प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका का किया विमोचन: सुन्धा माता मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा 5 फरवरी को कलशयात्रा के साथ होगी शुरू – Jalore News

0
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका का किया विमोचन:  सुन्धा माता मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा 5 फरवरी को कलशयात्रा के साथ होगी शुरू – Jalore News

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका का किया विमोचन: सुन्धा माता मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा 5 फरवरी को कलशयात्रा के साथ होगी शुरू – Jalore News

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका का विमोचन किया गया।

माली समाज सुन्देशा गोत्र की कुल देवी सुन्धा माता के नवनिर्मित मंदिर के 3 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 5 फरवरी से होगी। इसको लेकर मंगलवार को सुन्धा माता मंदिर सुन्देशा माली सेवा समिति के द्वारा आमंत्रण पत्रिका क

.

सुन्धा माता मंदिर सुन्देशा माली सेवा समिति के अध्यक्ष हुक्मीचंद सोलंकी ने बताया कि जालोर के भीनमाल रोड पर स्थित आरटीओं ऑफिस के सामने मामा खेजड़ा (टेकरी) की तलहटी पर माली समाज सुन्देशा गौत्र की कुल देवी सुन्धामाता के नव निर्मित मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 5 से 7 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है जिसको लेकर सुन्धा माता मंदिर सुन्देशा माली समिति के कार्यकारिणी ने मंगलवार को आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया।

माली समाज सहित सर्व समाज के लोगों को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने के लिए आंमत्रित किया।

जिसको लेकर मंदिर के समिति के द्वारा मंदिर व तलहटी परिसर में यज्ञ पांडाल सहित अन्य पांडाल बनाने का काम जोरों पर किया जा रहा है। इस दौरान सेवा समिति के अध्यक्ष हुक्मीचंद माली, कोषाध्यक्ष गणपत सुन्देशा, सचिव तेजाराम, सावलाराम, बाबुलाल, जसराज, विनोद, सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

टेकरी पहाड़ी पर सुंधा माता मंदिर का नव निर्मित मंदिर।

तीन दिन तक यह कार्यक्रम होंगे आयोजित

पहले दिन 5 फरवरी को

सुन्धा माता मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पहले दिन 5 फरवरी को सुबह 9 बजे से जलयात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत होगी। जिसके बाद दोपहर 1 बजे तक मंदिर परिसर में जीव मातृका पूजन,वरूण पूजन, नव कलश पूजन,गणपति पूजन,आवाही देवता पूजन, शतचण्डी हवन, योगिनी हवन, तथा दोपहर 3 से 5 बजे तक प्रवचन एवं सत्संग का आयोजन होगा, जिसमें ऋषि ज्ञान आत्मानंद महाराज रानीवाड़ा के द्वारा प्रवचन दिया जायेगा। रात्रि 9 बजे से भजन संख्या का आयोजन होगा, जिसमें अजमेर से पिंकी गहलोत, मुम्बई के गोयली से एडवोकेट प्रकाश माली व हेमलता वैष्णव के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।

सुन्धा माता मंदिर के तलहटी पर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयार होते पांडाल।

दूसरे दिन 6 फरवरी को

सुबह 9 से 1 बजे तक गणपति पूजन, प्राण प्रतिष्ठा देवता हवन, पूजन कार्यक्रम का आयोजन होगा। दोपहर 3 से 5 बजे तक आत्मानंद महाराज के द्वारा प्रवचन व सत्संग का आयोजन होगा। वही रात्री में भजन संध्या का आयोजन जिसमें सुमेरपुर से किशोर पालीवाल एण्ड पार्टी, जोधपुर के शीतल वैष्णव,डीसा के फुलेश देवड़ा के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।

तीसरे व अन्तिम दिन 7 फरवरी को

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव निमिते महाअभिषेक, मोबण स्थापना, तोरण स्थापना, मुख्य शिखर कलश इंडा की स्थापना व पूजा, नव निर्मित मंदिर में पूर्ति स्थापना के साथ पुर्ण आहूतियों के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन होगा।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News