पैर में स्पोर्ट्स शू, शरीर पर काले कपड़े… कड़कड़ाती गर्मी में अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए भाग रहे MLA बलजीत यादव

151
पैर में स्पोर्ट्स शू, शरीर पर काले कपड़े… कड़कड़ाती गर्मी में अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए भाग रहे MLA बलजीत यादव

पैर में स्पोर्ट्स शू, शरीर पर काले कपड़े… कड़कड़ाती गर्मी में अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए भाग रहे MLA बलजीत यादव

जयपुर : निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ( MLA Baljeet Yadav ) आज पार्क में सुबह से ही दौड़ लगा रहे हैं। ये दौड़ उनकी शाम तक चलेगी, वो भी नॉन स्टॉप। इस दौरान वे काले कपड़े पहने हुए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि विधायक जी सेहत बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं, लेकिन ऐसी बात नहीं है। वे पार्क में दौड़कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

दरअसल, निर्दलीय विधायक बलजीत यादव गहलोत सरकार से जयपुर कलेक्टर ( Jaipur Collector ) और रघुकुल विश्वविद्याल सीकर ( raghukul university sikar ) के मामले में फर्जी जांच रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। काला कपड़ा पहन कर वे सुबह से ही सेंट्रल पार्क जयपुर में नॉन स्टॉप दौड़ ( Baljeet Yadav run in Central park ) लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि शाम तक इसी तरह वे पार्क में दौड़ लगाते रहेंगे।

राजस्थान में शिक्षा के नाम पर हुआ बड़ा घोटाला, करोड़ों के लेन देन के आरोप में फंस गई सरकार, पढ़े डिटेल्स

क्या है मामला
गुरुवार को राजस्थान विधानसभा ( Rajasthan Assembly ) में सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित संसाधनों और नकल की रोकथाम के लिए लाए गए विधेयक पर बहस के दौरान बलजीत यादव ने कहा था कि यह विधेयक किसी काम का नहीं है और इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। बलजीत यादव ने कहा कि कुछ स्टूडेंट उनसे मिलने आए थे। रीट परीक्षा लीक मामले में गिरफ्तार रामकृपाल ने उनसे परीक्षा में पास करवाने के नाम पर पैसे मांगे थे। बच्चों ने बताया था कि वो तब की बात है, जब पेपर लीक मामले में भजनलाल को गिरफ्तार किया गया था।

निर्दलीय विधायक ने कहा कि बच्चों के अनुसार, उस वक्त रामकृपाल ने कहा था कि मेरी ऊपर तक पहुंच है। आगे उसने कहा कि निजी कॉलेज के संचालक को शिक्षा संकुल में रीट परीक्षा पेपर लॉक रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है और यह जिम्मेदारी जयपुर कलेक्टर के आदेश पर दी गई है। बलजीत यादव ने कहा कि ऐसे में अब तक जयपुर कलेक्टर को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?

विधानसभा में फूट-फूटकर रोये नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, कहा- क्या दुख नहीं होता, मन में रहम नहीं है?

विधायक बलजीत यादव ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में रघुकुल विश्वविद्याल सीकर से जुड़ा विधेयक पारित करने के लिए रखा जाता है, लेकिन विश्वविद्यालय का भवन और स्ट्रक्चर तक खड़ा नहीं है। बावजूद इसके जो जांच कमेटी बनाई गई थी, उसने रिपोर्ट ही फर्जी दे डाली। बलजीत ने कहा कि जांच कमेटी में शामिल अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया जाए, जो इस पूरे मामले में लिप्त हैं।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News