पैगम्बर साहब की जयंती : आज अकीदत व उमंग के साथ निकलेगा जलुस

4
पैगम्बर साहब की जयंती : आज अकीदत व उमंग के साथ निकलेगा जलुस

पैगम्बर साहब की जयंती : आज अकीदत व उमंग के साथ निकलेगा जलुस

पैगम्बर साहब की जयंती : आज अकीदत व उमंग के साथ निकलेगा जलुस पैगम्बर साहब की जयंती : आज अकीदत व उमंग के साथ निकलेगा जलुस

-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर खानकाह मुनामिया में होगें कई कार्यक्रम पैगंबर साहब के मुए मुबारक की जियारत के लिए झारखंड और यूपी से आएंगे अकीदतमंद

फोटो – पैगम्बर साहब की जयंती को लेकर सजा खानकाश चिश्तिया मुनामिया

गया, निज प्रतिनिधि।

शहर के रामसागर-नवागढ़ी स्थित खानकाह चिश्तिया मुनामिया में सोमवार को धूमधाम से हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैहे वसल्लम साहब की जयंती मनेगी। जश्न ईद मिलादुन्नबी पर अकीदत व उत्साह के साथ कर्बला के पास इकबाल नगर से भव्य जुलूस निकलेगा। खानकाह में कई मजहबी कार्यक्रम होंगे। खानकाह में सजावट के साथ विशेष इंतजाम किए गए हैं।

शहर के कई मोहल्लों से निकलेगा जुलूस

हजरत साहब की जयंती की सुबह शहर के प्रमुख स्थानों से जुलूस निकलकर पंचायती अखाड़ा के कर्बला के पास पहुंचेगा। नादरागंज, शाहमीरतक्या,गेवाल बिगहा,सराय जामा मस्जिद, पंचायती अखाड़ा, नाला रोड, पठान टोली, मुरारपुर, घुघड़ीटांड़,अबगिला, हेड मानपुर, भुसुंडा, सलेमपुर और मखलौटगंज आदि मुहल्लों से जोश-खरोश के साथ जुलूस निकलेगा। गुलामाने मुस्तफा कमेटी की बैनर तले सुबह करीब नौ बजे कर्बला इकबाल नगर के पास के मदीना मस्जिद से भव्य जुलूस निकलेगा। इसमें सारे मुहल्ले के अकीदतमंद जोश-खरोश के साथ शिरकत करेंगे। इकबाल नगर से निकलकर जुलूस पंचायती अखाड़ा, जामा मस्जिद सराय, चौक कोतवाली, वजीरअली रोड, जीबी रोड, पीरमंसूर, कोयरीबाड़ी व नादरागंज होते हुए नवागढ़ी मोड़ पर स्थित खानकाह मुनामिया पहुंचेगा। इस बीच शहर के जिन-जिन इलाकों से जुलूस गुजरेगा वहां के लोग जुलूस में शामिल अकीदतमंदों की स्वागत करेंगे।

खानकाह मुनामिया में जुलूस पहुंचने के बाद यहां सज्जादानशीं सैयद शाह मो. सबाहउद्दीन मोनामी की देखरेख में नबी के मुए मुबारक की जियारत होगी। जियारत के दौरान लोग नेकी और बरकत की दुआं करेंगे। इसके बाद कव्वाल कव्वाली पेश करेंगे। जोहर की नमाज तक पुरुष जियारत करेंगे। इसके बाद जियारत के लिए महिलाएं की भीड़ होगी। खानकाह के नाजिम आला हाफिज शाह अता फैसल ने बताया कि सदियों से मनाए जा रहे जयंती समारोह के मौके पर सभी समुदाय के लोग भी नबी के बाल की जियारत कर करेंगे। नबी के मुए मुबारक की जियारत के लिए जिले के अलावा झारखंड, एमपी और यूपी के सीमावर्ती इलाके से भारी संख्या में अकीदतमंद आएंगे। रविवार को जुलूस से लेकर खानकाह में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को अंजाम दिया गया।

मानपुर। मानपुर जोड़ा मस्जिद में सोमवार को हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया जाएगा। इस अवसर पर वार्षिक सम्मेलन, जश्न ईद मिलादुन्नकी जियारत व उर्स मुबारक का आयोजन किया जाएगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News