पुलिस ने गुंडों का जुलूस निकालकर खत्म की दहशत: लालबंगला बाजार में गुंडों ने वर्चस्व को लेकर की थी ताबड़तोड़ बमबाजी और फायरिंग – Kanpur News h3>
पुलिस हिरासत में नीली जैकेट में 25 हजार का इनामी अपराधी राहुल जैन।
कानपुर की चकेरी पुलिस का लालबंगला बाजार में ताबड़तोड़ बमबाजी और फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले गुंडों पर एक्शन जारी है। पुलिस ने वर्चस्व को लेकर फायरिंग और बमबाजी करने के मुख्य आरोपी 25 हजार का इनामी राहुल जैन समेत तीन बदमाशों को अरेस्ट कर लिया। इन सभी
.
लालबंगला
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बीती 15 जनवरी की रात को लाल बंगला के पुरानी सब्जीमंडी स्थित सुनार वाली गली में फायरिंग व बमबाजी हुई थी। जिस पर चकेरी चौकी के दरोगा रविन्द्र राणा की तहरीर पर आरोपित गौरव जैन, फंडा कंज्जड़, पुल्लू उर्फ शिवांश और प्रिंस सलमान समेत एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ सेवन सीएलए एक्ट व सार्वजनिक स्थान पर विस्फोटक फोड़ने की धारा में मामला दर्ज किया था। पुलिस मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी व मुख्य आरोपी गौरव जैन और उसके दो साथियों नई सब्जी मंडी निवासी राज गिहार और बंगाली कॉलोनी निवासी गोविन्द सिंह को टटियन अलकनंदा तिराहे के पास से अरेस्ट कर लिया। सीसीटीवी फुटेज से इन सभी की पहचान करने के बाद अरेस्टिंग की गई है।
अरेस्टिंग के बाद चकेरी पुलिस ने इन तीनों बदमाशों को चकेरी के लाल बंगला बाजार में हथकड़ी बांधकर घुमाया। बाजार की एक-एक गली और मोहल्ले में पैदल घुमाकर बदमाशों की पब्लिक के बीच में दहशत खत्म की गई। इस दौरान गुंडे अपना मुंह छिपाते रहे।
आठ आरोपी पहले भेजे जा चुके हैं जेल
वहीं घटना में पुलिस अभी तक आठ आरोपित साहिल उर्फ फंडा गिहार, देबू कुमार बाल्मीकि, रजाउल्ला, विशाल निगम उर्फ रामजी निगम, रामबाबू ठाकुर उर्फ शिवम सिंह, सुमित उर्फ शेरा, अतुल कश्यप और छोटू उर्फ अभिषेक सोनकर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
एक आरोपित के पिता एयरफोर्स में तो दूसरा टेनरी कर्मी
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपित गोविन्द सिंह के पिता जितेन्द्र सिंह एयरफोर्स में हैं। इसके अलावा दूसरा आरोपित राज गिहार टेनरी में काम करता है। वहीं गौरव जैन दबंगई के अलावा गांजा भी बिकवाता है। वहीं, आरोपित गौरव जैन ने बताया कि घटना से कुछ दिनों पहले उसका अंकित तुत्तल से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उसके जन्मदिन वाले दिन आरोपित ने अपने साथियों को भेजकर घटना को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस के अनुसार अंकित तुत्तल जेल में है।