फंदे से लटकी मिली लॉ फाइनल ईयर की छात्रा: ​​​​​​​तीन दिन पहले ही दो सहेलियों के साथ किराए का लिया था कमरा, पिता बोले- ये हत्या है – Muzaffarpur News

39
फंदे से लटकी मिली लॉ फाइनल ईयर की छात्रा:  ​​​​​​​तीन दिन पहले ही दो सहेलियों के साथ किराए का लिया था कमरा, पिता बोले- ये हत्या है – Muzaffarpur News

फंदे से लटकी मिली लॉ फाइनल ईयर की छात्रा: ​​​​​​​तीन दिन पहले ही दो सहेलियों के साथ किराए का लिया था कमरा, पिता बोले- ये हत्या है – Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर में सोमवार की शाम को लॉ फाइनल ईयर की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किया है। साथ ही FSL टीम को भी मौके पर बुल

.

छात्रा के पिता ने जमीनी विवाद में हत्या की आशंका जताई है। पिता की आशंका के बाद पुलिस इस एंगल पर भी पड़ताल कर रही है। मृत छात्रा की पहचान सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र तुलसी कुमारी के रूप हुई है।

दो सहेलियों के साथ मिलकर तीन दिन पहले लिया था किराए का कमरा

घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर गली नंबर 18 भीखनपुरा की है। तुलसी कुमारी अपने ही कॉलेज के दो अन्य छात्राओं काजल कुमारी और निशा गुप्ता जो मूल रूप से मोतिहारी जिला के रहने वाली हैं, उनके साथ तीन दिन पूर्व राम इकबाल सिंह के मकान में पहुंची और कमरा किराया पर लिया। तीनों लड़कियां साथ रहने लगीं। जानकारी के मुताबिक, तीसरे दिन ही कमरे में तुलसी का फंदे से लटका शव बरामद किया गया।

मकान मालिक के बेटे विवेक सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले लॉ कॉलेज की छात्रा तुलसी कुमारी अपने ही कॉलेज की दो अन्य छात्राओं के साथ आई थी और किराए पर कमरा लिया था। सुबह तुलसी कुमारी के साथ रहने वाली दोनों छात्राएं कॉलेज गई थी। जबकि तुलसी कुमारी अपने रूम में ही थी।

छात्राएं लौटीं, तो अंदर से बंद था कमरा

दोनों छात्रा जब कॉलेज से अपने रूम पर पहुंची तो रूम को अंदर से बंद पाया। जब काफी देर तक आवाज देने के बाद भी रूम नहीं खुला तो दोनों छात्राओं ने मकान मालिक को इसकी सूचना दी। मकान मालिक ने भी रूम के बाहर जाकर आवाज दी लेकिन तुलसी कुमारी ने कमरा नहीं खोला। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

सूचना प्राप्त होते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर बंद घर के दरवाजे को तोड़ा। अंदर फंदे से तुलसी का शव लटका था। मामले की जानकारी तत्काल तुलसी के पिता को दी गई।

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद तुलसी के पिता इंदल कुमार ने बताया कि मेरी बेटी लॉ की पढ़ाई कर रही थी। मुजफ्फरपुर के कोर्ट में प्रैक्टिस के लिए भी जाती थी। लॉ की पढ़ाई का अंतिम साल था। बेटी से रविवार की रात को बात हुई थी। उस दौरान मुझे बिलकुल पता नहीं चला कि मेरी बेटी परेशान है। आशंका है कि गांव लोगों ने जमीनी और अन्य विवाद में उसकी हत्या की है।

एसडीपीओ टाऊन 2 विनीता सिन्हा ने बताया कि लॉ कॉलेज की एक छात्रा की सुसाइड करने का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंच कर मामले की जांच की और जांच के बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की जांच पड़ताल और कार्रवाई में जुट गई है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News