प्रज्ञा जायसवाल Exclusive: सलमान पर बचपन से है क्रश, Main Chala में Kiss करते हुए हो गई थी हवा टाइट

119
प्रज्ञा जायसवाल Exclusive: सलमान पर बचपन से है क्रश, Main Chala में Kiss करते हुए हो गई थी हवा टाइट


प्रज्ञा जायसवाल Exclusive: सलमान पर बचपन से है क्रश, Main Chala में Kiss करते हुए हो गई थी हवा टाइट

ऐक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal) इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) संग रिलीज़ अपने नए सॉन्ग ‘मैं चला’ (Main Chala song) को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इस गाने को सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने गाया है। गाने में प्रज्ञा जायसवाल और सलमान की केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है। हाल ही वभारत टाइम्स के रिपोर्टर संजय मिश्रा से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रज्ञा ने इस गाने को शूट करने और सलमान खान के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया।

प्रज्ञा ने बताया कि जब पहले दिन सेट पर सलमान से मिली थीं तो सलमान के सामने वह कितनी नर्वस थीं। प्रज्ञा ने सलमान खान के साथ एक किसिंग सीन का अनुभव शेयर किया और बताया कि जब उन्हें सलमान के माथे पर किस करना था, तब उनकी हालत खराब हो गई थी। यह पहला मौका था जब वह सलमान के इतने ज्यादा करीब आई थीं। माथे पर किस करने से पहले नर्वस थीं और फ्रीज हो गई थीं।

प्रज्ञा ने बताया, ‘ऐक्ट्रेस का सलमान खान के साथ काम करने का सपना होता है, मेरा भी था। मैं अपने आपको बहुत लकी मानती हूं कि मुझे पहले ही हिन्दी प्रॉजेक्ट में सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला। मैंने जब अपना ऑडिशन दिया था तब मुझे कोई आइडिया नहीं था कि मेरा ऑडिशन किसके लिए है। उस टाइम मूवी की भी कास्टिंग चल रही थी, सॉन्ग की भी बात चल रही थी। जब मुझे कुछ दो महीने बाद फिर कॉल आया फाइनल लुक टेस्ट के लिए तो लगा पता नहीं क्या करना है, तब मैं साउथ की फिल्म में बिज़ी हो गई थी। उस दौरान मुझे कॉल आया कि प्रज्ञा तुम्हें वापस आना है बहुत जरूरी काम है और तब मुझे बताया गया कि ये सॉन्ग सलमान सर के साथ है। इसके बाद लगा अब तो आना पड़ेगा सबकुछ छोड़कर।’

प्रज्ञा जायसवाल Exclusive: ‘मैं चला’ में शैम्पू सीन सलमान का आइडिया था

उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था फर्स्ट डे जब शूट करने हम गए कि सलमान सर मेरे सामने खड़े हैं। मैंने खुद को पिंच किया कि क्या ये सच है। सर बहुत स्वीट हैं और थैंकफुली मैं इतनी कन्फर्टेबल हो गई कि मुझे लग ही नहीं रहा था कि मैं इंडिया के इतने बड़े सुपरस्टार के साथ काम कर रही हूं।’ उन्होंने यह भी बताया कि सलमान खान के बालों में शैम्पू करने वाले सीन का आइडिया भी सर का ही था।

प्रज्ञा जैसवाल Exclusive: क्या सलमान संग ‘दबंग 4’ में नजर आएंगी???

उन्होंने किसिंग वाले सीन पर बात करते हुए कहा, ‘सलमान सर आखिरी शॉट में काफी करीब खड़े थे और मैं उन्हें देखकर डर गई थी। हम सलमान सर को बचपन से देखते आए हैं और वह हर किसी के बचपन के क्रश हैं। वो जब सामने थे तो मन में यही लग रहा था ओ माय गॉड- मेरा सपना सच हो रहा है। हालांकि, मैंने अपना बेस्ट दिया, लेकिन थोड़ा मुश्किल था और उस मोमेंट में मैं थोड़ा फ्रीज़ हो गई थी।’

इस खास बातचीत में प्रज्ञा ने अपनी आगे की योजनाओं पर बात की। प्रज्ञा ने इस बातचीत में यह भी इशारा दिया कि वह जल्द ही बॉलिवुड की बड़ी फिल्म में नजर आने की तैयारी में हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रज्ञा जैसवाल, सलमान की ‘दबंग 4’ में नजर आएंगी? इस सवाल पर प्रज्ञा ने कहा- अभी तक इस गाने का किसी चीज से कोई कनेक्शन नहीं है और अभी ये बस गाना है। आगे जो होना होगा वो हो जाएगा।

बता दें, साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘कंचे’ से रातों रात स्टार बनीं ऐक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल जबलपुर की रहने वाली हैं। पुणे से लॉ की पढ़ाई करने के बाद, जॉब के इरादे से मुंबई पहुंची प्रज्ञा ने साइड बाई साइड मॉडलिंग भी करने लगीं। फिल्मों के लिए ऑडिशन देती रहीं। साउथ की एक फिल्म को हिंदी में बनाया जाना था, जिसके रीमेक के लिए प्रज्ञा का सिलेक्शन हुआ। उस फिल्म के डायरेक्टर साउथ से थे। हालांकि, उस फिल्‍म में प्रज्ञा की बात नहीं बनीं, लेकिन साउथ के डायरेक्टर ने जब प्रज्ञा का ऑडिशन देखा तो उन्हें अपनी साउथ की फिल्म ‘कंचे’ में लीड रोल दे दिया। फिल्‍म ‘कंचे’ को नैशनल अवॉर्ड मिला और प्रज्ञा सैकड़ों अवॉर्ड्स मिले। तब से लेकर अब तक प्रज्ञा ने 10 साउथ की फिल्‍में पूरी कर ली हैं।



Source link