‘प्रेमी नहीं मिला तो मर जाएंगे, कहीं का नहीं छोड़ा’: बॉयफ्रेंड की तलाश में सड़क पर बेहोश हुई गर्लफ्रेंड, 15 दिन पहले झारखंड ले जाकर छोड़ा था – Gaya News

26
‘प्रेमी नहीं मिला तो मर जाएंगे, कहीं का नहीं छोड़ा’:  बॉयफ्रेंड की तलाश में सड़क पर बेहोश हुई गर्लफ्रेंड, 15 दिन पहले झारखंड ले जाकर छोड़ा था – Gaya News

‘प्रेमी नहीं मिला तो मर जाएंगे, कहीं का नहीं छोड़ा’: बॉयफ्रेंड की तलाश में सड़क पर बेहोश हुई गर्लफ्रेंड, 15 दिन पहले झारखंड ले जाकर छोड़ा था – Gaya News

गया में प्रेमी के नहीं मिलने पर प्रेमिका बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। जब होश आया तो प्रेमिका ने कहा कि अगर मेरा प्रेमी नहीं मिला तो मैं मर जाउंगी। उसने मुझे किसी लायक नहीं छोड़ा है। मामला फतेहपुर बाजार का है।

.

प्रेमिका को फतेहपुर थाना के गोपी मोड़ के पास बेहोशी की हालत में पाया गया था। जब उससे स्थानीय लोगों ने पूछताछ कि तो उसने कहा कि उसकी इस हालत के लिए उसका प्रेमी जिम्मेदार है। प्रेमी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया और उसके साथ मारपीट भी की। प्रेमिका ने चार लाख रुपए ऐंठने का भी आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। युवती से मिले आवेदन के आधार पर जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो प्रेमी और उसका पूरा परिवार घर छोड़कर फरार था।

15 दिन पहले दोबारा झांसा देकर झारखंड ले गया

पीड़िता ने बताया कि मेरे परिवार वालों ने कई बार मेरी शादी तय की, लेकिन मेरे प्रेमी ने हर बार लड़के वालों को हम दोनों के बारे में जानकारी दे देता था, जिससे मेरा रिश्ता टूट जाता था। जब मैंने इस बारे में उससे बात की, तो उसने एक बार फिर 15 दिन पहले मुझे झांसे में लिया और मुझे भगाकर झारखंड ले गया।

यहां उसने एक बार फिर मेरा शारीरिक शोषण किया और जब मैंने कहा कि तुम ही मुझसे शादी क्यों नहीं करते, तो उसने मेरे साथ मारपीट की और झारखंड के हजारीबाग में ही छोड़कर भाग गया। पीड़िता ने बताया कि मेरे पास मेरे प्रेमी के आधारकार्ड की फोटो कॉपी थी। इसे लेकर मैं फतेहपुर बाजार पहुंची और बेसुध होकर गिर पड़ी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।

मौके पर मौजूद लोगों ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने के बाद उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और अपने प्रेमी के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पीड़िता के प्रेमी की पहचान 24 साल के प्यारेलाल यादव के रूप में हुई है, जो गोपी मोड़ के रईसिर के रहने वाले माहेश्वरी यादव का बेटा है, जबकि पीड़िता डोभी दुबहां की रहने वाली है।

लड़की के बेसुध होने की जानकारी के बाद मौके पर जुटी भीड़।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- भूख प्यास से बेहाल होकर बेहोश हो गई युवती

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपी मोड़ के समीप अचानक एक लड़की बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। जिसके बाद मौके पर भीड़ जुटी और उसे होश में लाया गया। होश में आने के बाद युवती बार-बार बोल रही थी कि मेरे प्रेमी ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा, अगर वो नहीं मिला तो मर जायेंगे। उसने मुझे किसी लायक नहीं छोड़ा।

उसकी हालत ठीक नहीं होने की वजह से लोगों ने मदद कर उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया। फिलहाल, पीड़िता का कहना है कि वो अपने प्रेमी के ही घर जाना चाहती है, लेकिन उसके घर का सही पता उसने नहीं मामूल है, जिसकी वजह से वो प्रेमी तक नहीं पहुंच पा रही है।

बेहोश होकर सड़क पर गिरी युवती।

4 दिन पहले हजारीबाग में छोड़कर भागा था प्रेमी

पीड़िता ने बताया कि उसे चार दिन पहले ही उसके प्रेमी ने हजारीबाग में छोड़कर भाग गया था। प्रेमी के भागने के बाद प्रेमिका ने कई बार कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद वो उसके आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर उसे ढूंढने के लिए उसके गांव पहुंची। जहां उसने स्थानीय थाना से मदद मांगी और आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई।

पीड़िता ने आगे बताया कि वो पिछले 4 दिन गोपी मोड़ में इधर-उधर भटकती रही। पुलिस से जानकारी मिली कि युवक के घर पर ताला लगा हुआ है। वहीं, युवती ने कहा कि लड़के के चाचा ने उसे फोन करके धमकी भी दी है।

हालांकि, पीड़िता बेसुध होने की वजह से ये नहीं बता पाई कि उसका प्रेम प्रसंग कब से चल रहा था, दोनों की मुलाकात कहां और कैसे हुई थी

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़।

पूरी जानकारी मिलने के बाद होगी कार्रवाई

इस मामले में फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया है कि इलाज के बाद युवती को थाना ले आया गया है। अभी वो सुरक्षित है लेकिन पूरी जानकारी देने की हालत में नहीं है। उससे उसके घर का पता और युवक की पूरी जानकारी की पूछताछ की जा रही है। उसके तरफ से दी गई आवेदन के आधार पर छानबीन की जा रही है। फिलहाल पूरी जानकारी के लिए पूछताछ जारी है। पुलिस अपने स्तर से जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News