पूर्णिया विश्वविद्यालय का मनाया 8वां स्थापना दिवस समारोह: विवि के स्टूडेंट ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति, स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता भी हुई – Purnia News

7
पूर्णिया विश्वविद्यालय का मनाया 8वां स्थापना दिवस समारोह:  विवि के स्टूडेंट ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति, स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता भी हुई – Purnia News

पूर्णिया विश्वविद्यालय का मनाया 8वां स्थापना दिवस समारोह: विवि के स्टूडेंट ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति, स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता भी हुई – Purnia News

पूर्णिया विश्वविद्यालय का 8वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। विश्वविद्यालय की ओर से इसे लेकर भव्य आयोजन किया गया। समारोह को यादगार बनाने विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

.

खास मौके पर शिक्षाविद, प्रतिष्ठित और गणमान्य लोगों के अलावा विश्वविद्यालय के पदाधिकारी और छात्र नेता समेत सैकड़ों स्टूडेंट्स मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर हुई। समाप्ति राष्ट्रगान से हुई।

स्थापना दिवस समारोह दो भागों में आयोजित की गई है। पहला कार्यक्रम सुबह 8 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुरू हुआ। यहां विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों के चयनित खिलाड़ियों के बीच विश्वविद्यालय चैंपियन प्रतियोगिता कराई गई।

कार्यक्रम के पहले चरण में पूर्णिया विश्वविद्यालय के आठवें स्थापना दिवस पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में एनुअल एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। इंदिरा गांधी स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इसमें विश्वद्यालय के अंदर आने वाले कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। 100, 200 और 400 मीटर दौड़ के साथ 400 मीटर की रीले दौड़, लॉग जंप, शॉट पुट थ्रो, जेविलियन थ्रो और डिसकस थ्रो का फाइनल मुकाबला इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने सिंथेटिक ट्रैक पर खेला गया।

समारोह में मौजूद शिक्षाविद्, प्रतिष्ठित और गणमान्य लोग।

पौधा देकर अतिथियों का किया स्वागत

दोपहर बाद 3:40 से विश्वविद्यालय में 8वें स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह, डीएम कुंदन कुमार समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने किया।

विश्वविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और कुलगीत और स्वागत गान प्रस्तुत की। अतिथियों को एक-एक पौधा देकर उनका स्वागत किया गया। प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार झा ने स्वागत भाषण दिया।

इस मौके पर कुलपति, प्रतितिकुलपति, डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर, रजिस्ट्रार और स्मारिका समिति के सदस्यों द्वारा स्मारिका का विमोचन किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुति देती विश्वविद्यालय की छात्राएं।

विजेताओं के बीच पुरस्कार बांटे गए

खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं के बीच पुरस्कार बांटे गए। कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह द्वारा स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया। कुलपति के संबोधन के ठीक बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शास्त्रीय गीत, लाइट वोकल, समूह गीत व शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किए गए। रात 9 बजे राष्ट्रगान के बाद डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की जाएगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News