फिर गूंजेगी शहनाई, इस बार शादियों के 38 शुभ मुहूर्त, जानिए कब-कब | shadi shubh muhurat 2022 | Patrika News h3>
15 अप्रेल से 9 जुलाई तक कुल 49 विवाह मुहूर्त, सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त 3 मई (अक्षय तृतीया) को….
इंदौर
Published: April 12, 2022 04:09:00 pm
इंदौर। इस वर्ष अप्रैल से दिसंबर तक 49 दिन शादी के शुभ मुहूर्त रहेंगे। इसकी शुरुआत 15 अप्रेल के दिन चैत्र शुक्ल चतुर्दशी से होने जा रही है। देवशयनी एकादशी यानी 9 जुलाई तक विवाह समारोह होंगे। यानी 15 अप्रैल से 9 जुलाई तक होने वाले विवाह समारोह के लिए शुभ मुहूर्त की संख्या 38 हो रही है। ज्योतिषाचार्य पं. धीरज दीक्षित ने बताया कि सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त 3 मई (अक्षय तृतीया) पर रहेगा। अच्छे मुहूर्त के दौरान गृह प्रवेश, गृह निर्माण, उपनयन, मुंडन और देव मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ कार्य चलते रहेंगे। शुभ मुहूर्त के चलते बाजारों में भीड़ उमड़ रही है।
shadi subh muhurt
बिना किसी पाबंदी के होंगी शादियां
दो साल तक कोरोना प्रतिबंधों के बाद इस बार बिना पाबंदी आयोजन किए जा सकेंगे। सूर्य के मेष राशि में आते ही मेष संक्रांति के साथ ही शादी विवाह समारोह सहित अन्य मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। खास बात है कि मेष, वृषभ एवं मिथुन राशि में होने वाली संक्रांति वाले दिनों की अवधि में विवाह के कुल 38 शुभ मुहूर्त रहेंगे। पंडितों का कहना है कि लगातार अच्छे मुहूर्त रहने से सभी तरह के शुभ कार्य भी इन तीनों ही संक्रांतियों में जारी रहेंगे।
इन माह में इतने मुहूर्त
अप्रेल 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 27
मई 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 18, 20, 25, 26, 31
जून: 1, 5, 6, 8, 10, 11, 13, 14, 15, 16, 20,21, 22
जुलाई: 3, 7, 8 और 9
9 जुलाई से 25 नवंबर तक मुहूर्त नहीं
पंडितों के अनुसार, 9 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। इसके बाद मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। दूसरी और साधु-संत चातुर्मास में साधना लीन हो जाएंगे। देवउठनी एकादशों के बाद आने वाली वृश्चिक संक्रांति में मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष द्वितीया 25 नवंबर से 14 दिसंबर शुभ विवाह के 11 मुहूर्त रहेंगे। इस तरह वर्ष 2022 में 49 मुहूतों के दौरान वैवाहिक कार्य संपन्न होंगे।
टेंट-कैटरिंग वालों को मिलेगा काम
कोरोना की बंदिशें खत्म होने और 48 शुभ मुहूर्त का सबसे ज्यादा फायदा वैवाहिक कार्यों से जुड़े मैरिज हॉल व गार्डन, होटल, टेंट, लाइट, कैटरिंग वालों को मिलेगा। वे पिछले दो साल से अपने कारोबार को लेकर परेशान थे। एक कैटरिंग व्यवसायी ने बताया कि कि उन्हें अप्रैल के महीने में ही 10 समारोहों के कांट्रेक्ट मिल गए हैं। अगले महीनों के लिए भी बुकिंग जारी है।
अगली खबर

15 अप्रेल से 9 जुलाई तक कुल 49 विवाह मुहूर्त, सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त 3 मई (अक्षय तृतीया) को….
इंदौर
Published: April 12, 2022 04:09:00 pm
इंदौर। इस वर्ष अप्रैल से दिसंबर तक 49 दिन शादी के शुभ मुहूर्त रहेंगे। इसकी शुरुआत 15 अप्रेल के दिन चैत्र शुक्ल चतुर्दशी से होने जा रही है। देवशयनी एकादशी यानी 9 जुलाई तक विवाह समारोह होंगे। यानी 15 अप्रैल से 9 जुलाई तक होने वाले विवाह समारोह के लिए शुभ मुहूर्त की संख्या 38 हो रही है। ज्योतिषाचार्य पं. धीरज दीक्षित ने बताया कि सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त 3 मई (अक्षय तृतीया) पर रहेगा। अच्छे मुहूर्त के दौरान गृह प्रवेश, गृह निर्माण, उपनयन, मुंडन और देव मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ कार्य चलते रहेंगे। शुभ मुहूर्त के चलते बाजारों में भीड़ उमड़ रही है।
shadi subh muhurt
बिना किसी पाबंदी के होंगी शादियां
दो साल तक कोरोना प्रतिबंधों के बाद इस बार बिना पाबंदी आयोजन किए जा सकेंगे। सूर्य के मेष राशि में आते ही मेष संक्रांति के साथ ही शादी विवाह समारोह सहित अन्य मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। खास बात है कि मेष, वृषभ एवं मिथुन राशि में होने वाली संक्रांति वाले दिनों की अवधि में विवाह के कुल 38 शुभ मुहूर्त रहेंगे। पंडितों का कहना है कि लगातार अच्छे मुहूर्त रहने से सभी तरह के शुभ कार्य भी इन तीनों ही संक्रांतियों में जारी रहेंगे।
इन माह में इतने मुहूर्त
अप्रेल 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 27
मई 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 18, 20, 25, 26, 31
जून: 1, 5, 6, 8, 10, 11, 13, 14, 15, 16, 20,21, 22
जुलाई: 3, 7, 8 और 9
9 जुलाई से 25 नवंबर तक मुहूर्त नहीं
पंडितों के अनुसार, 9 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। इसके बाद मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। दूसरी और साधु-संत चातुर्मास में साधना लीन हो जाएंगे। देवउठनी एकादशों के बाद आने वाली वृश्चिक संक्रांति में मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष द्वितीया 25 नवंबर से 14 दिसंबर शुभ विवाह के 11 मुहूर्त रहेंगे। इस तरह वर्ष 2022 में 49 मुहूतों के दौरान वैवाहिक कार्य संपन्न होंगे।
टेंट-कैटरिंग वालों को मिलेगा काम
कोरोना की बंदिशें खत्म होने और 48 शुभ मुहूर्त का सबसे ज्यादा फायदा वैवाहिक कार्यों से जुड़े मैरिज हॉल व गार्डन, होटल, टेंट, लाइट, कैटरिंग वालों को मिलेगा। वे पिछले दो साल से अपने कारोबार को लेकर परेशान थे। एक कैटरिंग व्यवसायी ने बताया कि कि उन्हें अप्रैल के महीने में ही 10 समारोहों के कांट्रेक्ट मिल गए हैं। अगले महीनों के लिए भी बुकिंग जारी है।
अगली खबर