प्रदेश में कोरोना के चौथी लहर की आहट | The sound of the fourth wave of Corona in the state | Patrika News h3>
– पिछले एक हफ्ते से धीरे-धीरे बढऩे लगे एक्टिव केस
– इसका प्रभाव वैज्ञानिकों की भविष्य वाणी के अनुसार जून से दिखना शुरू हो जाएगा
भोपाल
Published: April 23, 2022 09:20:03 pm
भोपाल। दिल्ली, मुम्बई जैसे अन्य बड़े शहरों की तर्ज पर प्रदेश में भी fourth wave of corona infection आने की आहट शुरू हो गई है। पिछले हफ्ते से कोरोना infection के नए केस भी बढऩे शुरू हो गए हैं और एक्टिव केसों की संख्या भी बढऩे लगी है। हालांकि नए केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी अब धीरे धीरे दिखने लगी है। इसका प्रभाव वैज्ञानिकों की भविष्य वाणी के अनुसार जून से दिखना शुरू हो जाएगा।
fake doctor inside the govt. hospital
प्रदेश में corona infection का प्रभाव फरवरी से धीरे-धीरे कम हुआ था। एक्सिव केसों की संख्या 60 हजार से घटकर इस माह के मध्य तक 41-42 पर आ गई थी, लेकिन 17 अप्रैल के बाद से फिर से बढऩा शुरू हो गई है। हालांकि केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी कोई बहुत ज्यादा नहीं हुई है, लेकिन प्रति दिन पांच से सात केस रोज बढ़ रहे हैं। कुछ इसी तरह की स्थितियां कोरोना के दूसरी और तीसरी लहर के दौरान भी बनी थीं। संक्रमित बढऩे का प्रभाव मुम्बई, दिल्ली, गुजरात से सटे हुए जिलों से शुरू हुआ था, लेकिन सरकार ने तमाम restrictions लगाकर संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पा लिया था, लेकिन अब फिर से इसकी बढऩे की शुरूआत हो रही है।
इंदौर में आज भी सबसे ज्यादा एक्टिव केस इंदौर में आज भी सबसे ज्यादा एक्टिस केस हैं। वर्तमान में यहां 24 से अधिक एक्टिव केस हैं, जबकि शिवपुरी में 7 और भोपाल में इनकी संख्या 9 तथा जबलपुर में 6 हैं। आज की तरीख में सभी जिलों में 70 एक्टिस केस हैं। ज्यादातर संक्रमितों का इलाज उनके घरों में चल रहा है। सिर्फ पांच फीसदी संक्रमित ही अस्पतालों में भर्ती हैं। दस फीसदी ही संक्रमित आईसीयू और ऑक्सीजन सपोर्ट में हैं। डाक्टरों के अनुसार संक्रमितों के स्वस्थ्य होने का ड्यूरेशन भी पांच से सात दिन हो गया है, यानी कि वे पहले की तुलना में जल्दी ठीक हो रहे हैं।
तारीख ———-नए केस —–एक्टिव केस 17 अप्रैल ——2————–41 18———-5 —————44 19———-10—————49 20———–6 —————45 21———–15————–58 22———–11————–62 23——— 21 ————–70
अगली खबर

– पिछले एक हफ्ते से धीरे-धीरे बढऩे लगे एक्टिव केस
– इसका प्रभाव वैज्ञानिकों की भविष्य वाणी के अनुसार जून से दिखना शुरू हो जाएगा
भोपाल
Published: April 23, 2022 09:20:03 pm
भोपाल। दिल्ली, मुम्बई जैसे अन्य बड़े शहरों की तर्ज पर प्रदेश में भी fourth wave of corona infection आने की आहट शुरू हो गई है। पिछले हफ्ते से कोरोना infection के नए केस भी बढऩे शुरू हो गए हैं और एक्टिव केसों की संख्या भी बढऩे लगी है। हालांकि नए केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी अब धीरे धीरे दिखने लगी है। इसका प्रभाव वैज्ञानिकों की भविष्य वाणी के अनुसार जून से दिखना शुरू हो जाएगा।
fake doctor inside the govt. hospital
प्रदेश में corona infection का प्रभाव फरवरी से धीरे-धीरे कम हुआ था। एक्सिव केसों की संख्या 60 हजार से घटकर इस माह के मध्य तक 41-42 पर आ गई थी, लेकिन 17 अप्रैल के बाद से फिर से बढऩा शुरू हो गई है। हालांकि केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी कोई बहुत ज्यादा नहीं हुई है, लेकिन प्रति दिन पांच से सात केस रोज बढ़ रहे हैं। कुछ इसी तरह की स्थितियां कोरोना के दूसरी और तीसरी लहर के दौरान भी बनी थीं। संक्रमित बढऩे का प्रभाव मुम्बई, दिल्ली, गुजरात से सटे हुए जिलों से शुरू हुआ था, लेकिन सरकार ने तमाम restrictions लगाकर संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पा लिया था, लेकिन अब फिर से इसकी बढऩे की शुरूआत हो रही है।
इंदौर में आज भी सबसे ज्यादा एक्टिव केस इंदौर में आज भी सबसे ज्यादा एक्टिस केस हैं। वर्तमान में यहां 24 से अधिक एक्टिव केस हैं, जबकि शिवपुरी में 7 और भोपाल में इनकी संख्या 9 तथा जबलपुर में 6 हैं। आज की तरीख में सभी जिलों में 70 एक्टिस केस हैं। ज्यादातर संक्रमितों का इलाज उनके घरों में चल रहा है। सिर्फ पांच फीसदी संक्रमित ही अस्पतालों में भर्ती हैं। दस फीसदी ही संक्रमित आईसीयू और ऑक्सीजन सपोर्ट में हैं। डाक्टरों के अनुसार संक्रमितों के स्वस्थ्य होने का ड्यूरेशन भी पांच से सात दिन हो गया है, यानी कि वे पहले की तुलना में जल्दी ठीक हो रहे हैं।
तारीख ———-नए केस —–एक्टिव केस 17 अप्रैल ——2————–41 18———-5 —————44 19———-10—————49 20———–6 —————45 21———–15————–58 22———–11————–62 23——— 21 ————–70
अगली खबर