पूर्व मंत्री रमाशंकर SO से बोले ‘गुंडो को बबूल के पेड बांध दो, आपको SP बना दूँगा | Former minister called SO ‘Tie acacia trees to the goons in etawah | Patrika News

149
पूर्व मंत्री रमाशंकर SO से बोले ‘गुंडो को बबूल के पेड बांध दो, आपको SP बना दूँगा | Former minister called SO ‘Tie acacia trees to the goons in etawah | Patrika News

पूर्व मंत्री रमाशंकर SO से बोले ‘गुंडो को बबूल के पेड बांध दो, आपको SP बना दूँगा | Former minister called SO ‘Tie acacia trees to the goons in etawah | Patrika News

विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। एक मिनट 47 सेंकेड के वायरल हो रहे वीडियो मे सांसद कईयो बाते साफ साफ कहते हुए दिखाई दे रहे है जिसको स्पष्ट तौर पर समझा जा सकता है । फिलहाल स्वास्थ्य मेले में कठेरिया के इस भाषण का वीडियो वायरल होकर चर्चा का विषय बन गया।

लखनऊ

Updated: April 20, 2022 07:14:45 pm

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ओर सांसद डा. रामशंकर कठेरिया ने कहा कि पुलिस गुंडों को देखे तो बबूल के कांटों पर टांग दे। प्रो. केवल यही तक नही रुके उन्होंने कहा कि यह मोदी-योगी की सरकार है, जिसमें गरीबों को कोई नहीं सता सकता है। प्रो.रामशंकर कठेरिया ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो की कार्यशैली पर सवाल खडा करते हुए कहा कि कि अगर किसी थाना क्षेत्र, ब्लाक या तहसील के फरियादी हम तक पहुंचते हैं तो साफ है कि वहां काम नहीं हो रहा है। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने ड्यूटी पर तैनात भर्थना सीओ साधुराम से सवाल कर पूछा कि यह भी आपका ही सर्किल है । सीओ ने जबाब में कहा है फिलहाल उनकी ड्यूटी आपके साथ लगाई गयी है । सांसद बोले आप एक सर्किल के बजाय तीन सर्किल देख रहे है आपको एसपी बना देते है।

Rama Shankar Katheria

अपने संसदीय क्षेत्र बसरेहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे आयोजित स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ मौके पर प्रो. कठेरिया ने एसडीएम इटावा राजेश कुमार,सीओ साधुराम के बीच खुले मंच पर थाना प्रभारी को बुला कर के कहा कि अगर कोई गुंडा दिखाई दे तो उसे बबलू के पेड़ से टांग देना। सांसद कठेरिया ने उपस्थित लोगों को संतुष्ट करते हुए बसरेहर थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह को सबके सामने बुला करके पूछा कि अगर कोई गुंडा दिखाई देगा तो उसे क्या बबूल के पेड़ पर टांगने की हिम्मत है या टांग दोगे इस पर बसरेहर थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने हां मैं जबाब दे कर के सांसद को संतुष्ट किया। असल मे बसरेहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वस्थ्य मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें इटावा के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया मुख्य अतिथि के रूप में अपना संबोधन दे रहे थे। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ओर सांसद डा. रामशंकर कठेरिया ने कहा कि पुलिस गुंडों को देखे तो बबूल के कांटों पर टांग दे। प्रो. केवल यही तक नही रुके उन्होंने कहा कि यह मोदी-योगी की सरकार है, जिसमें गरीबों को कोई नहीं सता सकता है।

फिलहाल स्वास्थ्य मेले में कठेरिया के इस भाषण का वीडियो वायरल होकर चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने कहा कि अगर किसी थानाक्षेत्र, ब्लाक या तहसील के फरियादी हम तक पहुंचते हैं तो साफ है कि वहां काम नहीं हो रहा है। उन्होंने बसरेहर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह को बुला कर कहा कि गुंडे दिखायी दें तो उनको बबूल पर लटका दें। किसी भी हाल में न गुंडई होने दें और न ही गुंडे दिखाई दें । भाजपा सरकार में हर गरीब को अपने हक के लिए आवाज उठाने का हक है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने पूछा सीओ से सवाल
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने ड्यूटी पर तैनात भर्थना सीओ साधुराम से सवाल कर पूछा कि यह भी आपका ही सर्किल है । सीओ ने जबाब में कहा है फिलहाल उनकी ड्यूटी आपके साथ लगाई गयी है । सांसद बोले आप एक सर्किल के बजाय तीन सर्किल देख रहे है आपको एसपी बना देते है। सांसद का यह कोई पहला बयान नही है विवादित माना जा रहा हो इससे पहले भी अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष रहते हुए वो कह चुके है अगर किसी ने हमें अंगुली दिखाई तो वो अंगुली तोड़ दी जाएगी।

इटावा में रमा शंकर कठेरिया
जब रामशंकर कठेरिया को इटावा से भारतीय जनता पार्टी ने संसदीय उम्मीदवार बनाया गया तो भरेह मे बिना अनुमति एक सभा को संबोधित करने पर एक दरोगा को पीट दिया । तब इटावा संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और एससी एसटी आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया समेत करीब 30 के आसपास भाजपाइयो के खिलाफ धारा 34, 186, 188, 332, 353, 326, 395, 171 जी, 123, 127 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत भरेह थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया । कठेरिया और उनके समर्थकों ने बिना अनुमति के सभा की। जब पुलिस ने मना किया तो दरोगा का मोबाइल छीना और उससे मारपीट की। इटावा से पहले प्रो.कठेरिया आगरा के भी दो दफा सांसद रह चुके है। आगरा मे कईयो दफा संधर्ष करने के कारण उनके खिलाफ तीस के आसपास मामले दर्ज कराये गये है । इनमे सबसे ज्यादा मामले बसपा सरकार मे दर्ज कराये गये है ।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News