फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार: शिक्षामित्र की आईडी से चल रहा था कारोबार, नेपाल के लोगों के भी बनाए आधार – Balrampur News

3
फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार:  शिक्षामित्र की आईडी से चल रहा था कारोबार, नेपाल के लोगों के भी बनाए आधार – Balrampur News

फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार: शिक्षामित्र की आईडी से चल रहा था कारोबार, नेपाल के लोगों के भी बनाए आधार – Balrampur News

पवन तिवारी | बलरामपुर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बलरामपुर में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के 11 आरोपी गिरफ्तार।

बलरामपुर पुलिस ने मंगलवार को फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ। पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि थाना हरैया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इस पर पुलिस और एसओजी की टीम ने बलरामपुर में तीन जन सेवा केंद्रों पर छापेमारी की। जांच में पता चला कि आरोपी बिना निवास प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र के आधार कार्ड बना रहे थे। शिक्षामित्र की आईडी का इस्तेमाल

पुलिस जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी सिद्धार्थनगर के एक शिक्षामित्र की आईडी का इस्तेमाल कर रहे थे। यह आईडी कई लोगों को बांटी गई थी। गिरोह फर्जी निवास प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर आधार कार्ड बना रहे थे। नेपाल के कुछ नागरिकों के फर्जी आधार कार्ड बनाए

पुलिस को आरोपियों के बीच पैसों के लेन-देन के भी सबूत मिले हैं। गिरोह ने नेपाल के कुछ नागरिकों के भी फर्जी आधार कार्ड बनाए हैं। इस मामले की जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह फर्जी आधार कार्ड बनाकर मोटी रकम कमा रहा था। पुलिस के मुताबिक यह लोग अंतरराज्यीय स्तर पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इनका बड़ा गैंग भी शामिल है। पुलिस इसको लेकर भी जांच पड़ताल कर रही है।

लोग दूसरे स्थान पर आधार कार्ड बना रहे

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के मुताबिक आधार टीम ने भी मामले को लेकर जांच किया है। जिसमें वह भयभीत रही है। किस तरह से यह लोग दूसरे स्थान पर आधार कार्ड बना रहे थे। साथ ही अपडेट कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक जांच के लिए ई आधार टीम भी कुछ मामले का अभी तक पता नहीं लगा पाई है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से विभिन्न प्रकार के लैपटॉप, प्रिंटर, वेब कैम, कीबोर्ड, वाई-फाई डिवाइस, आई स्कैनर, फिंगरप्रिंट स्कैनर, लेमिनेशन मशीन वह अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पुलिस ने बरामद किए हैं। बरामद हुए लैपटॉप में फर्जीवाड़ा का तमाम सबूत मिला है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News