पैक्सों में डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक देगी ATM की सुविधा: समस्तीपुर में जमा-लेनदेन दोनों होगा एक साथ, दूसरे बैंकों के उपभोक्ता को भी फायदा – Samastipur News

2
पैक्सों में डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक देगी ATM की सुविधा:  समस्तीपुर में जमा-लेनदेन दोनों होगा एक साथ, दूसरे बैंकों के उपभोक्ता को भी फायदा – Samastipur News

पैक्सों में डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक देगी ATM की सुविधा: समस्तीपुर में जमा-लेनदेन दोनों होगा एक साथ, दूसरे बैंकों के उपभोक्ता को भी फायदा – Samastipur News

डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक परिसर में एटीएम लगी है।

समस्तीपुर की सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक अब ग्रामीण इलाकों में लोगों को घर के करीब बैंक जैसी सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है। इसके लिए बैंक प्रशासन की ओर से पैक्सों में माइक्रो एटीएम लगाने जा रही है। जहां ग्रामीणों इलाके के किसान और आम लोग भी आसानी से लेनद

.

जिला सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के ग्राहक माइक्रो एटीएम के माध्यम से जरूरत के हिसाब से राशि की निकासी और जमा कर सकेंगे । दूसरे बैंकों के उपभोक्ता बैंकों के नियमों के अनुसार निकासी और जमा कर सकेंगे।

डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने बताया कि पहले चरण में जिले के कुछ पैक्सों और मिल्क यूनियन को यह सुविधा दी जा रही है। इसके बाद अन्य पैक्सों को भी यह सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में मोरवा उत्तरी पैक्स, सारंगपुर पूर्वी पैक्स खानपुर प्रखंड के सिवैसिंगपुर पैक्स और उजियारपुर प्रखंड के बिरनामा तुला पैक्स में एक-एक माइक्रो एटीएम लगाया जा रहा है। इसके अलावा सोंगर मिल्क यूनियन में भी यह सुविधा प्रदान की जा रही है।

घर के पास मिलेगी लोगों को बैंक जैसी सुविधा

चिह्नित किए गए पैक्सों में माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रदान किए जाने से लोगों को घर के करीब बैंकिंग जैसी सुविधा मिलेगी। जिससे खासकर किसान जो खेती के काम के कारण व्यस्त रहते हैं, उन्हें सहूलियत होगी।

डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की फोटो।

माइक्रो एटीएम के माध्यम से इन समितियां का कार्य क्षेत्र बढ़ेगा, जिसे उनकी भी वित्तीय स्थिति बेहतर होगा । यह समितियां स्थानीय स्तर पर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक समस्तीपुर के माध्यम से काम करते हुए बचत खाता, सावधि जमा खाता खोल सकेंगे । इसके साथ ही वह ऋण वितरण भी कर सकेंगे। इस काम के लिए समितियां को बैंक की ओर से कमीशन भी प्रदान की जाएगी।

ट्रायल के तौर पर मांगे गए 50 माइक्रो एटीएम

अध्यक्ष विनोद राय ने बताया कि ग्रामीण बैंक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए जिले के 381 पैक्सों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाना है, जिसके तहत पहले चरण में 50 माइक्रो एटीएम मांगाए गए हैं, जिन्हें विभिन्न पैक्स और दुग्ध सहयोग समिति को माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराया जा रहा है।

लोगों को टोला में बैंक जैसी सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके लिए जिले के 242 टैक्सों को कंप्यूटरीकृत करने के लिए चयन किया गया है। प्रथम चरण में 139 टैक्सों को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है। शेष पैक्सों को अगले चरण में कंप्यूटरीकृत जाएगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News