पोहा कारोबारी से लूट के 3 अन्य आरोपी गिरफ्तार: 1.65 लाख और एक्टिवा लूटकर हुए थे फरार; 2 बदमाशों को पहले पकड़ चुकी पुलिस – Gwalior News

5
पोहा कारोबारी से लूट के 3 अन्य आरोपी गिरफ्तार:  1.65 लाख और एक्टिवा लूटकर हुए थे फरार; 2 बदमाशों को पहले पकड़ चुकी पुलिस – Gwalior News

पोहा कारोबारी से लूट के 3 अन्य आरोपी गिरफ्तार: 1.65 लाख और एक्टिवा लूटकर हुए थे फरार; 2 बदमाशों को पहले पकड़ चुकी पुलिस – Gwalior News

ग्वालियर में एक हफ्ते पहले दाल बाजार के पोहा कारोबारी से 1 लाख 65 हजार रुपए और एक्टिवा लूट को अंजाम देने वाले बाकी बचे तीन बदमाशों को भी बहोड़ापुर थाना पुलिस ने गुढ़ी-गुढ़ा के नाका से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले में दो बदमाशों को पुलिस ने पूर्

.

पुलिस अब पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर उनके द्वारा शहर में की गई अन्य घटनाओं की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पूछताछ करने पर पकड़े गए बदमाशों से और भी कई घटनाओं के खुलासे हो सकते है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के बहोड़ापुर स्थित कोटेश्वर मंदिर के पास रहने वाले 57 वर्षीय राम किशन गुप्ता पोहा कारोबारी हैं। उनकी दाल बाजार में उमा ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। करीब एक हफ्ते पहले शुक्रवार रात 9 बजे उन्होंने अपनी फर्म पर ताला डाला और शाम को भुगतान का आया कैश लगभग 1 लाख 65 हजार रुपए एक्टिवा की डिग्गी में डालकर घर के लिए निकले थे।

अभी वह शिंदे की छावनी क्रॉस करके लक्ष्मण तलैया की तरफ पहुंचे ही थे कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनको ओवरटेक कर रोका और गाली-गलौज करने लगे। बाइक सवारों ने कारोबारी पर आरोप लगाया था कि वह अभी पीछे उनके साथी का एक्सीडेंट करके आया है।

इसके बाद एक बाइक सवार उतरा और एक्टिवा स्टार्ट कर भाग गया था, इसके बाद बाइक सवार दो बदमाश भी वहा से भाग गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने तत्काल शहर में नाकाबंदी कर बाइक सवार बदमाशों और कारोबारी से लूटी गई एक्टिवा (MP07 HC 9594) की तलाश शुरू कर दी थी।

पांच बदमाश थे वारदात में शामिल

पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास लगे CCTV खंगाले थे तो वारदात को अंजाम देने वाले तीन की जगह पांच बदमाश उसमें नजर आए और पुलिस ने जब इनका रूट तैयार किया तो पुलिस दाल बाजार जा पहुंची थी। वही पुलिस ने बीते कुछ दिनों के फुटेज चेक किए तो पता चला कि पास ही दुकान पर काम करने वाला एक युवक लगातार कारोबारी की रेकी कर रहा था।

इसका पता चलते ही उससे मिलने जुलने वालों की जानकारी निकाली तो पता चला कि विजय, शिवम, संतोष, दीपू तथा राजा निवासी गुढ़ा-गुढ़ी के नाका ने अंजाम दिया है। इसका पता चलते ही पुलिस ने दो बदमाशों विजय और संतोष को पूर्व में पकड़ लिया था, लेकिन राजा, संतोष और दीपू फरार हो गए थे।

पुलिस ने लगातार दी दबिश तब लगे बदमाश हाथ

फरार हुए तीनों बदमाशों की तलाश में पुलिस ने उनके छिपने के ठिकानों को शॉर्ट लिस्ट किया और उनके संभावित स्थानों पर दबिश दी, तब आरोपी हाथ आए हैं। पुलिस अफसरों की मानें तो पकड़े गए आरोपी काफी शातिर हैं और उनसे पूछताछ के बाद कुछ अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है।

हो सकता है अन्य घटनाओं का खुलासा

मामले की जानकारी देते हुए बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि पोहा कारोबारी से हुई लूट में शामिल सभी बदमाश पकड़ लिए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News