फायर से पहले फुस्स हुआ केकेआर का तोप, एक ही गेंद में कर्ण शर्मा ने खत्म कर दी कहानी
हालांकि रसेल आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में बिना कोई रन बनाए जरूर आउट हो गए लेकिन यह वही टीम है जिसके खिलाफ केकेआर का इस विस्फोटक खिलाड़ी को खेलना सबसे अधिक रास आया है। आरसीबी के खिलाफ रसेल के रिकॉर्ड को देखे तो वह 14 मैचों में 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 395 रन बना चुके हैं। ऐसे में आरसीबी ने रसेल को सस्ते में निपटा कर एक बड़ी चुनौती से पार पा लिया।
केकेआर के लिए गुरबाज ने जड़ा अर्धशतक
आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में केकेआर को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। मैच में टीम के लिए गुरबाज और वेकेंट्स अय्यर ने पारी की शुरुआत की थी। हालांकि अय्यर सिर्फ तीन रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिए। इसके बाद मनदीप सिंह और कप्तान नितीश राणा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
वहीं ओपनर बल्लेबाज गुरबाज ने एक छोर को संभाले रखा और आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण का डट कर सामना किया। अपना विकेट गंवाने से पहले गुरबाज ने टीम के लिए 44 गेंद में 57 रनों की दमदार पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और 6 चौके भी शामिल रहे।
केकेआर को पहली जीत की तलाश
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। टीम को सीजन के पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ बारिश से बाधित मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए। अय्यर की जगह टीम में नितीश राणा को कप्तान नियुक्त किया गया।
वहीं अब दूसरे मैच में केकेआर का सामना अपने शानदार फॉर्म में चल रहे आरसीबी के साथ है। ऐसे में केकेआर को अपनी जीत के लिए बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी पूरा दम खम दिखाना होगा।