प्रेमी से बात करने पर मां ने डांटा तो भाग निकलीं दो बहनें

7
प्रेमी से बात करने पर मां ने डांटा तो भाग निकलीं दो बहनें

प्रेमी से बात करने पर मां ने डांटा तो भाग निकलीं दो बहनें

मुजफ्फरपुर में दो नाबालिग बहनें घर से गायब हो गईं, लेकिन बाद में थाने पहुंच गईं। बड़ी बहन ने बताया कि वे गुस्से में घर से निकली थीं क्योंकि उनकी मां ने उन्हें प्रेमियों से बात करते पकड़ लिया था। पुलिस…

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 15 Sep 2024 04:53 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से गायब दो नाबालिग बहने रविवार को अचानक थाने आईं। दोनों से नगर थानेदार शरत कुमार ने पूछताछ की। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपनी मर्जी से घर से निकली थी।

बताया कि उसकी मां ने उसे प्रेमी के साथ बात करते पकड़ लिया था। इसके बाद उन्होंने दोनों को डांटा था। इससे वे गुस्से में घर से निकल गईं। एक की उम्र 15 व दूसरे की उम्र 13 साल है। इससे पहले पुलिस ने मामले में उसके मोहल्ले से एक नाबालिक को हिरासत में लिया था। उससे पूछताछ चल रही थी कि दोनों थाने आईं।

बड़ी बहन ने पुलिस को बताया कि वह इंटर की छात्रा है। उसकी पहचान दो साल पहले मोहल्ले के ही एक किशोर से बैडमिंटन खेलने के दौरान हुई थी। तब से वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे। उसने एक मोबाइल दिया था। उससे वह बात करती थी। छोटी बहन ने बताया कि वह आठवीं कक्षा की छात्रा है। एक साल पहले बहन के प्रेमी के दोस्त से उसकी पहचान हुई थी। वह भी मोहल्ले का ही था। मोबाइल से बारी-बारी दोनों बहनें बात करती थीं। कमरे में मोबाइल छिपाकर रखती थी। शनिवार को मां ने मोबाइल पर बात करते पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को डांट लगाई।

बताया कि बड़ी बहन का प्रेमी वर्तमान में लखनऊ में रहकर पढ़ाई करता है। जबकि, छोटी बहन का प्रेमी मोहल्ले में ही रहता है। डांट लगने के बाद दोनों गुस्से में थीं। शाम करीब 6 बजे बड़ी बहन ने अपने प्रेमी को कॉल कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसने छोटी बहन के प्रेमी को भेजा। उसने दोनों को अपने साथ ले जाने से इंकार कर घर जाने की सलाह दी। इसके बाद दोनों बहनें सीतामढ़ी स्थित रिश्तेदार के घर जाने के लिए जीरोमाइल चली गईं। वहां वे गलती से पटना की बस में बैठ गईं। देर रात पटना पहुंचने के बाद जंक्शन पर रुकीं। सुबह बस पकड़कर सीतामढ़ी पहुंची। वहां से रिश्तेदार दोनों को लेकर थाने पहुंचे।

मामले में किशोरियों की मां ने एफआईआर कराई थी। इसमें आरोप लगाया था कि शनिवार शाम से उसकी दोनों बेटी गायब है। घर के बक्शे में रखे 20 हजार रुपये व गहने भी गायब हैं। मोहल्ले के ही दो युवकों से दोनों बात करती थीं। युवकों ने दोनों को एक मोबाइल दे रखा था। उन्होंने ही दोनों को भगाया है।

बयान दर्ज होने के बाद होगी आगे की कार्रवाई :

थानेदार शरत कुमार ने बताया कि दोनों किशोरियों की मां ने मोहल्ले के ही दो युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दोनों बहनों से पूछताछ की जा रही है। एक युवक को भी पकड़ा गया है। वह नाबालिक है। उससे भी पूछताछ भी जा रही है। पूछताछ के बाद दोनों किशोरियों का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा। बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News