पूर्व पार्षद राजीव सेतिया समेत 7 के खिलाफ FIR: प्लॉट को लेकर दोनों पक्षों में हुआ था विवाद, पूर्व पार्षद ने कचहरी में गुंडों के साथ की मारपीट – Kanpur News

19
पूर्व पार्षद राजीव सेतिया समेत 7 के खिलाफ FIR:  प्लॉट को लेकर दोनों पक्षों में हुआ था विवाद, पूर्व पार्षद ने कचहरी में गुंडों के साथ की मारपीट – Kanpur News

पूर्व पार्षद राजीव सेतिया समेत 7 के खिलाफ FIR: प्लॉट को लेकर दोनों पक्षों में हुआ था विवाद, पूर्व पार्षद ने कचहरी में गुंडों के साथ की मारपीट – Kanpur News

भाजपा के कार्यक्रम में पूर्व पार्षद पगड़ी पहने हुए राजीव सेतिया। (फाइल फोटो)

कानपुर की कोतवाली पुलिस ने पूर्व पार्षद राजीव सेतिया और उसकी पत्नी मुस्कान समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि पूर्व पार्षद उनके प्लॉट पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। इसके बदले में 20 लाख रुपए की रंगदारी

.

20 लाख रुपए रंगदारी मांगने और कचहरी में घेरकर पीटने का आरोप

कृष्णा नगर निवासी ठेकेदार सूरज गुप्ता ने बताया कि श्याम नगर डी-ब्लॉक में चिन्नी बाली का प्लॉट है। चिन्नी बाली मौजूदा समय में परिवार के साथ दिल्ल में रहती हैं। सूरज ने बताया कि इस प्लॉट के ठीक बगल में पूर्व पार्षद राजीव सेतिया का मकान है। पूर्व पार्षद इस 1.50 करोड़ के कीमत वाले प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत रखते हैं, लेकिन मालकिन के दिल्ली में रहने और प्लॉट की देखरेख नहीं कर पाने पर उन्होंने मेरे नाम पर प्लॉट की पॉवर ऑफ अटार्नी कर दी थी। यह बात पार्षद को नागवार गुजरी और रंजिश मानने लगे। पूर्व पार्षद ने चिन्नी बाली की देवरानी वंदना दत्त से फर्जीवाड़ा करके एग्रीमेंट समेत अन्य लिखापाढ़ी कराकर प्लॉट को हड़पने का भी प्रयास किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसी बीच 18 जनवरी 2025 को कचहरी में राजीव सेतिया, उसकी पत्नी मुस्कान सेतिया और चार अज्ञात लोग मिल गए।

राजीव सेतिया ने धमकाते हुए कहा कि मुझे गुण्डा टैक्स 20 लाख रुपये दे दो नही तो तुम्हे मकान पर रहने नही देंगे। हम लोगो ने मकान के फर्जी कागज तैयार कराये है प्रार्थी को भददी भददी गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। चौकी और थाने में सुनवाई नहीं होने पर ठेकेदार सूरज गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद मामले में शनिवार को पूर्व पार्षद राजीव सेतिया, उसकी पत्नी मुस्कान सेतिया, वंदना दत्त और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, दंगा, गाली-गलौज करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। एसीपी कोतवाली आशुतोष यादव ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News