फांसी की रस्सी टूटी, जिंदगी बची: फिर सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के आगे कूंदा युवक | Noose Broke Life Saved Youth Jumps Front Train Suicide Note | News 4 Social

13
फांसी की रस्सी टूटी, जिंदगी बची: फिर सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के आगे कूंदा युवक | Noose Broke Life Saved Youth Jumps Front Train Suicide Note | News 4 Social


फांसी की रस्सी टूटी, जिंदगी बची: फिर सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के आगे कूंदा युवक | Noose Broke Life Saved Youth Jumps Front Train Suicide Note | News 4 Social

ललितपुरPublished: Dec 17, 2023 08:44:45 pm

ललितपुर में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर ली। उसने घर पर एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें एक दिन पहले फांसी लगाने का जिक्र किया है। लेकिन रस्सी टूट जाने की वजह से वो बच गया था।

Young man jumped in front of train in Lalitpur

सुरेंद्र झा की फाइल फोटो।

ललितपुर में हाल ही में हुए एक दुखद घटना ने लोगों को चौंका दिया है, जहां एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।युवक के सुसाइड नोट में विवरण है कि उसने पहले एक दिन फांसी लगाने का प्रयास किया था, लेकिन रस्सी टूटने से वह बच गया। अब वह ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर रहा है।