प्रीमैच्‍योर पैदा हुई थी प्रियंका चोपड़ा की बेटी, परिणीति बोलीं- अस्‍पताल में सोल्‍जर की तरह थी दीदी

186
प्रीमैच्‍योर पैदा हुई थी प्रियंका चोपड़ा की बेटी, परिणीति बोलीं- अस्‍पताल में सोल्‍जर की तरह थी दीदी


प्रीमैच्‍योर पैदा हुई थी प्रियंका चोपड़ा की बेटी, परिणीति बोलीं- अस्‍पताल में सोल्‍जर की तरह थी दीदी

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने मदर्स डे के मौके पर फैंस को बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की पहली झलक (Malti Marie Chopra Jonas First Photo) दिखलाई। मां के सीने से चिपकी नन्‍ही बिटिया को देख हर किसी का दिल बाग-बाग हो गया। लेकिन इसी के साथ प्रियंका ने एक ऐसा खुलासा भी किया, जिसने बच्‍ची को लेकर हर किसी को इमोशनल कर दिया। प्रियंका ने बताया कि जन्‍म के बाद से ही मालती अस्‍पताल के NICU में भर्ती थीं और 100 दिन बाद घर लौटी हैं। प्रियंका के इस पोस्‍ट पर बहन परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) से लेकर बॉलिवुड से रणवीर सिंह, सोनम कपूर और प्रीति जिंटा ने जमकर प्‍यार लुटाया है। प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने भी अपनी नातिन का स्‍वागत किया है। इसी के साथ बहन परिणीति ने कॉमेंट सेक्‍शन में लिखा है कि बीते तीन महीने से अध‍िक वक्‍त से प्रियंका किसी सोल्‍जर की तरह अस्‍पताल में प्रीमैच्‍योर पैदा हुई मालती का (Priyanka Chopra daughter premature birth) ध्‍यान रख रही थीं।

परिणीति चोपड़ा ने कॉमेंट में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के लिए लिखा है, ‘पिछले तीन महीने की मुश्‍क‍िलों को पार कर आप दोनों को इस तरह देखना प्रेरणा देता है। मिमी दीदी – मैंने आपको अस्पताल में एक सोल्‍जर की तरह देखा है। नन्ही बिटिया ने हमें पहले ही बहुत कुछ सीखा दिया है और वह तो इस बारे में कुछ जानती भी नहीं है! चलो अब उसे बिगाड़ने का टाइम आ गया है।’


अनुष्‍का शर्मा, प्रीति जिंटा, सोनम कपूर ने भी किया कॉमेंट
प्रियंका ने पोस्‍ट पर कॉमेंट करते हुए अनुष्‍का शर्मा ने लिखा है, ‘ताकतवर मम्‍मी को ढेर सारा प्‍यार और नन्‍ही गुड़‍िया को ढेर सारा दुलार और आशीर्वाद।’ प्रीति जिंटा लिखती हैं, ‘बहुत खुश हूं कि वो आख‍िरकार घर आ गई। पैरेंटहुड के हर लम्‍हे का आनंद लो। ढेर सारा प्‍यार।’ इन दिनों खुद प्रेग्‍नेंसी का आनंद ले रहीं सोनम कपूर ने भी कॉमेंट में लिखा है, ‘तीनों को ढेर सारा प्‍यार।’ काजल अग्रवाल भी हाल ही मां बनीं हैं। वह लिखती हैं, ‘बेबी और मां को ढेर सारा प्‍यार।’

Priyanka Chopra ने दिखाई बेटी की पहली झलक, 100 दिन अस्पताल के NICU में रहकर घर लौटी है नन्ही Malti Marie Chopra Jonas
सानिया मिर्जा, मलाइका अरोड़ा ने भी दिया आशीर्वाद
रणवीर सिंह से ले‍कर दीया मिर्जा और सानिया मिर्जा ने भी कॉमेंट बॉक्‍स में प्‍यार की बारिश की है। मलाइका अरोड़ा ने भी प्‍यार और आशीर्वाद दिया है। जबकि जूलरी डिजाइनर फराह खान अली ने लिखा है, ‘ईश्‍वर तुम्‍हारी रक्षा करे एंजल मालती। तुम हमेशा स्‍वस्‍थ और खुश रहो।’

Priyanka Chopra ने बेटी के लिए रखी अमेरिका वाले घर में पूजा, कुर्ता-पायजामा में नजर आए निक जोनस
जनवरी महीने में सरोगेसी से मां बनीं प्रियंका चोपड़ा
बॉलिवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की थी। राजस्‍थान में पारंपरिक अंदाज में ब्‍याह रचाने के बाद से प्रियंका अब ज्‍यादातर अमेरिका में ही रहती हैं। जनवरी 2022 में प्रियंका ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वह मां बन गई हैं और निक पापा बन गए हैं। प्रियंका ने अपनी इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सरोगेसी के जरिए हमें एक बेबी हुई है। इस खास मौके पर हम अपना पूरा ध्‍यान परिवार पर देना चाहते हैं। इसलिए सभी से हमारी प्राइवेसी का सम्‍मान करने की अपील करते हैं।’

मालती नाम का मतलब
प्रियंका चोपड़ा ने जैसे ही खुलासा किया कि उन्‍होंने बेटी का नाम मालती रखा है, सभी लोग इस नाम का मतलब ढूंढ़ने लगे। मालती का अर्थ सफेद रंग के फूलवाली एक लता से है। यही नहीं, माना जाता है कि इस नाम की लड़कियां अच्छी दोस्त, प्रेमी और जीवन साथी होती हैं। यही नहीं, इस नाम का मतलब ऐसी शख्‍स‍ियत से भी है जो अपनी उपस्‍थ‍िति से एक मीठी महक बिखेरती है।





Source link