प्रिंसिपल की पिटाई, रसोइया ने लगाया छेड़खानी का आरोप: HM बोले- प्रार्थना से भागने पर छात्र को डांटा, ऑफिस में घुसकर लोगों ने पीटा – Bhojpur News

17
प्रिंसिपल की पिटाई, रसोइया ने लगाया छेड़खानी का आरोप:  HM बोले- प्रार्थना से भागने पर छात्र को डांटा, ऑफिस में घुसकर लोगों ने पीटा – Bhojpur News

प्रिंसिपल की पिटाई, रसोइया ने लगाया छेड़खानी का आरोप: HM बोले- प्रार्थना से भागने पर छात्र को डांटा, ऑफिस में घुसकर लोगों ने पीटा – Bhojpur News

भोजपुर में छात्र की पिटाई के बाद लोगों ने ऑफिस में घुसकर प्रिंसिपल की जमकर पिटाई की। मारपीट के दौरान आक्रोशितों ने ऑफिस का कुर्सी-टेबल और खिड़की का शीशा तोड़ दिया। जिसके बाद प्रिंसिपल ने पहले से रखे ऑफिस में पुलिस के डंडे से महिला की पिटाई कर दी, जिससे

.

पूरा मामला शनिवार के दिन जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जोरावनपुर गांव के जोरावनपुर मध्य विद्यालय का है। जहां छात्र की मां ने प्रिंसिपल पर छेड़खानी का भी आरोप लगाया है। मारपीट के दौरान पुलिस ने बीच बचाव करके मामला को शांत कराया और महिला को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा।

जानकारी के अनुसार, छात्र की मां स्कूल में रसोइया का काम करती है। उसने प्रिंसिपल पर आरोप लगाया है कि जब वो खाना बना रही थी तभी प्रिंसिपल ने उसे दूसरे कमरे में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू किया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे डंडे से पीटा।

प्रिंसिपल नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला निवासी राजेंद्र पाल (59) है, जो पिछले पांच सालों से जोरावनपुर मध्य विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है। जबकि महिला रसोईया जोरावनपुर गांव निवासी चिंटू यादव की पत्नी मीरा देवी (30) है। रसोईया पिछले दस सालों से स्कूल में खाना बनाती है।

ग्रामीणों ने प्रिंसिपल को ऑफिस में घुसकर मारा,कुर्सी–टेबुल तोड़े

रसोईया ने कहा- कमरे में बुलाकर छेड़खानी की

रसोईया ने बताया कि वो किचन में खाना बना रही थी तभी प्रिंसिपल सर मुझे एक क्लास रुम में बुलाए। क्लास रूम में पहले से बैठे दो-तीन छात्रों को बाहर निकालकर दरवाजा बंद कर दिया। दरवाजा बंद करते ही प्रिंसिपल मेरे से छेड़खानी करना शुरू कर दिया।

जब मैं इसका विरोध की तो उन्होंने मुझे डंडे से पीटा और बाद मेरा मुंह दबाने लगे। जिसके बाद मैने हल्ला मचाना शुरू किया तो अन्य लड़कों ने दरवाजा को किसी तरह खुलवाया और बाद मैं क्लास रुम से बाहर आई ।

महिला रसोईया को प्रिंसिपल पर लगाईं छेड़खानी का आरोप।

प्रिंसिपल बोले- प्रार्थना के बाद बच्चे को क्लास भागने के लिए डांटा

प्रिंसिपल ने बताया कि रसोईया का बेटा प्रियांशु स्कूल के छठ्ठी क्लास का छात्र है। शुक्रवार को प्रार्थना के बाद वो स्कूल से भागकर गांव में घूम रहा था। आज जब स्कूल आया तो मैने उससे पूछा कि तुम कल स्कूल से क्यों भागे लेकिन बच्चे ने कोई जवाब नहीं दिया।

जिसके बाद मैंने उसे प्यार से उसके पीठ पर दो थप्पड़ लगाते हुए कहा कि कल से तुम क्लास के मॉनिटर होगे उसके बाद बाद देखता हूं कि स्कूल से कैसे भागते हो। जिसके बाद मैं गांव के ही एक आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के नामांकन के लिए गया था।

जब मैं स्कूल लौटा तो देखा कि आठ-दस के संख्या में लोग ऑफिस के पास खड़े हैं। जैसे ऑफिस में गया तो उनलोगों ने मॉब लिंचिंग के तरह मारने लगे। जिसके बाद ऑफिस के कुर्सी-टेबल, अलमीरा और खिड़की का शीशा तोड़ दिया गया। महिला रसोईया भी मुझे मार रही थी।

वार्ड पार्षद के बहकावे में महिला लगा रही छेड़खानी का आरोप

प्रिंसिपल ने कहा कि हमने अपने आप को बचाने के दौरान पुलिस वाले मेरे ऑफिस में रखा हुआ था, मैं रसोइया को डंडे से मार दिया। बस मेरा यही कसूर है कि मैने डंडा से मारा है। जबकि उनलोगों ने जान मारने की नीयत से मुझे बेहरमी से पीटा। अगर गांव के अन्य लोग वहां नहीं आते तो कुछ भी हो सकता था।

महिला जो आरोप लगा रही है वो गांव के ही एक वार्ड पार्षद के बहकावे में आकर लगा रही है। ऐसा कोई बात नहीं है।

आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आवेदन मिलने पर होगी आगे की कार्रवाई

मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशीष कुमार शाह ने बताया कि प्रार्थना में बच्चे की पीटने के विवाद में ग्रामीणों ने प्रिंसिपल की पिटाई की गई है। वही, प्रिंसिपल ने महिला को डंडे से मारा है। दोनों पक्षों के तरफ से जो आवेदन दिया जाएगा। उसके बाद जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News