प्रीति जिंटा की बेटी को Kiss करके भागी अनजान महिला तो सहमीं एक्ट्रेस, बताई पूरी आपबाती
Preity Zinta ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और वीडियो के साथ दोनों घटनाओं की जानकारी दी है। इन दोनों घटनाओं के बारे में बताते हुए प्रीति ने उन पपाराजी पर भी गुस्सा निकाला है, जो एक्ट्रेस की मदद करने के बजाय वीडियो बना रहे थे।
प्रीति की बेटी को किस करके भागी महिला
प्रीति जिंटा ने लिखा है, ‘इस हफ्ते दो घटनाएं हुईं जिनसे मैं बुरी तरह डर और सहम गई। पहली घटना मेरी बेटी जिया से जुड़ी है। एक अनजान महिला ने उसकी फोटो लेने की कोशिश की। हमने प्यार से उसे ऐसा करने से मना किया तो वह वहां से चली गई। लेकिन फिर अचानक ही वापस आ धमकी और मेरी बेटी को उसने जबरदस्ती अपनी बाहों में लिया और फिर उसके मुंह पर गीला-गीला किस करके भाग गई। वह यह कहकर वहां से भागती बनी कि बहुत क्यूट बेबी है। यह महिला पॉश बिल्डिंग में रहती है और तब उसी गार्डन में थी, जहां मेरे बच्चे खेल रहे थे। अगर मैं सिलेब्रिटी नहीं होती तो शायद बहुत ही बुरी तरह रिएक्ट करती, लेकिन मैं शांत रही क्योंकि मैं कोई सीन क्रिएट नहीं करना चाहती थी।’
पैसों के लिए दिव्यांग ने किया परेशान, बताई आपबीती
प्रीति जिंटा ने दूसरी घटना का वीडियो शेयर किया है और लिखा है, ‘दूसरी घटना आप यहां देख सकते हैं। मुझे फ्लाइट पकड़नी थी और यह दिव्यांग आदमी मुझे रोकने की कोशिश करता रहा। कुछ साल से यह मुझे पैसों के लिए परेशान करता आ रहा है। जब मेरे पास पैसे रहे हैं तो मैंने उसे पैसे दिए भी हैं। लेकिन इस बार जब उसने मांगे तो मैंने कहा कि सॉरी आज मेरे पास कैश नहीं है, सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड है। मेरे साथ वाली महिला ने अपने पर्स से उसे कुछ पैसे दिए। उसने वो पैसे उस महिला पर वापस फेंक दिए क्योंकि वो पर्याप्त नहीं थे। फिर वह गुस्से में आ गया और जैसा कि आप देख सकते हैं कि उस आदमी ने कुछ समय तक हमारा पीछा भी किया। वह और भी ज्यादा आक्रामक हो गया।’
‘फोटोग्राफर्स को यह घटना फनी लगी। हमारी मदद करने के बजाय उन्होंने इसे शूट किया और हंसे। किसी ने भी उससे नहीं कहा कि वह कार का पीछा न करे या हमें परेशान न करे क्योंकि किसी को भी चोट लग सकती थी। कोई हादसा होता तो मुझ पर इल्जाम लगता, मेरे सिलेब्रिटी होने पर सवाल उठता। बॉलीवुड को दोष दिया जाता और बहुत सारी नकारात्मकता फैल जाती।’
प्रीति जिंटा के बच्चे, फोटो: Insta/realpz
‘मेरे बच्चे किसी पैकेज डील का हिस्सा नहीं’
प्रीति जिंटा ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि लोगों को यह अहसास हो कि मैं पहले इंसान हूं, फिर मां हूं और फिर सिलेब्रिटी हूं। मुझे अपनी सफलता के लिए लगातार माफी मांगने और इसके लिए परेशान होने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि मैं जहां हूं वहां पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। मुझे इस देश में बाकी सबकी तरह जीने का समान अधिकार है, जैसा मैं चाहती हूं, इसलिए कृपया आप जज करने से पहले सोचें और कृपया हर चीज के लिए मशहूर हस्तियों को दोष देना बंद करें। एक कहानी के हमेशा 2 पहलू होते हैं।’
‘मेरे बच्चों को न तो छूएं और ना ही फोटो लें’
प्रीति ने फिर लिखा, ‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरे बच्चे किसी पैकेज डील का हिस्सा नहीं हैं और न ही किसी का शिकार बनने के लिए हैं। इसलिए प्लीज मेरे बच्चों को अकेला छोड़ दें और उनके पास तस्वीरें लेने या उन्हें फिर छूने या पकड़ने के लिए न आएं। वो बच्चे हैं, सिलेब्रिटी नहीं और उनके साथ उसी तरह के व्यवहार करने की आवश्यकता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि जो फोटोग्राफर हमसे फोटो, वीडियो और साउंड बाइट मांगते हैं, उनमें इतनी मैच्योरिटी और इंसानियत होगी कि आगे से इस तरह के एक्ट को शूट करने के बजाय मदद करने की कोशिश करें।’
जिम के बाहर स्पॉट हुईं प्रीति जिंटा ( Preity Zinta ), पापाराजी से बोलीं- प्लीज दूर रहो
कामाख्या मंदिर पहुंचीं प्रीति जिंटा
वहीं प्रीति जिंटा हाल ही गुवाहाटी के मशहूर कामाख्या मंदिर पहुंची, जिसका एक वीडियो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में वह सिर पर दुपट्टा ढके और मंदिर में पूजा करती नजर आ रही हैं। प्रीति जिंटा ने 2016 में अमेरिकी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की और 2021 में वो सरोगेसी से एक बेटी और एक बेटे के पैरेंट्स बने थे।