प्रयागराज की सड़कें, गलियां पूरी तरह से फुल… 5 करोड़ लोग आज आ गए, कल 10 करोड़ पार? – News4Social h3>
Image Source : PTI
महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब
महाकुंभ नगर: मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतो, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान मंगलवार को नए शिखर पर पहुंच गया। मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से एक दिन पूर्व मंगलवार को करीब 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई। यह महाकुम्भ में स्नानार्थियों की एक दिन में सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही, महाकुम्भ में अब तक करीब 20 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है।
पूरे महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु करेंगे स्नान
इससे पहले रविवार और सोमवार को भी 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम में पावन स्नान किया था। योगी सरकार का अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ और पूरे महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान करेंगे। मंगलवार को रात 8 बजे तक 4.83 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया। यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इससे पूर्व मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़, पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़, इसी रविवार को 1.74 करोड़ तो सोमवार को 1.55 करोड़ लोगों ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इसमें 10 लाख कल्पवासियों के साथ-साथ देश विदेश से आए श्रद्धालु एवं साधु-संत शामिल रहे।
Image Source : PTI
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़।
रात होते-होते तेजी से बढ़ती जा रही भीड़
आपको शायद पता नहीं होगा कि दुनिया में 10 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या वाले सिर्फ 12 देश हैं यानी अगर महाकुंभ कोई देश हो जाए तो कल वो दुनिया का 13वां सबसे बड़ी आबादी वाला मुल्क बन जाएगा। कल के स्नान के लिए श्रद्धालु आज ही प्रयागराज पहुंच गए हैं। आज ही प्रयागराज में इतनी भीड़ है कि कहीं कोई जगह खाली दिखती ही नहीं।
महाकुंभ का सबसे बड़ा अमृत स्नान
कल मौनी अमावस्या पर दुनिया के 72 देशों की कुल आबादी के बराबर लोगों के जुटने का अनुमान है
इतनी बड़ी भीड़ इससे पहले किसी कुम्भ, महाकुम्भ या दुनिया के किसी आयोजन में कभी नहीं जुटी
2011 में यूपी की कुल आबादी लगभग 20 करोड़ थी।
यूपी की कुल आबादी की आधी आबादी सिर्फ एक दिन में प्रयागराज में जुटेगी।
दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ वोटर हैं, इससे 6 गुना ज़्यादा श्रद्धालु प्रयागराज में स्नान करेंगे।
पूर्वोत्तर के 7 राज्यों की कुल आबादी मिलकर लगभग 2 करोड़ है।
महाकुम्भ में कल मौनी अमावस्या के दिन पूर्वोत्तर के 7 राज्यों की कुल आबादी से 5 गुना ज़्यादा भीड़ संगम में डुबकी लगाएगी।
2011 की जनगणना के मुताबिक़ बिहार की कुल आबादी 10.40 करोड़ थी।
महाकुम्भ में मौनी अमवस्या के दिन पूरे बिहार की आबादी के बराबर श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है।
श्रद्धालु ज्यादा देर तक घाटों पर ना रुकें
29 जनवरी को मौनी अमावस्या का मुख्य महापर्व है। अमावस्या आज देर शाम से ही लग रही है पर उदया तिथि में ये स्नान 29 को भोर से पूरे दिन चलेगा इसके लिए भक्तों का रेला है। श्रद्धालुओं को संभालना महाकुंभ प्रशासन के लिए मुश्किल हो रहा है इसीलिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं से कहा है कि संगम के सभी घाट समान रूप से पवित्र हैं इसलिए भीड़भाड़ से बचने के लिए वो जिस घाट पर पहले पहुंचें, वहीं स्नान कर लें। ये भी कहा गया है कि बेवजह श्रद्धालु ज्यादा देर तक संगम क्षेत्र और घाटों पर ना रुकें। स्नान करें और अपने गंतव्य की ओर बढ़ते चलें।
Image Source : PTI
महाकुंभ में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
CM योगी ने दी मौनी अमावस्या की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर देश भर के श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है, ”सनातन आस्था के महापर्व महाकुम्भ-2025 में मौनी अमावस्या के महाव्रत में शामिल होने वाले सभी पूज्य संतों, साधकों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन एवं प्रदेश वासियों को मौनी अमावस्या की शुभकामनाएं। दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ 2025 प्रयागराज में ‘अमृत स्नान’ के महापुण्य को प्राप्त करने के लिए पधारे सभी साधु-संत गण, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हृदय से अभिनंदन। मां गंगा, भगवान NEWS4SOCIALकी कृपा आप सभी पर बनी रहे, सारे देशवासी एकजुट रहें, यही प्रार्थना है।”