पोस्ट ऑफिस की किस स्कीम में निवेश पर रहता है टैक्स बेनिफिट, किस पर नहीं; चार्ट से समझें

161
पोस्ट ऑफिस की किस स्कीम में निवेश पर रहता है टैक्स बेनिफिट, किस पर नहीं; चार्ट से समझें


पोस्ट ऑफिस की किस स्कीम में निवेश पर रहता है टैक्स बेनिफिट, किस पर नहीं; चार्ट से समझें

हाइलाइट्स:

  • पोस्ट ऑफिस में आपकी पूरी जमा सुरक्षित रहती है।
  • डाकघर की बचत योजनाओं में से कुछ पर टैक्स बेनिफिट भी रहता है।
  • ऐसी स्कीम्स में निवेश कर आप आयकर कानून के सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं।

नई दिल्ली
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं (Post Office Savings Schemes) हमेशा से लोगों के लिए निवेश का एक अच्छा ऑप्शन रही हैं। अच्छे रिटर्न के साथ-साथ पूरा पैसा सेफ होने की गारंटी लोगों को आज भी पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स में निवेश के लिए आकर्षित करती है। डाकघर की बचत योजनाओं में से कुछ पर टैक्स बेनिफिट भी रहता है। ऐसी स्कीम्स में निवेश कर आप आयकर कानून के सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं। सेक्शन 80सी के तहत टैक्स सेविंग विकल्पों में निवेश कर 1.50 लाख रुपये तक का डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि डाकघर की कौन सी बचत योजना पर टैक्स बेनिफिट रहता है और किस योजना में यह फायदा नहीं है, साथ ही इंट्रेस्ट रेट, अकाउंट ओपनिंग के लिए मिनिमम अकाउंट जैसे फैक्ट्स भी-

स्कीम सालाना इंट्रेस्ट खाता खुलवाने के लिए मिनिमम अमाउंट मैक्सिमम बैलेंस/ डिपॉजिट लिमिट सेक्शन 80C
बचत खाता 4.0% 500 रुपये नो लिमिट नॉट एप्लीकेबल
RD 5.8% 100 रुपये नो लिमिट नॉट एप्लीकेबल
टाइम डिपॉजिट (TD) अलग-अलग मैच्योरिटी पर 5.5% से 6.7% तक 1000 रुपये नो लिमिट 5 साल वाले TD पर एप्लीकेबल
मंथली इनकम स्कीम 6.6% 1000 रुपये सिंगल अकाउंट के लिए 4.5 लाख और जॉइंट के लिए 9 लाख रुपये नॉट एप्लीकेबल
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम 7.4% 1000 रु के मल्टीपल में केवल 1 डिपॉजिट 15 लाख रुपये एप्लीकेबल
PPF 7.1% 500 रुपये एक FY में 1.5 लाख रु तक मैक्सिमम डिपॉजिट (500 रु मिनिमम) एप्लीकेबल
NSC 6.8% 1000 रुपये नो लिमिट एप्लीकेबल
KVP 6.9% 1000 रुपये नो लिमिट नॉट एप्लीकेबल
सुकन्या समृद्धि स्कीम 7.6% 250 रुपये एक FY में मैक्सिमम डिपॉजिट 1.5 लाख रुपये एप्लीकेबल

(सोर्स: पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट)

डाकघर में पूरा पैसा कैसे सेफ
अगर कोई बैक डिफॉल्ट कर जाता है या दिवालिया हो जाता है, तो ग्राहक की कुल मिलाकर केवल 5 लाख रुपये तक की जमा ही सुरक्षित होती है। यानी भले ही ग्राहक के एक बैंक में कितने ही पैसे जमा हों लेकिन अगर बैंक दिवालिया हो गया तो उसे कुल मिलाकर मैक्सिमम 5 लाख रुपये ही वापस मिलेंगे। लेकिन डाकघर में ऐसा नहीं है। पोस्ट ऑफिस में आपकी पूरी जमा सुरक्षित रहती है।

डाकघर खाते का ATM कार्ड, ये है लिमिट और चार्ज



Source link