पुलिस वाले की दबंगई: फ्री में चट कर गया 70 हजार की मिठाई, हलवाई ने लगाई गुहार… साहब कुछ करो, ऑडियो ने खोला राज h3>
{“_id”:”6790eb50ea2fb256ed0cf88c”,”slug”:”constable-free-sweets-worth-rs-70-thousand-from-confectioner-in-jeera-firozpur-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पुलिस वाले की दबंगई: फ्री में चट कर गया 70 हजार की मिठाई, हलवाई ने लगाई गुहार, साहब कुछ करो, ऑडियो ने खोला राज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मिठाई – फोटो : संवाद
विस्तार
कहावत है पुलिस वाले की न दोस्ती अच्छी न दुश्मनी। पंजाब पुलिस पर भी यह लाइन स्टीक बैठती है। क्योंकि एक पुलिस वाले ने अधिकारियों के नाम पर हलवाई की दुकान से फ्री में 70 हजार की मिठाई चट कर ली। यह काम एक अधिकारी के गनमैन ने किया है, जिसने हलवाई से पुलिस अधिकारियों के नाम पर पिछले छह माह में 70 हजार रुपये की मिठाई खा ली और एक रुपया हलवाई को नहीं दिया। अब यह मामला सूर्खियों में आ गया है। मामला पंजाब के फिरोजपुर के जीरा का है। हलवाई ने बड़े अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उस पुलिस वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Trending Videos
पीड़ित हलवाई ने मामले की शिकायत जीरा पुलिस को दी तो पुलिस अधिकारी भी हलवाई की मदद करने की बजाए उसी सिपाही (गनमैन) की भाषा बोल रहे हैं, जिसने हलवाई से मुफ्त में 70 हजार रुपये की मिठाई खा ली है। एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़ित हलवाई और पुलिस अधिकारी के बीच बातचीत हो रही है। पीड़ित हलवाई ने जब अधिकारी से कहा कि साहब आपका नाम लेकर उक्त गनमैन मेरी दुकान से मिठाई लेकर जाता था, ये सुनते ही अधिकारी हलवाई राजीव जैन पर भड़कने लगा, जबकि उक्त अधिकारी को गनमैन के मामले की एक-एक बात की खबर है।
वायरल ऑडियो में हुई बातचीत
वायरल ऑडियो ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचाई हुई है। ऑडियो में हलवाई उक्त अधिकारी से कहता है कि साहब आपका नाम लेकर भी गनमैन कई बार उसकी दुकान से मिठाई लेकर गया है। तो अधिकारी भड़क गया, मेरी उम्र मिठाई खाने की है। सरकार मुझे लाख रुपये तनख्वाह देती है। उक्त अधिकारी हलवाई से कहता है तूने मुझे इस बारे में पहले पूछा था। हलवाई का जवाब था सर मेरी क्या हैसियत है जो मैं आपको फोन करके पूछ लेता। उक्त अधिकारी हलवाई से कहता है कि वो मेरा गनमैन नहीं है, जिसका गनमैन है उसे शिकायत करो। हलवाई कहता है साहब मैंने उस अधिकारी और आपको को भी डाक के माध्यम शिकायत की है जो आपको मिल चुकी है। उस पर कार्रवाई करें। उक्त अधिकारी कहता है मुझे अभी तक शिकायत नहीं मिली है।
थाने में पार्टी के नाम पर ले जाता है मिठाई
ऑडियो सुनने से साफ पता चलता है कि जीरा के सभी पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी है लेकिन अपने सिपाही का साथ दे रहे हैं। जबकि हलवाई अपनी 70 हजार रुपये की मिठाई के लिए गुहार लगा रहा है। जो मिलते नजर नहीं आ रहे हैं। हलवाई ये अधिकारी से कह रहा है कि थाना में पार्टी होने की बात कह कर भी गनमैन उससे मिठाई ले जाता था।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews