प्रेमी का हुआ बुरा हाल! आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा घर, रिश्तेदार ने पकड़ा और… | Lover tryst turns sour Caught by relative man in critical condition | News 4 Social

7
प्रेमी का हुआ बुरा हाल! आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा घर, रिश्तेदार ने पकड़ा और… | Lover tryst turns sour Caught by relative man in critical condition | News 4 Social


प्रेमी का हुआ बुरा हाल! आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा घर, रिश्तेदार ने पकड़ा और… | Lover tryst turns sour Caught by relative man in critical condition | News 4 Social

ये है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, झांसी में पढ़ाई करने वाले युवक-युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक तालपुरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है, तो युवती खुशीपुरा में रहती है। आधी रात को युवक प्रेमिका के घर में घुस गया। युवती के एक रिश्तेदार ने उसको जाते देख लिया। इस पर उसने बाहर से कुंडी लगा दी और युवती के परिजनों को सूचना दे दी। परिजनों ने युवक को बंधक बनाया और उसके साथ मारपीट कर दी।

इस घटना की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच पंचायत कराई। पंचायत में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। इसके बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया।

पुलिस का कहना थाना नवाबाद पुलिस का कहना है कि यह मामला परिवार का है। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। पुलिस ने युवक को छोड़ दिया है। युवक का कहना

युवक का कहना है कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। युवती के परिजनों ने उसे बंधक बनाकर पीटा। युवती का कहना युवती का कहना है कि उसे युवक पर शक था। इसलिए उसने अपने परिजनों को बुला लिया।

परिजनों का कहना परिजनों का कहना है कि युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने की कोशिश कर रहा था। इसलिए उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी।