फरमानी नाज का नया गाना ‘हर घर तिरंगा’ रिलीज, आते ही वायरल हुआ देशभक्ति में रंगा वीडियो सॉन्ग h3>
फरमानी नाज ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नया देशभक्ति गाना ‘हर घर तिरंगा’ रिलीज गया है। गाने को रिलीज के 5 घंटे के भीतर ही 4 लाख व्यूज मिल गए हैं।
फरमानी नाज का नया वीडियो हो रहा है वायरल।
हाइलाइट्स
फरमानी नाज ने रिलीज किया नया गाना ‘हर घर तिरंगा’
रिलीज के 5 घंटे के भीतर गाने को करीब 4 लाख व्यूज
देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आईं फरमानी नाज
इंडियन आइडल की एक्स-कंटेस्टेंट रहीं फरमानी नाज बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है। सावन के महीने में उन्होंने ‘हर हर शंभू’ भजन गाया और धर्म के कई ठेकेदारों के सीने पर सांप लोटने लगे। उनके खिलाफ बयानबाजी शुरू हो गई। लेकिन फरमानी ने बड़े सलीके से इन कथित ठेकेदारों और ट्रोल्स दोनों को हैंडल किया। यही नहीं, ‘हर हर शंभू’ के बाद फरमानी ने कृष्ण भजन रिलीज किया है और अब मंगलवार को उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ सॉन्ग रिलीज किया है। दिलचस्प है कि उनके नए देशभक्ति गाने को रिलीज के साथ ही फैंस ने बेशुमार प्यार दिया है। फरमानी अपने इस नए गाने ‘हर घर तिरंगा’ में प्यार बांटने के साथ-साथ अमन और शांति फैलाने की बात कर रही हैं। फरमानी के साथ ही इस गाने को फरमान नाज ने भी आवाज दी है। गाने के बोल लिखे हैं अनुज मुल्हेदा ने। जबकि इसे संगीत से सजाया है प्रवेंद्र सिंह ने। फरमानी के इस देशभक्ति गाने को यूट्यूब पर रिलीज के पांच घंटे के भीतर करीब 4 लाख व्यूज मिल चुके हैं। फरमानी ने इस गाने को प्रमोट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक रील भी शेयर किया है।
फरमानी नाज का नया गाना ‘हर घर तिरंगा’
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां देश में आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है, फरमानी का यह वीडियो भी देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। वह इसमें नीले और सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ राष्ट्र ध्वज तिरंगा के प्रिंट वाले दुपट्टे में नजर आ रही हैं। फरमानी ने इसके साथ ही तिरंगे वाला साफा भी सिर पर लगा रखा है। उनके दोनों हाथों में तिरंगा वाले रिस्ट बैंड्स हैं।
Farmani Naaz: शिवभजन गाने वाली फरमानी नाज ने 1 करोड़ में बनवाया स्टूडियो? मंदिर के सामने ही करती हैं रिकॉर्ड Farmani Naaz: बंदर के बच्चे को बेटा बनाकर पाल रही हैं फरमानी नाज, सुनाई ‘टीनू’ की भावुक कर देने वाली कहानी बता दें कि ‘हर हर शंभू’ के बाद फरमानी नाज ने ‘श्री कृष्ण भजन’ भी गाया था। इस भजन को भी यूट्यूब पर 4 दिन में 2.9 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
अगला लेखShweta Kawatra: श्वेता क्वात्रा ने सुनाया ‘कहानी घर घर की’ का डरावना किस्सा, बुलानी पड़ी थी पुलिस
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network