प्रियंका के बाद कटरीना ने भी छोड़ी ‘जी ले जरा’? फरहान की फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा की हुई एंट्री

9
प्रियंका के बाद कटरीना ने भी छोड़ी ‘जी ले जरा’? फरहान की फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा की हुई एंट्री

प्रियंका के बाद कटरीना ने भी छोड़ी ‘जी ले जरा’? फरहान की फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा की हुई एंट्री

फरहान अख्‍तर की फिल्‍म ‘जी ले जरा’ को लेकर लगातार ऐसी खबरें आ रही है, जो फैंस को निराश कर सकती हैं। पहले से ही यह चर्चा जोरों पर है कि प्रियंका चोपड़ा ने फिल्‍म से किनारा कर लिया है, वहीं अब खबर है कि कटरीना कैफ ने भी फिल्‍म छोड़ दी है। ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की तरह ही यह फिल्‍म गर्ल गैंग के रोड ट्र‍िप की कहानी है। फरहान अख्‍तर की इस फिल्‍म में पहले प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट को कास्‍ट किया गया था। लेकिन लगता है कि फरहान को अब कास्‍ट‍िंग की समस्‍याओं से दो चार होना पड़ रहा है। वैसे, अब खबर है कि मेकर्स इस फिल्‍म में प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ की जगह अनुष्‍का शर्मा और कियारा आडवाणी को कास्‍ट करने की योजना बना रहे हैं।

‘फिल्‍मफेयर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Priyanka Chopra के बाद Katrina Kaif ने भी ‘Jee Le Zaraa’ से किनारा कर लिया है। समझा जा रहा है कि दोनों ही एक्‍ट्रेसेस के साथ शूटिंग की डेट्स को लेकर प्रॉब्‍लम हुई है। इस फिल्‍म की शूटिंग अब तक शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन लगातार देरी के कारण एक्‍ट्रेसेस की दूसरे प्रोजेक्‍ट्स के साथ डेट क्‍लैश हो रही है।

‘जी ले जरा’ का अनाउंसमेंट पोस्‍टर

अब 2024 में हो सकती है ‘जी ले जरा’ की शूटिंग

वैसे, चौंकाने वाली बात यह भी है कि ‘जी ले जरा’ बनाने का आइडिया प्रियंका चोपड़ा ने ही फरहान और जोया अख्‍तर को दिया था। अब प्रियंका 2023 में फिल्‍म की शूटिंग के लिए समय नहीं दे पा रही हैं। वह अपने हॉलीवुड प्रोजेक्‍ट्स में अध‍िक व्‍यस्‍त हैं। बहरहाल, चर्चा यह भी है कि फरहान अख्‍तर अब इस फिल्‍म की शूटिंग नई कास्‍ट यानी Anushka Sharma, Kiara Advani और आलिया भट्ट के साथ 2024 में शुरू करेंगे। इससे पहले यह भी खबर आई थी ‘जी ले जरा’ फ‍िल्‍म को फ‍िलहाल बंद कर द‍िया गया है।

ठंडे बस्ते में गई ‘Jee Le Zaraa’? आमिर खान के कारण फरहान अख्तर ने कटरीना-आलिया और प्रियंका की मूवी पर लगाया ताला!

कहीं आलिया भट्ट के साथ भी न हो जाए पंगा

हालांकि, 2024 में फरहान को फिल्‍म की तीसरी कास्‍ट यानी Alia Bhatt के साथ ही ऐसी ही समस्‍या हो सकती है। ऐसा इसलिए कि आलिया पहले से नितेश तिवारी की ‘रामायण’ और ‘बैजू बावरा’ फिल्‍म की शूटिंग के लिए अगले साल डेट्स दे चुकी हैं।

Nora Fathehi को मिली थी बॉलीवुड की दूसरी कटरीना कैफ बनने की नसीहत, किया दिलचस्‍प खुलासा

‘जी ले जरा’ से पहले ‘डॉन 3’ बनाएंगे फरहान अख्‍तर?

एक चर्चा यह भी है कि फरहान अख्‍तर ने ‘जी ले जरा’ की जगह ‘डॉन 3’ पर काम शुरू करने का मन बनाया है। ऐसे में बहुत संभव है कि वह पहले ‘डॉन 3’ पर काम शुरू करें। पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान को रणवीर सिंह ने रिप्‍लेस किया है। हालांकि, इनमें से किसी भी बात को लेकर फरहान अख्‍तर या उनकी प्रोडक्‍शन टीम की ओर से कोई आध‍िकारिक बयान नहीं दिया गया है।