प्रशासन की नाकामियों की वजह से हुई पत्रकार पर फायरिंग, मूकदर्शक बनी सरकार : IFWJ

75
प्रशासन की नाकामियों की वजह से हुई पत्रकार पर फायरिंग, मूकदर्शक बनी सरकार : IFWJ

प्रशासन की नाकामियों की वजह से हुई पत्रकार पर फायरिंग, मूकदर्शक बनी सरकार : IFWJ


पटना: एक समय था जब बिहार के सिवान जिला में शहाबुद्दीन की तूती बोलती थी। उस वक्त बिहार में सरकार का अलग शासन तो सिवान में शहाबुद्दीन का शासन चला करता था। शहाबुद्दीन के आतंक राज में नेताओं के साथ पत्रकारों की भी हत्या की जाती थी। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का कहना है कि आज भी सिवान में पत्रकार के ऊपर फायरिंग बताने के लिए काफी है कि सरकार और पुलिस प्रशासन लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने में फेल है।

IFWJ ने की पत्रकारों के सुरक्षा की मांग

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सिवान समाधान यात्रा से ठीक पहले अपराधियों नर पत्रकार को गोली मारकर सीधे सरकार को चुनौती दी है। IFWJ का कहना है कि सिवान में पत्रकार पर फायरिंग और उसके पहले गया के पत्रकारों पर किए गए जानलेवा हमला सरकार और प्रशासन के लिए एक चुनौती है। इस घटना पर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ( IFWJ) ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसकी घोर निंदा की है। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स बिहार इकाई के अध्यक्ष डॉ ध्रुव कुमार, महासचिव सुधीर मधुकर और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन कुमार ने संयुक्त रूप से पत्र भेज कर पत्रकारों की सुरक्षा की मांग करते हुए दोषियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा दिलाने की मांग की है।

पत्रकारों के धैर्य की परीक्षा न ले सरकार

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की बिहार इकाई के अध्यक्ष ध्रुव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ पत्रकारिता और पत्रकार आज खतरे में है। ध्रुव कुमार ने कहा कि इसे बचाना सबों की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी पत्रकारों, पत्रकार संगठनों और मीडिया हाउस से भी अपील है कि अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आम जनता और लोकतंत्र की सुरक्षा और संरक्षा के लिए मजबूती से एकजुता के साथ काम करें। IFWJ के प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राज्य में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में सरकार विफल रही है।

उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि प्रशासनिक लापरवाही की वजह से सिवान में पत्रकार पर फायरिंग कर दी जाती है लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट की बिहार इकाई ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी को पत्र लिखकर अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग की है। IFWJ का यह भी कहना है कि मूकदर्शक बनी सरकार और प्रशासन की नाकामियों को पर हमें घोर आश्चर्य है। सरकार पत्रकारों के धैर्य की परीक्षा न ले।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News