पुलिस पर फायर कर तस्कर फरार, 10 लाख का 326 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद | The smugglers absconded after firing on the police | Patrika News h3>
पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान बिना नम्बर की सफेद कार रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक व उसके पास बैठा व्यक्ति बेरिकेट्स तोडकर भाग निकले। मौके पर मौजूद जवानों ने टायर ब्रेकेटिंग स्टीक फेंकी, जिससे पीछे का टायर बस्ट हो गया, इसके बाद भी तस्कर गाड़ी को भगाने लगे।
जयपुर
Published: April 14, 2022 12:10:18 am
जयपुर। उदयपुर के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान बुधवार को करीब दस लाख का 326 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त तस्करों (illegal doda poppy smugglers) से जब्त किया गया, लेकिन तस्कर पुलिस पर फायर कर भाग छूटे। पुलिस ने टोल से 1 किमी आगे नेशनल हाईवे 27 के यात्री प्रतीक्षालय मजावडी पर नाकाबन्दी कर उदयपुर की तरफ से तेज गति से आ रही गाड़ी से 326 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया।
पुलिस पर फायर कर तस्कर फरार, 10 लाख का 326 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद,पुलिस पर फायर कर तस्कर फरार, 10 लाख का 326 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद,पुलिस पर फायर कर तस्कर फरार, 10 लाख का 326 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद,पुलिस पर फायर कर तस्कर फरार, 10 लाख का 326 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद
पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान बिना नम्बर की सफेद कार रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक व उसके पास बैठा व्यक्ति बेरिकेट्स तोडकर भाग निकले। मौके पर मौजूद जवानों ने टायर ब्रेकेटिंग स्टीक फेंकी, जिससे पीछे का टायर बस्ट हो गया, इसके बाद भी तस्कर गाड़ी को भगाने लगे। थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस डॉ. सुशील कुमार ने तुंरत 3 फायर किए, जिससे कार के दोनों टायर फूट गए, लेकिन तस्कर मौके से गाड़ी भगाने में सफल रहे।
थानाधिकारी डॉ. सुशील ने लगातार मय जाब्ते के पीछा कर जसवंतगढ़ से गाड़ी को पकड़ा। दोनों टायर फूटने के बाद तस्कर गाड़ी को 10 किमी दूर तक भगाकर पुलिस की नजऱों से ओझल होकर जसवंतगढ़ स्कूल के पास सड़क किनारे छोड़ पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। मौके से गाड़ी को जब्त कर टीम ने तस्करों की आस-पास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
जब्त गाड़ी में से तलाशी के दौरान पुलिस को 17 प्लास्टिक के काले कट्टों में अवैध डोडा चूरा मिला। थाने लाकर वजन किया तो कुल 326.400 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा पाया गया। तस्कर गाड़ी से डोडा चूरा का अवैध परिवहन कर मारवाड़ की तरफ ले जा रहे थे। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैल सिंह कर रहे हैं।
अगली खबर

पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान बिना नम्बर की सफेद कार रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक व उसके पास बैठा व्यक्ति बेरिकेट्स तोडकर भाग निकले। मौके पर मौजूद जवानों ने टायर ब्रेकेटिंग स्टीक फेंकी, जिससे पीछे का टायर बस्ट हो गया, इसके बाद भी तस्कर गाड़ी को भगाने लगे।
जयपुर
Published: April 14, 2022 12:10:18 am
जयपुर। उदयपुर के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान बुधवार को करीब दस लाख का 326 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त तस्करों (illegal doda poppy smugglers) से जब्त किया गया, लेकिन तस्कर पुलिस पर फायर कर भाग छूटे। पुलिस ने टोल से 1 किमी आगे नेशनल हाईवे 27 के यात्री प्रतीक्षालय मजावडी पर नाकाबन्दी कर उदयपुर की तरफ से तेज गति से आ रही गाड़ी से 326 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया।
पुलिस पर फायर कर तस्कर फरार, 10 लाख का 326 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद,पुलिस पर फायर कर तस्कर फरार, 10 लाख का 326 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद,पुलिस पर फायर कर तस्कर फरार, 10 लाख का 326 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद,पुलिस पर फायर कर तस्कर फरार, 10 लाख का 326 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद
पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान बिना नम्बर की सफेद कार रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक व उसके पास बैठा व्यक्ति बेरिकेट्स तोडकर भाग निकले। मौके पर मौजूद जवानों ने टायर ब्रेकेटिंग स्टीक फेंकी, जिससे पीछे का टायर बस्ट हो गया, इसके बाद भी तस्कर गाड़ी को भगाने लगे। थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस डॉ. सुशील कुमार ने तुंरत 3 फायर किए, जिससे कार के दोनों टायर फूट गए, लेकिन तस्कर मौके से गाड़ी भगाने में सफल रहे।
थानाधिकारी डॉ. सुशील ने लगातार मय जाब्ते के पीछा कर जसवंतगढ़ से गाड़ी को पकड़ा। दोनों टायर फूटने के बाद तस्कर गाड़ी को 10 किमी दूर तक भगाकर पुलिस की नजऱों से ओझल होकर जसवंतगढ़ स्कूल के पास सड़क किनारे छोड़ पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। मौके से गाड़ी को जब्त कर टीम ने तस्करों की आस-पास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
जब्त गाड़ी में से तलाशी के दौरान पुलिस को 17 प्लास्टिक के काले कट्टों में अवैध डोडा चूरा मिला। थाने लाकर वजन किया तो कुल 326.400 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा पाया गया। तस्कर गाड़ी से डोडा चूरा का अवैध परिवहन कर मारवाड़ की तरफ ले जा रहे थे। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैल सिंह कर रहे हैं।
अगली खबर