पोस्ट बीएससी-एमएससी नर्सिंग नियमों में बदलाव: पीबीबीएससी के लिए अब GNM और नर्सिंग रजिस्ट्रेशन अनिवार्य – Bhopal News

0
पोस्ट बीएससी-एमएससी नर्सिंग नियमों में बदलाव:  पीबीबीएससी के लिए अब GNM और नर्सिंग रजिस्ट्रेशन अनिवार्य – Bhopal News

पोस्ट बीएससी-एमएससी नर्सिंग नियमों में बदलाव: पीबीबीएससी के लिए अब GNM और नर्सिंग रजिस्ट्रेशन अनिवार्य – Bhopal News

पोस्ट बीएससी और एमएससी नर्सिंग के नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियमों में पीबी-बीएससी (पोस्ट बेसिक बैचलर ऑफ साइंस) के लिए 12वीं में बायलॉजी, फिजिक्स और केमेस्ट्री की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। इसके लिए सिर्फ GNM और नर्सिंग रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

.

NSUI का आरोप-अधिकारियों ने बिना अनुभव और सुझावों के नियम बनाए

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा कि “नर्सिंग काउंसिल ने बिना पर्याप्त जानकारी और पारदर्शिता के पोस्ट बीएससी और एमएससी नर्सिंग के प्रवेश नियमों में बदलाव किया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पहले ही नियमों में गलती की थी। इसलिए एक महीने में दोबारा नियम बदलने पड़े। वहीं जीएनएम कोर्स के लिए नियमों में अभी तक बदलाव नहीं किया गया। पहले नियमों में 12वीं में बायलॉजी अनिवार्य नहीं था। लेकिन नए नियम में इसे कम्पल्सरी कर दिया।

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने नर्सिंग काउंसिल की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा, मप्र नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने एएनएम कोर्स की मान्यता के लिए शनिवार को सिर्फ एक दिन के लिए पोर्टल खोलकर आवेदन मांगे। लेकिन प्रवेश की काउंसलिंग पहले ही शुरू कर दी गई। यह प्रक्रिया छात्रों के हितों और भविष्य से खिलवाड़ है। मप्र नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने पहले 24 दिसंबर 2024 को नियमों में बदलाव किया था। एक महीने के अंदर 23 जनवरी 2025 को बदलाव किए गए। इससे स्पष्ट है कि 24 दिसंबर 2024 को नर्सिंग काउंसिल के अधिकारियों ने बिना अनुभव और सुझावों के नियम बनाए थे।‌

NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष परमार ने पहले गलत नियम बनाने का आरोप लगाया।

यह भी आरोप परमार ने कहा कि “नर्सिंग काउंसिल ने बिना पर्याप्त जानकारी और पारदर्शिता के पोस्ट बीएससी और एमएससी नर्सिंग के प्रवेश नियमों में बदलाव किया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही नियमों में त्रुटि की गई थी। इसलिए एक महीने में दोबारा नियम बदलने पड़े। वही जीएनएम कोर्स के लिए नियमों में अभी तक बदलाव नहीं किया गया। पहले नियमों में 12वीं में जीवविज्ञान अनिवार्य नहीं था लेकिन जीएनएम के लिए जो नए नियम बनाए उसमें बायलॉजी अनिवार्य कर दिया, जो छात्र छात्राओं को नर्सिंग में प्रवेश के बाधित कर रहा हैं। इसे अब फिर से बदला गया है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News