फिर तपने लगा इंदौर, पारा 39 डिग्री पार: रातों में भी सताने लगी गर्मी, अगले हफ्ते एक्टिव होगा विक्षोभ, फिर मिलेगी गर्मी से थोड़ी राहत – Indore News

4
फिर तपने लगा इंदौर, पारा 39 डिग्री पार:  रातों में भी सताने लगी गर्मी, अगले हफ्ते एक्टिव होगा विक्षोभ, फिर मिलेगी गर्मी से थोड़ी राहत – Indore News

फिर तपने लगा इंदौर, पारा 39 डिग्री पार: रातों में भी सताने लगी गर्मी, अगले हफ्ते एक्टिव होगा विक्षोभ, फिर मिलेगी गर्मी से थोड़ी राहत – Indore News

इंदौर में इन दिनों गर्मी से राहत के लिए कई चौराहों पर ग्रीन नेट लगाई गई है।

इंदौर में फिर से तपन शुरू हो गई है। पिछले दो दिनों से दिन और रात के तापमान में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में दिन और रात का पारा 1-1 डिग्री सेल्सियस उछला है। इससे लोग फिर परेशान होने लगे हैं। सोमवार को दिन का तापमान 39.7 (+1) और रात का तापमान 24

.

रात को भी गर्मी का असर ज्यादा होता जा रहा है।

दरअसल इस बार गर्मी का पैटर्न 10 साल के मुकाबले अलग ही बीत रहा है। मार्च के अंतिम दिनों में अधिक तापमान उच्चतम स्तर पर रहता है, लेकिन इस बार विक्षोभ की वजह से तापमान कम रहा था। अप्रैल की शुरुआत में अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री के बीच रिकॉर्ड होता है। इस बार 41.4 डिग्री तक तापमान शुरुआती 10 दिनों में ही चला गया। चार दिन तक अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री के बीच रहा, जबकि अप्रैल के अंत में तापमान 41 डिग्री के पार जाता है। इंदौर में तो 18 अप्रैल के बाद से तापमान में इजाफा होता है।

सोमवार से गर्मी फिर ट्रैक पर आना शुरू हो गई है। 17 अप्रैल तक अधिकतम तापमान फिर 41 डिग्री के स्तर पर जा सकता है। अप्रैल में तेज गर्मी का दूसरा स्पैल एक तरह से शुरू हो गया है। गर्मी को रोकने वाला विक्षोभ चार-पांच दिन बाद असर दिखाएगा। इससे कुछ राहत मिलने के आसार हैं।

सीनियर मौसम विशेषज्ञ अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक मार्च में गर्मी शुरू होते ही जब भी बादल छाते, बूंदा बांदी होती है, उसे प्री-मानसून एक्टिविटी ही कहा जाता है। अप्रैल के अंत में यह गतिविधि और तेज हो जाएगी। पिछले दिनों शहर में कुछ जगह, दो-चार मिनट के लिए हलकी बारिश हुई थी। यह उसी का प्रमाण है।

इंदौर में अप्रैल का तापमान

दिन दिन का तापमान रात का तापमान
1 अप्रैल 37.2 (0) 22.6 (+3)
2 अप्रैल 37 (0) 23.2 (+4)
3 अप्रैल 37 (0) 21 (+1)
4 अप्रैल 37.4 (0) 21.0 (+1)
5 अप्रैल 38.8 (+1) 22.4 (+2)
6 अप्रैल 39.8 (+2) 23 (+3)
7 अप्रैल 40.6 (+3) 23.2 (+3)
8 अप्रैल 41.1 (+3) 25 (+5)
9 अप्रैल 41.1 (+3) 26.5 (+7)
10 अप्रैल 40.3 (+2) 24 (+3)
11 अप्रैल 39.6 (+1) 23.1 (+2)
12 अप्रैल 36.8 (-2) 21.8 (+1)
13 अप्रैल 38.6 (0) 23.4 (+3)
14 अप्रैल 39.7 (+1) 24.5 (+4)

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News