पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते: किस मेरिट के आधार पर नेता बने?; अब भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही – Indore News

9
पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते:  किस मेरिट के आधार पर नेता बने?; अब भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही – Indore News

पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते: किस मेरिट के आधार पर नेता बने?; अब भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही – Indore News

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बजट पर बैठक की।

इंदौर में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केंद्र सरकार के बजट पर लोगों से चर्चा की। कहा- इंदौर की जनता से संवाद करने आया हूं। यह बहुत प्यारा शहर है। भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों के अनुसार देश की आर्थिक स्थिति

.

रविशंकर प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान ‘देश में मेरिट नाम की कोई चीज नहीं है और दलितों के लिए गलत नीतियां अपनाई जाती हैं’ पर प्रतिक्रिया भी दी। सवाल किया कि राहुल गांधी खुद किस मेरिट के आधार पर नेता बने हैं? राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते और उनके ट्विटर अकाउंट को सही जानकारी देने वाले लोग बदलने चाहिए।

रविशंकर प्रसाद ने कर्नाटक सरकार के 4% आरक्षण के फैसले की आलोचना की और कहा कि इसमें ओबीसी वर्ग के अधिकार को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपासना पद्धति के आधार पर आरक्षण देना सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के खिलाफ है।

बेटियों के प्रति संवेदनशील बने न्यायमूर्ति

जस्टिस मिश्रा ने यह कहा था: यह इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा ने अपने एक फैसले में कहा था कि आरोपियों ने महिला का प्राइवेट पार्ट पकड़ा और उसके कपड़े उतारने की कोशिश की, लेकिन यह बलात्कार की कोशिश नहीं मानी जा सकती। बलात्कार की कोशिश साबित करने के लिए स्पष्ट इरादा दिखना चाहिए। तथ्यों के आधार पर यह सिर्फ वस्त्र उतारने के इरादे से हमले (आईपीसी की धारा 354) का मामला बनता है, बलात्कार का नहीं।

सिद्धारमैया कैबिनेट का यह था फैसला: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार मुस्लिम कॉन्ट्रैक्टर्स को सरकारी टेंडर में 4 प्रतिशत आरक्षण देगी। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कैबिनेट मीटिंग में कर्नाटक ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक प्रोक्योर्मेंट (KTPP) एक्ट में बदलाव का प्रस्ताव रखा, जिसे मंजूर कर लिया गया है। कर्नाटक सरकार के इस फैसले पर भी रविशंकर ने प्रतिक्रिया दी है।

औरंगजेब के किले के सामने शिवाजी महाराज का स्मारक

उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की ओर से औरंगजेब के किले के सामने शिवाजी महाराज के सम्मान में स्मारक बनाने के फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि “अगर औरंगजेब भारत के इतिहास का हिस्सा हैं, तो शिवाजी भी विरासत के रूप में उनकी तुलना में कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं।”

रविशंकर प्रसाद ने भारत और पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए बताया कि जब भारत के मुस्लिम क्रिकेटर—जहीर खान और इरफान पठान—लाहौर में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को गेंदबाजी कर रहे थे, तब वहां के विदेश मंत्री ने उनसे पूछा कि “ये मुस्लिम खिलाड़ी हैं?”

इस पर रविशंकर प्रसाद ने जवाब दिया, “ये भारत माता के बेटे हैं, जो भारत को जीत दिलाने आए हैं। यही भारतीय जनता पार्टी की सोच है।”

इतिहास और संस्कृति को लेकर बयान

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ऐतिहासिक संदर्भों का उल्लेख करते हुए कहा, “देश को यह स्वीकार नहीं करना चाहिए कि औरंगजेब की विरासत को सम्मान दिया जाए। हमेशा छत्रपति शिवाजी महाराज का सम्मान सर्वोपरि रहेगा।”

उन्होंने सवाल उठाया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को लेकर निष्पक्ष फिल्में क्यों नहीं बनाई जातीं। “भगत सिंह को सही तरीके से प्रस्तुत किया जाना चाहिए, और संभाजी महाराज के साथ जो अन्याय हुआ, वह देश को जानने का अधिकार है,”

उन्होंने न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, “देश की न्यायपालिका स्वतंत्र है और हम इसका पूरा सम्मान करते हैं। न्यायिक प्रक्रियाओं में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहनी चाहिए।”

तीन तलाक और संविधान का जिक्र

उन्होंने तीन तलाक कानून पर चर्चा करते हुए कहा, “तीन तलाक को पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में नियंत्रित कर दिया गया, लेकिन भारत में इसे राजनीतिक कारणों से टाला जाता रहा। जब हमारी सरकार ने इसे समाप्त किया, तब भी विरोध किया गया।”

बिहार की राजनीति पर टिप्पणी

बिहार की राजनीतिक स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “2005 में जब लालू प्रसाद यादव सत्ता से बाहर हुए थे, तब उनकी पार्टी को हमसे कम सीटें मिली थीं, लेकिन हमने फिर भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था।”

रविशंकर प्रसाद ने इंदौर की आर्थिक प्रगति की सराहना करते हुए कहा, “इंदौर देश के शीर्ष शहरों में शामिल है और यहां की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है।”

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News