पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन को धमकी: बोला- खुद को भाजपा का बड़ा नेता समझती हो, घर में घुसकर गोली मार दूंगा – Bareilly News h3>
फरहत नकवी अपने भाई पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी को गोली मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने उनके घर पर पहुंचकर गाली गलौज की। इसको लेकर पूरा परिवार दहशत में है। फरहत नकवी की शिकायत पर किला थाने में धमकी देने वाले आरोपी क
.
फरहत का कहना है कि आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
22 जनवरी को दी जान से मारने की धमकी फरहत नकवी मोहल्ला गढ़ैया में रहती हैं। वह “मेरा हक फाउंडेशन” के नाम से संगठन चलाती हैं। संगठन के जरिए वो तीन तलाक पीड़ित महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करती हैं। फरहत ने बताया- मेरे घर के बाहर एक लड़का नशा कर रहा था। मैंने उसका विरोध करते हुए पुलिस से शिकायत कर दी थी।
इसके बाद 22 जनवरी को उस लड़के का पिता राशिद अपने साथियों के साथ उनके घर के पास आया और गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने मुझे धमकाया। कहा कि तुम खुद को भाजपा का बड़ा नेता समझती हो, लेकिन मैं तुम्हें गोली मार दूंगा।
फरहत के अनुसार, धमकी के बाद से वह और उनका परिवार डरा हुआ है।
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी फरहत नकवी ने बताया कि आरोपी राशिद ने धमकी देते हुए कहा कि उस पर पहले से 4 मामले दर्ज हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है। वह फरहत को खत्म करके फिर से जेल जाने को तैयार है। इस घटना के बाद से फरहत नकवी और उनका परिवार डरा हुआ है। फरहत ने किला थाने में आरोपी के खिलाफ 23 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां यह पहली बार नहीं है, जब फरहत नकवी को धमकी मिली है। इससे पहले भी उन्हें चोटी काटने और पत्थर मारने जैसी धमकियां दी गई थीं। यहां तक कि एक संस्था ने उनके खिलाफ इन कामों को अंजाम देने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की थी।
फरहत का कहना है कि आरोपी पर पहले से कई केस दर्ज हैं।
फरहत नकवी ने सुरक्षा मांगी फरहत नकवी ने पुलिस को दी शिकायत में अपनी और बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह और उनकी बेटी घर में अकेले रहते हैं। इस धमकी के बाद उनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। फरहत नकवी काफी डरी-सहमी हुई है। उन्होंने घटना के बाद से खुद को घर में कैद कर लिया है।
उनका कहना है कि लगातार मेरे घर की रेकी की जा रही है। कोई मेरे घर की फोटो ले रहा है, तो कभी घर की वीडियो बना रहा है। सीओ सिटी सेकेंड संदीप सिंह ने बताया कि समाजसेवी फरहत नकवी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने किला थाने में केस दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
—————————
ये खबर भी पढ़िए-
मेरठ में 5 हत्याओं का आरोपी नईम बाबा मारा गया:एनकाउंटर में सीने में गोली लगी; पति, पत्नी और 3 बेटियों की हत्या की थी
मेरठ में पति, पत्नी और 3 बेटियों की हत्या का आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गया। SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि आज सुबह करीब 4 बजे पुलिस ने आरोपी को घेरा तो फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में आरोपी के सीने में गोली लग गई।
पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ लिसाड़ी गेट के पास हुई। आरोपी नईम बाबा 50 हजार का इनामी था। SSP ने बताया- नईम दिल्ली और महाराष्ट्र में हत्या और लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। वह अपना वेष और नाम बदलकर रह रहा था। पुलिस को इसकी तलाश थी। पढ़ें पूरी खबर