पूर्व पाकिस्तानी पीएम ने की रोहित और विराट की ‘बेइज्जती’? शाहीन की गेंदबाजी पर किया ऐसा ट्वीट

5
पूर्व पाकिस्तानी पीएम ने की रोहित और विराट की ‘बेइज्जती’? शाहीन की गेंदबाजी पर किया ऐसा ट्वीट


पूर्व पाकिस्तानी पीएम ने की रोहित और विराट की ‘बेइज्जती’? शाहीन की गेंदबाजी पर किया ऐसा ट्वीट

पल्लेकेले: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। बारिश कारण के पल्लेकेले में खेला गया मैच रद्द कर दिया गया, जिसके कारण टीम इंडिया को सिर्फ एक अंक ही मिल सका। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था। हालांकि पाकिस्तानी पेसर्स के खिलाफ टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए।

खास तौर से शाहीन अफरीदी के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद फिर क्या था, पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के अलावा पूर्व पीएम शहबाज शरीफ भी खुशी से झूम उठे और इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसके बाद वह भारतीय क्रिकेट समर्थकों के निशाने पर आ गए।

दरअसल शाहीन अफरीदी ने जब रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट किया। उसके बाद उन्होंने पहले ट्वीट कर लिखा, ‘शाहीन’। सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ देर बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, ‘वे उन्हें नहीं खेल सकते।’

हालांकि शहबाज शरीफ ने अपने ट्वीट में किसी का नाम लिखा लेकिन उनका इशारा साफ था कि वह किसे और क्या कहना चाह रहे हैं। भारत के खिलाफ इस मैच में शाहीन ने 10 ओवर की गेंदबाजी की थी जिसमें उन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।

टॉप ऑर्डर हो गया था धराशाई

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा 22 गेंद में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद विराट कोहली भी सिर्फ 7 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शुभमन गिल 30 गेंद का सामना कर 10 रन ही बना सके। इस तरह टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पाकिस्तानी पेसर्स के खिलाफ सस्ते में निपट गए।

ईशान और हार्दिक ने दिखाया कमाल

टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी बेशक कमजोर रही लेकिन ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभालते हुए पांचवें विकेट के लिए 138 रनों रिकॉर्ड साझेदारी कर दी। एशिया कप में भारतीय टीम के द्वारा पांचवें विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी थी। ईशान किशन ने 82 रन बनाए जबकि हार्दिक ने 87 रनों की पारी खेली। इस तरह टीम ने 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर सिमट गई।
Asia Cup 2023: शाकिब अल हसन टॉस के दौरान भूल गए अपने खिलाड़ियों का नाम, कर गए बड़ा ब्लंडर
IND vs PAK: शुभमन गिल ने ये क्या कर दिया… पहले मुश्किल में डाला, फिर 32 गेंद में सिर्फ 10 रन बनाकर हुए आउट
Kandy Weather: क्या भारत का एक और मैच बारिश में धूल जाएगा? नेपाल से मैच के दौरान कैंडी में कैसा रहेगा मौसम



Source link