फर्जी ज्योतिष का कारनामा, लड़कियों की न्यूड फोटो मंगाकर भविष्य बताने का दावा , फिर दुबई से आया एक शख्स | Fake astrologer raped the girl by asking for personal photos | Patrika News h3>
जिन पांच लोगों को पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में पकडा था उनमें से एक महिला ने पुलिस को जब सच्चाई बताई तो पुलिस ने पीडित पर ही रेप और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
जयपुर
Published: March 04, 2022 12:15:54 pm
जयपुर
राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र से अनोखा केस सामने आया है। पुलिस ने मारपीट, अपहरण और अन्य धाराओं में केस दर्ज कराने वाले पीडित को ही गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कई केस सामने आए और वे भी महिलाओं के यौन शोषण करने के तो पुलिस भी हैरान हो गई। जिन पांच लोगों को पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में पकडा था उनमें से एक महिला ने पुलिस को जब सच्चाई बताई तो पुलिस ने पीडित पर ही रेप और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
rape news churu: बलात्कार करने पहुंचा युवती के ननिहाल
फर्जी ज्योतिषी बनकर फ्री में भविष्य बताने के लिए न्यूड फोटो वीड़ियो मंगाता था
दरअसल बजाज नगर पुलिस ने शुभम नाम के एक युवक की शिकायत पर एक महिला समेत पांच लोगों को पकडा था। शुभम का आरोप था कि इन लोगों ने बजाज नगर क्षेत्र से उसका अपहरण किया और उसके बाद मारपीट कर उसे गंजा कर छोड़ दिया। पुलिस ने शुभम की शिकायत पर नामजद केस दर्ज किए और जब आरोपियों को पकडा तो बड़ा खुलासा हुआ। पकडे गए आरोपियों में शामिल महिला ने पुलिस को बताया कि शुभम फर्जी ज्योतिषी बनकर फ्री में भविष्य बताने के नाम पर महिलाओं के न्यूड फोटो मंगाता है और उनको वायरल करने की धमकी देकर रेप करता हैं। उसने पीड़िता के साथ भी ऐसा ही किया था।
साथ काम करने वाली महिला को ही शिकार बना लिया
पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसके पति दुबई में काम करते हैं और वह जयपुर एयरपोर्ट पर काम करती है। वहां पर शुभम भी काम करता है। शुभम ने ज्योतिष की बातें करके ही पीडिता को निशाना बनाया और उसके बाद रेप किया। पीडिता बदनामी के डर से कुछ नहीं बोली। उसने अपना तबादला दिल्ली करा लिया। तो शुभम वहां भी पहुंच गया और उसके साथ कई बार रेप किया। पीडिता के न्यूड फोटो वीडियो भी शुभम के पास थे।
दुबई से पति लौटा तो पति ने सबक सिखाया
कुछ दिन पहले पीडिता का पति दुबई से लौटा तो पीडिता ने अपने साथ हुई पूरी घटना कह सुनाई। दम्पत्ति ने शुभम को सबक सिखाने की सोची और उसके बाद उसे बजाज नगर क्षेत्र से जबरन कार में डालकर ले गए। उसके बाद उसके साथ सुनसान इलाके में ले जाकर मारपीट की और उसे गंजा कर दिया। पुलिस ने शुभम का मोबाइल फोन जब्त किया है और अब लैपटॉप भी जब्त करने की तैयारी कर रही है।
अगली खबर

जिन पांच लोगों को पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में पकडा था उनमें से एक महिला ने पुलिस को जब सच्चाई बताई तो पुलिस ने पीडित पर ही रेप और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
जयपुर
Published: March 04, 2022 12:15:54 pm
जयपुर
राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र से अनोखा केस सामने आया है। पुलिस ने मारपीट, अपहरण और अन्य धाराओं में केस दर्ज कराने वाले पीडित को ही गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कई केस सामने आए और वे भी महिलाओं के यौन शोषण करने के तो पुलिस भी हैरान हो गई। जिन पांच लोगों को पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में पकडा था उनमें से एक महिला ने पुलिस को जब सच्चाई बताई तो पुलिस ने पीडित पर ही रेप और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
rape news churu: बलात्कार करने पहुंचा युवती के ननिहाल
फर्जी ज्योतिषी बनकर फ्री में भविष्य बताने के लिए न्यूड फोटो वीड़ियो मंगाता था
दरअसल बजाज नगर पुलिस ने शुभम नाम के एक युवक की शिकायत पर एक महिला समेत पांच लोगों को पकडा था। शुभम का आरोप था कि इन लोगों ने बजाज नगर क्षेत्र से उसका अपहरण किया और उसके बाद मारपीट कर उसे गंजा कर छोड़ दिया। पुलिस ने शुभम की शिकायत पर नामजद केस दर्ज किए और जब आरोपियों को पकडा तो बड़ा खुलासा हुआ। पकडे गए आरोपियों में शामिल महिला ने पुलिस को बताया कि शुभम फर्जी ज्योतिषी बनकर फ्री में भविष्य बताने के नाम पर महिलाओं के न्यूड फोटो मंगाता है और उनको वायरल करने की धमकी देकर रेप करता हैं। उसने पीड़िता के साथ भी ऐसा ही किया था।
साथ काम करने वाली महिला को ही शिकार बना लिया
पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसके पति दुबई में काम करते हैं और वह जयपुर एयरपोर्ट पर काम करती है। वहां पर शुभम भी काम करता है। शुभम ने ज्योतिष की बातें करके ही पीडिता को निशाना बनाया और उसके बाद रेप किया। पीडिता बदनामी के डर से कुछ नहीं बोली। उसने अपना तबादला दिल्ली करा लिया। तो शुभम वहां भी पहुंच गया और उसके साथ कई बार रेप किया। पीडिता के न्यूड फोटो वीडियो भी शुभम के पास थे।
दुबई से पति लौटा तो पति ने सबक सिखाया
कुछ दिन पहले पीडिता का पति दुबई से लौटा तो पीडिता ने अपने साथ हुई पूरी घटना कह सुनाई। दम्पत्ति ने शुभम को सबक सिखाने की सोची और उसके बाद उसे बजाज नगर क्षेत्र से जबरन कार में डालकर ले गए। उसके बाद उसके साथ सुनसान इलाके में ले जाकर मारपीट की और उसे गंजा कर दिया। पुलिस ने शुभम का मोबाइल फोन जब्त किया है और अब लैपटॉप भी जब्त करने की तैयारी कर रही है।
अगली खबर