पूर्णिया विश्वविद्यालय सीनेट बैठक का किया विरोध: सीनेट सदस्यों को माला पहनाए-जूते साफ किए, छात्र नेता ने अर्धनग्न किया प्रदर्शन – Purnia News

5
पूर्णिया विश्वविद्यालय सीनेट बैठक का किया विरोध:  सीनेट सदस्यों को माला पहनाए-जूते साफ किए, छात्र नेता ने अर्धनग्न किया प्रदर्शन – Purnia News

पूर्णिया विश्वविद्यालय सीनेट बैठक का किया विरोध: सीनेट सदस्यों को माला पहनाए-जूते साफ किए, छात्र नेता ने अर्धनग्न किया प्रदर्शन – Purnia News

पूर्णिया में रविवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय सीनेट की बैठक का छात्र नेताओं ने विरोध किया। छात्रहित से जुड़े विभिन्न मांगों को लेकर छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल छात्र नेताओं ने सीनेट स

.

कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के नेतृत्व में आयोजित सीनेट की बैठक को छात्र नेताओं ने असंवैधानिक करार दिया। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रहित के मुद्दों की अनदेखी कर रहा है और सीनेट की बैठक केवल औपचारिकता मात्र बनकर रह गई है, जिसमें छात्रों की वास्तविक समस्याओं पर कोई चर्चा नहीं होती। इस बैठक के विरोध में छात्र राजद पूर्णिया जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने सीनेट सदस्यों को माला पहनाकर, फूल बरसाकर और उनके जूते साफ कर अनोखे ढंग से अपना विरोध दर्ज कराया।

सीनेट सदस्यों को मांगपत्र सौंपते छात्र नेता।

प्रशासन कान में तेल डालकर बैठा हुआ

इस दौरान छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने कहा कि हम बार-बार विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की समस्याओं से अवगत कराते हैं, लेकिन प्रशासन अनदेखी करता आ रहा है। परीक्षा परिणामों में अनियमितता, छात्रावासों की बदहाल स्थिति, शिक्षकों की कमी और बुनियादी सुविधाओं के अभाव जैसी समस्याएं वर्षों से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन कान में तेल डालकर बैठा हुआ है। सीनेट और सिंडिकेट की बैठकें केवल रस्म अदायगी बनकर रह गई हैं। इन बैठकों में छात्रों के हितों पर कोई ठोस चर्चा नहीं होती है।

छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और प्रशासन को सीधा संदेश दिया कि अब छात्र अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। हम अपनी शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी आवाज को अनसुना कर रहा है।

जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे। छात्र नेता राजा ने पोस्टर के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन की खामियों को उजागर किया और अधिकारियों को छात्रों की दयनीय स्थिति से अवगत कराया। हमने बार-बार ज्ञापन दिए, प्रदर्शन किए, लेकिन प्रशासन ने हमारी किसी भी मांग को गंभीरता से नहीं लिया। आज भी विश्वविद्यालय में छात्रों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं।

मांगो के विरोध में छात्र नेता।

आंदोलन को और तेज किया जाएगा

छात्र राजद के प्रधान महासचिव चाहत यादव ने साफ शब्दों में कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। चेतावनी दी कि वे विश्वविद्यालय प्रशासन की मनमानी को अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News