गंगा सागर तक की यात्रा का निश्चय किया।

11- जिसे मेरी पार्टी ने मेरी निजि यात्रा माना तथा अनंत कठिनाइयों को पार करके मैंने दिनांक 14 जनवरी, 2022 को गंगा सागर पहुंच गई। इसी यात्रा के दरम्यान अक्टूबर 2019 को हरियाणा में विधानसभा चुनाव पूरे होने पर एक ऐसा व्यक्ति जो व्यभिचार एवं दो महिलाओं की मृत्यु के लिए आरोपित रहा.

उसका समर्थन लेकर सरकार बनाने का फैंसला जब मैंने गंगा किनारे सुना।

12- तो मेरे द्वारा किए गये उसके खुले विरोध का पूरे भारत में एवं भारत से बाहर सभी भारत वासियों ने भारी समर्थन किया।

13- मीडिया ने भी समर्थन किया। पार्टी ने निर्णय को बदला एक दूसरे विकल्प से सरकार बनाई। इसलिए मुझे फिर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से मुक्त किया गया, लेकिन मैं ख़ुश एवं संतुष्ट थी।

14- कोरोना काल में ही शराबबंदी पर मैंने @myogiadityanath जी एवं @ChouhanShivraj जी से चर्चा शुरू की जिसके आज तक के घटनाक्रम से आप सब गवाह हो।

15- मुझे यकीन था और आज भी है कि हमारी सरकार एवं हमारी पार्टी की यही नीति रहेगी कि लोग कम से कम शराब पिएं।

16- मध्यप्रदेष में तो मेरे बड़े भाई शिवराज जी एक सात्विक व्यक्ति हैं जब नई शराब नीति की घोषणा हुई।

17- इससे मेरा भरोसा एवं सम्मान तो कम नहीं हुआ किन्तु मुझे गहरा आघात लगा ।

18- लगातार गंगा यात्रा की समाप्ति से लेकर अभी तक इन 4 महीनों में हमारी पार्टी एवं हमारी विचारधारा का परिवार इसमें सभी श्रेष्ठ एवं वरिष्ठ जनों से बात कर चुकी हूँ एवं कई बार बेकफुट पर जा चुकी हूँ।

19- मैं चाहती हूं कि हमारी सरकार इस नीति में संषोधन करे एवं जो कानून विरूद्ध, नियम विरूद्ध, जन विरूद्ध, महिला विरूद्ध इसके अंष हैं उन्हें अलग करके नई शराबनीति प्रस्तुत करें।

20-जैसे हमारी मध्यप्रदेश की सरकार के कई निर्णय देश के कई राज्यों ने अपनाए एवं लागू किए इसी तरह से मध्यप्रदेश ही एक जन हितैषी शराब नीति का मॉडल बने

21-2014 से लेकर अभी तक जन संघ से लेकर भाजपा तक हमारे सपनों की मोदी जी साकार मूर्ति हैं। 22-जनता को मोदी जी के द्वारा किए गये वायदे के अनुसार ही हमसब भाजपाईयों को भारत को बनाना है। क्योंकि @narendramodi ही मेरे नेता हैं @BJP4India ही मेरी पार्टी है और मैं भाजपा का ही चुनाव प्रचार करूंगी।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News