पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी, 47 बनाए गए सेंटर, 86 हजार कैंडिडेट होंगे शामिल | Police Recruitment Exam Preparation 86 thousand candidates | News 4 Social

8
पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी, 47 बनाए गए सेंटर, 86 हजार कैंडिडेट होंगे शामिल | Police Recruitment Exam Preparation 86 thousand candidates | News 4 Social


पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी, 47 बनाए गए सेंटर, 86 हजार कैंडिडेट होंगे शामिल | Police Recruitment Exam Preparation 86 thousand candidates | News 4 Social

उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए 17 व 18 फरवरी को लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए जनपद में 47 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिन पर 86,592 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी और प्रत्येक पाली में 21,648 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की नजर में होगी।

इन्होंने दी जानकारी

एसपी (सिटी) ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 47 केंद्रों पर 17 और 18 तारीख को 2-2 पालियों में परीक्षा आयोजित होनी है। नकल विहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए सारी व्यवस्थाएं की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था की सारी योजना तैयार कर ली गयी है। शासन के निर्देश पर सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा के लिए सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे व परिवहन विभाग से भी बात की जा रही है, जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र तक लाने की व्यवस्था की जा सके।

इस प्रक्रिया के बाद होगा चयन
जो अभ्यर्थी एग्जाम पास कर लेंगे उसके बाद ओएमआर आधारित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और एक शारीरिक साक्षात्कार (यदि आवश्यक हो) चरणों से भी गुजरना होगा।