पोते करण देओल की शादी में बाराती बने दादा धर्मेंद्र ने किया डांस, घुड़चढ़ी में दिखी खूब रौनक

66
पोते करण देओल की शादी में बाराती बने दादा धर्मेंद्र ने किया डांस, घुड़चढ़ी में दिखी खूब रौनक

पोते करण देओल की शादी में बाराती बने दादा धर्मेंद्र ने किया डांस, घुड़चढ़ी में दिखी खूब रौनक

सनी देओल के लाडले करण देओल की 18 जून को शादी है। दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया को लाने पूरे परिवार के साथ घोड़ी पर सवार होकर निकल पड़े। बारात और घुड़चढ़ी के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में सनी देओल दूल्हा बने बेटे का हाथ पकड़े चलते नजर आ रहे हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में करण देओल माता रानी के मंदिर में दर्शन करने के बाद घोड़ी पर बैठते नजर आ रहे हैं।

क्रीम कलर की शेरवानी और पगड़ी में Karan Deol बहुत हेंडसम लग रहे थे। पापा और चाचा का भी जवाब नहीं था। वहीं दादा Dharmendra लाल रंग की पगड़ी बांधे और ब्राउन सूट पहने नजर आए। बारात में चाचा Bobby Deol और Abhay Deol के अलावा दादा धर्मेंद्र और परिवार के अन्य लोग नजर आए।


Sunny Deol Dance: बेटे करण देओल के संगीत में पहुंचे तारा सिंह, ‘मैं निकला गड्डी लेके’ पर सनी देओल ने लगाए ठुमके
भतीजे करण के संगीत में दूल्हा-दुल्हन को छोड़ Bobby Deol की पत्नी पर टिकीं निगाहें, चाचा-चाची ने लूट ली महफिल

हेमा मालिनी नहीं आईं नजर

हालांकि Hema Malini कहीं भी नहीं दिखीं। कहा जा रहा था कि हेमा मालिनी देओल परिवार की इस शादी का हिस्सा नहीं होंगी, क्योंकि वह पति धर्मेंद्र के पहले परिवार से दूरी बनाए रखती हैं, और दखल नहीं देतीं।


बेटे Karan Deol से अधिक सनी देओल के हाथ पर सजी इस यूनीक मेहंदी की है चर्चा, जिसे देख हर कोई कह रहा वाह-वाह

धर्मेंद्र ने पोते करण की बारात में किया डांस

लाल और पीले रंग की पगड़ी बांधे सारे बाराती दुल्हन के यहां पहुंचे। यहां पहले से ही पपाराजी मौजूद थे, जिन्हें देख सनी देओल और बॉबी देओल उनसे मिलने आए, और हाथ जोड़कर अभिवादन किया। धर्मेंद्र, पोते करण देओल की शादी की सभी रस्मों से दूर थे, लेकिन बारात में जरूर शामिल हुए। वह बहुत खुश थे। घुड़चढ़ी के दौरान धर्मेंद्र खुशी से नाचते नजर आए।


Karan Deol-Hema Malini: क्या करण देओल की शादी में शामिल होंगी हेमा मालिनी? रोका सेरिमनी में भी नहीं आईं नजर

Sunny Deol के बंगले पर मेहमानों का लगा तांता, धूमधाम से पूरी हुई हल्दी-मेहंदी की रस्म

कौन हैं सनी देओल की बहू दृशा आचार्य?

मालूम हो कि करण देओल, दिवंगत फिल्ममेकर बिमल रॉय की पोती दृशा आचार्य से शादी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण और दृशा एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। वक्त के साथ इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई थी। लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा। दृशा दुबई में रहती हैं और मम्मी के साथ बतौर नेशनल प्रोग्राम मैनेजर काम करती हैं।