प्रभास की ‘आदिपुरुष’ ने रविवार को दिखाया चमत्कार, 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर खूब हुई नोटों की बारिश h3>
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं। 16 जून को दुनिया भर में रिलीज हुई इस फिल्म को करने से पहले मेकर्स ने शायद सपने में भी न सोचा हो कि दर्शकों से उन्हें ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा। फिल्म को ज्यादातर दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। आलम ये हुआ कि एडवांस बुकिंग की बदौलत पहले तीन दिनों में छप्पर फाड़कर कमाई कर चुकी इस फिल्म का सामना जब रिएलिटी से हुआ तो हाल कुछ और था। फिल्म अपने पहले ही सोमवार से बॉक्स ऑफिस पर तेजी से गिरनी शुरू हुई। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का डायलॉग्स तो बदले ही थे, इसके टिकट के दाम भी घटाए। हालांकि, शनिवार तक इस फिल्म को कोई बहुत अधिक फायदा मिलता नजर नहीं आया, लेकिन रविवार को बॉक्स ऑफिस पर कमाल हो गया है। दरअसल ओपनिंग वीकेंड के बाद ये रविवार पहला दिन था जब फिल्म की कमाई में गिरावट नहीं दिखी।
फिल्म की कमाई के आंकड़ों पर डेटा सर्व करने वाली वेबसाइट Sacnilk ने Adipurush Box Office का 20वें दिन का हाल बताया है। ये कलेक्शन यकीनन हैरान करने वाला है। फिल्म की कमाई में 10वें दिन अचानक तेजी दिखी है। ऐसा लग रहा है कि फिल्म के टिकट के दाम कम करने का मेकर्स का फंडा काम कर गया है। शनिवार तक इंडिया में 268.55 नेट कमाई कर चुकी इस फिल्म ने 10वें दिन 6 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
रविवार को ‘आदिपुरुष’ को हॉलिडे का भी भरपूर फायदा मिला
हालांकि, फिल्म को रविवार को हॉलिडे का भी भरपूर फायदा मिला। ऐसा लग रहा है कि फिल्म के बदले डायलॉग्स और टिकट की कम कीमत दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही है। पूरे 10 दिनों में फिल्म ने 274.55 करोड़ रुपये की कमाई की है।
25 जून को हिन्दी से लेकर तेलुगू में भी खूब बढ़ी ऑक्यूपेंसी
‘आदिपुरुष’ की कुल मिलाकर 25 जून को हिन्दी ऑक्यूपेंसी 16.34% रही है, जो इससे पहले यानी शनिवार को 11.14% थी। सबसे अधिक ईवनिंग शोज में दर्शकों की ऑक्यूपेंसी नजर आई जो 23.68% थी। जबकि सुबह की शुरुआत 10.53% और दोपहर को ये बढ़कर 19.07% रहा। नाइट शोज़ में 12.09% ऑक्यूपेंसी सिनेमाघरों में दिखी। वहीं तेलुगू भाषा में भी रविवार को ऑकेयूपेंसी बढ़ी दिखी, जो 31.54% रहा जो 24 जून को 14.64% थी।
दुनिया भर में फिल्म की कमाई का ऐसा रहा है हाल
Adipurush 9 Days Worldwide Collection: वहीं Sacnilk के मुताबिक, 9वें दिन फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 316.55 करोड़ रुपये रहा है, जबकि फिल्म प्रड्यूस करने वाली कंपनी सोशल मीडिया पर अब तक 400 करोड़ से अधिक कमाई का दावा कई दिन पहले से कर रही है।
टीजर रिलीज पर ही लोगों ने दे दी थी फिल्म को नसीहत
बताते चलें कि इस फिल्म की रिलीज के साथ ही बवाल शुरू होने लगा। काफी बड़ी संख्या में लोगों नें ‘रामायण’ की कहानी सुनाने वाली इस फिल्म के विजुअल्स और डायलॉग्स पर आपत्ति जताई थी। मेकर्स ने इस फिल्म के विजुअल्स और डायलॉग्स को मॉर्डन तरीके से पेश करने की कोशिश की ताकि वो उन्हें आज के जेनरेशन से जोड़ सके, लेकिन ये तरीका उन्हें भारी पड़ गया। इससे पहले फिल्म की टीजर पर ही लोगों ने आपत्ति जताई थी और मेकर्स को फिल्म में भारी बदलाव की सलाह दी थी। हालांकि इसके बाद मेकर्स ने लंबा गैप भी लिया और कहा गया था कि विजुअल्स बदले जा रहे हैं। लेकिन फिल्म रिलीज के साथ ही लोगों का गुस्सा इसपर बरस पड़ा, जिसमें फिल्म के किरदार टपोरी डायलॉग्स बोलते नजर आए थे। भयंकर विवादों के बाद इस फिल्म का डायलॉग बदला गया।
फिल्म की कमाई के आंकड़ों पर डेटा सर्व करने वाली वेबसाइट Sacnilk ने Adipurush Box Office का 20वें दिन का हाल बताया है। ये कलेक्शन यकीनन हैरान करने वाला है। फिल्म की कमाई में 10वें दिन अचानक तेजी दिखी है। ऐसा लग रहा है कि फिल्म के टिकट के दाम कम करने का मेकर्स का फंडा काम कर गया है। शनिवार तक इंडिया में 268.55 नेट कमाई कर चुकी इस फिल्म ने 10वें दिन 6 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
रविवार को ‘आदिपुरुष’ को हॉलिडे का भी भरपूर फायदा मिला
हालांकि, फिल्म को रविवार को हॉलिडे का भी भरपूर फायदा मिला। ऐसा लग रहा है कि फिल्म के बदले डायलॉग्स और टिकट की कम कीमत दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही है। पूरे 10 दिनों में फिल्म ने 274.55 करोड़ रुपये की कमाई की है।
25 जून को हिन्दी से लेकर तेलुगू में भी खूब बढ़ी ऑक्यूपेंसी
‘आदिपुरुष’ की कुल मिलाकर 25 जून को हिन्दी ऑक्यूपेंसी 16.34% रही है, जो इससे पहले यानी शनिवार को 11.14% थी। सबसे अधिक ईवनिंग शोज में दर्शकों की ऑक्यूपेंसी नजर आई जो 23.68% थी। जबकि सुबह की शुरुआत 10.53% और दोपहर को ये बढ़कर 19.07% रहा। नाइट शोज़ में 12.09% ऑक्यूपेंसी सिनेमाघरों में दिखी। वहीं तेलुगू भाषा में भी रविवार को ऑकेयूपेंसी बढ़ी दिखी, जो 31.54% रहा जो 24 जून को 14.64% थी।
दुनिया भर में फिल्म की कमाई का ऐसा रहा है हाल
Adipurush 9 Days Worldwide Collection: वहीं Sacnilk के मुताबिक, 9वें दिन फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 316.55 करोड़ रुपये रहा है, जबकि फिल्म प्रड्यूस करने वाली कंपनी सोशल मीडिया पर अब तक 400 करोड़ से अधिक कमाई का दावा कई दिन पहले से कर रही है।
टीजर रिलीज पर ही लोगों ने दे दी थी फिल्म को नसीहत
बताते चलें कि इस फिल्म की रिलीज के साथ ही बवाल शुरू होने लगा। काफी बड़ी संख्या में लोगों नें ‘रामायण’ की कहानी सुनाने वाली इस फिल्म के विजुअल्स और डायलॉग्स पर आपत्ति जताई थी। मेकर्स ने इस फिल्म के विजुअल्स और डायलॉग्स को मॉर्डन तरीके से पेश करने की कोशिश की ताकि वो उन्हें आज के जेनरेशन से जोड़ सके, लेकिन ये तरीका उन्हें भारी पड़ गया। इससे पहले फिल्म की टीजर पर ही लोगों ने आपत्ति जताई थी और मेकर्स को फिल्म में भारी बदलाव की सलाह दी थी। हालांकि इसके बाद मेकर्स ने लंबा गैप भी लिया और कहा गया था कि विजुअल्स बदले जा रहे हैं। लेकिन फिल्म रिलीज के साथ ही लोगों का गुस्सा इसपर बरस पड़ा, जिसमें फिल्म के किरदार टपोरी डायलॉग्स बोलते नजर आए थे। भयंकर विवादों के बाद इस फिल्म का डायलॉग बदला गया।