प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में जैसलमेर दूसरे नंबर पर: ​​​​​​हीटवेव से तापमान 45 डिग्री पार, रात का पारा 27 डिग्री पहुंचा, आज भी चलेगी गर्म हवाएं – Jaisalmer News

37
प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में जैसलमेर दूसरे नंबर पर:  ​​​​​​हीटवेव से तापमान 45 डिग्री पार, रात का पारा 27 डिग्री पहुंचा, आज भी चलेगी गर्म हवाएं – Jaisalmer News

प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में जैसलमेर दूसरे नंबर पर: ​​​​​​हीटवेव से तापमान 45 डिग्री पार, रात का पारा 27 डिग्री पहुंचा, आज भी चलेगी गर्म हवाएं – Jaisalmer News

जैसलमेर। भीषण गर्मी में चेहरा ढककर निकलते लोग।

पिछले तीन दिनों से जैसलमेर में आसमान से आग बरस रही है। पहली बार अप्रैल के पहले सप्ताह में ही पारा 45 डिग्री पर दर्ज हुआ है। तपती दोपहर व गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया है। जैसलमेर प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शह

.

मौसम विभाग की माने तो मौसम विभाग ने जैसलमेर जिले में आगामी चार दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि 10-11 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के पश्चिमी व उतरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।

गन्ने का जूस पीकर गर्मी से बचने का प्रयास करते लोग।

प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर

जैसलमेर जिले में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन पारा 45 डिग्री पर रहा। जैसलमेर प्रदेश में बाड़मेर के बाद दूसरा सबसे गर्म शहर है। मंगलवार को भीषण गर्मी व गर्म हवा के थपेड़ों के कारण आमजन का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। इससे मुख्य मार्गों पर चहल पहल कम नजर आई। देर शाम तक भी तेज गर्मी का दौर लगातार जारी रहा। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ। कई सड़कें व बाजार तो पूरी तरह से सूने दिखाई दिए।

रात का पारा भी 3 डिग्री बढ़ा

अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही लगातार तापमान में इजाफा हो रहा है। पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान 45 डिग्री पर चल रहा है। वहीं मंगलवार को न्यूनतम तापमान में एकाएक 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया। दिन व रात के पारे में 18 डिग्री का अंतर रहा। इस सीजन में पहली बार रात का पारा 27 डिग्री पर पहुंचा है। दिन व रात में गर्मी का असर तेज है। गर्म हवाओं ने बेहाल कर दिया है। इस वजह से कूलर फेल हो चुके है।

10 अप्रैल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस होगा एक्टिव

आगामी दिनों में गर्मी का असर कम होने लगेगा। मौसम विभाग ने जैसलमेर जिले में आगामी चार दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। साथ ही हीटवेव को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि 10-11 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के पश्चिमी व उतरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News