पूर्णिया में पैक्स अध्यक्ष-मुखिया प्रतिनिधि में मारपीट, 3 घायल: आवास योजना के सर्वे और जियो टेकिंग को लेकर हुई लड़ाई, दोनों पक्षों से की गई शिकायत – Purnia News h3>
पूर्णिया के कृत्यानंद नगर में पैक्स अध्यक्ष और मुखिया प्रतिनिधि के बीच खूब मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और भिड़ंत में 3 लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानियों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
.
मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए स्थानीय के.नगर थाना में आवेदन दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मामला कृत्यानंद नगर प्रखंड के झुन्नी इस्तंबरार पंचायत का है।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे और जियो टेकिंग को लेकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि और पैक्स अध्यक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच के विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट में दोनों पक्षों के लोग कूद पड़े। जिससे तनाव और बढ़ गया। मारपीट में 3 लोग घायल हो गए।
मुखिया प्रतिनिधि और पैक्स अध्यक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।
गाली-गलौज का विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप
मारपीट को लेकर मुखिया प्रतिनिधि मो. इरशाद पुर्नवी ने पैक्स अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पंचायत के अंदर आने वाले वार्ड 10 और 11 में आवास योजना के तहत सर्वे और जियो टैगिंग का काम चल रहा है।
टीम के साथ वे भी इसमें मदद कर रहे थे। वार्ड 11 निवासी पैक्स अध्यक्ष मो. चुन्नू उर्फ बसीर और मो. शौकत पहले से नजीर चौक पर मौजूद थे। उनके पहुंचते ही दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर कॉलर पकड़कर मारपीट पर उतर आए।
मौका पाकर चुन्नू उर्फ बसीर तलवार लेकर पहुंच गया। जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर हमला किया गया। हालांकि वे इस हमले में बाल बाल बच गए, वे वहां से भाग निकलते की इससे पहले ही मो. शौकत ने लाठी से सिर पर जानलेवा वार कर दिया।
इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि मो. शौकत के बेटे ने उनके ऊपर कट्टा तान दिया। तीनों ने मिलकर उन्हें खूब पीटा।
मारपीट को लेकर दोनों ने थाना में आवेदन दिया है।
पैक्स अध्यक्ष ने लगाया पैसे वसूलने का आरोप
जबकि पैक्स अध्यक्ष चुन्नू बसीर का आरोप है कि मुखिया प्रतिनिधि प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने और जियो टैगिंग के नाम पर ग्रामीण से एक हजार रुपए वसूल रहे थे। उनकी पत्नी इसी वार्ड की वार्ड सदस्य थीं, जिनका महीने भर पहले बीमारी से मौत हो गई थी।
मुखिया प्रतिनिधि आवास सहायक के साथ उमेश ऋषि के घर जियो टैगिंग के लिए जा रहे थे। रास्ते में मिलने पर उन्होंने पैसे लेकर जियो टेकिंग कराने को अनुचित ठहराया था और वरीय अधिकारी से इसकी शिकायत करने की बात कही थी।
इसी पर मुखिया प्रतिनिधि भड़क गए और गाली-गलौज व मारपीट पर उतर आए। पास की दुकान में बैठे उप सरपंच मो. शौकत हंगामे की आवाज सुनकर वहां पहुंचे और बीच बचाव में उतरे। इस पर मुखिया प्रतिनिधि उनके साथ भी उलझ गए और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने अपनी ओर से थाने में इसकी लिखित शिकायत दी है।
घटना को लेकर के.नगर थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मारपीट का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।