पुलिस एक्शन के बाद शंभू-खनौरी बॉर्डर के हाल: 3 किलोमीटर का एरिया सील, किसानों के बेड-AC टूटे, सामान को लेकर टेंट हाउस मालिकों से झगड़ा – Patiala News

19
पुलिस एक्शन के बाद शंभू-खनौरी बॉर्डर के हाल:  3 किलोमीटर का एरिया सील, किसानों के बेड-AC टूटे, सामान को लेकर टेंट हाउस मालिकों से झगड़ा – Patiala News

पुलिस एक्शन के बाद शंभू-खनौरी बॉर्डर के हाल: 3 किलोमीटर का एरिया सील, किसानों के बेड-AC टूटे, सामान को लेकर टेंट हाउस मालिकों से झगड़ा – Patiala News

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पंजाब पुलिस ने उखाड़े किसानों के टेंट और शेड। सामान समेटते हुए किसान।

पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर को 13 महीने बाद खाली करा लिया गया है। शंभू बॉर्डर पर तो वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। शाम तक खनौरी बॉर्डर भी खुल जाएगा। कल, बुधवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों से मीटिंग के बाद पंजाब पुलिस ने अलग-अलग

.

शाम को ही पुलिस की टीमें दोनों बॉर्डर पर पहुंच गई। यहां लगाए गए मंच और किसानों के टेंट पुलिस ने उखाड़ दिए। गुरुवार सुबह दैनिक भास्कर शंभू और खनौरी बॉर्डर पहुंचा।

शंभू बॉर्डर पर सुबह किसानों की झोपड़ियों को हटाया जा रहा था। वहां AC और बेड टूटे हुए पड़े थे। सड़क पर मलबे के ढेर थे। आसपास के लोग इन्हें देखने के लिए पहुंच रहे थे। पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया। वहां किसान और टेंट हाउस के मालिक लड़ते मिले। किसानों ने सामान उठाने का आरोप लगाया। इस पर लोगों ने कहा कि हम टेंट हाउस से है। हमारा सामान मिसिंग है। इसके बाद दोनों में बहस हो गई।

ये मामला पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंचा। पटियाला से नगर कौंसिल की टीम भी कुछ सामान जब्त कर ले गई।

इसी तरह खनौरी बॉर्डर पर पंजाब की तरफ पुलिस ने 4 किलोमीटर पहले बैरिकेडिंग की हुई थी। किसी को आगे नहीं जाने दिया गया। हरियाणा की तरफ भी बॉर्डर से एक किलोमीटर पहले पुलिस ने नाके लगाए हुए थे। बीच का लगभग 3 किलोमीटर का एरिया सील था। पुलिस किसानों के ट्रैक्टर और ट्रॉलियां हटा रही थी।

हाइड्रा, JCB और पोकलेन जैसी मशीनों से सीमेंट की बैरिकेडिंग और मिट्‌टी से भरे कंटेनर हटाने का काम चल रहा था। ​किसानों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हमारे मोबाइल जब्त कर लिए। कुछ किसानों ने सिलेंडर और सामान चोरी होने के आरोप लगाए। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कुछ सामान हमने भी कब्जे में लिया है। किसान आकर हमसे ले सकते हैं।​​​​​ अब तस्वीरों में दोनों बॉर्डर का हाल जानिए…

शंभू बॉर्डर की तस्वीरें

शंभू बॉर्डर पर सुबह करीब 9 बजे हरियाणा पुलिस ने सीमेंट की बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू किया।

शंभू बॉर्डर के पास पहुंचे आसपास के लोगों को पुलिस ने खदेड़ा।

शंभू बॉर्डर पर किसानों और टेंट मालिकों के बीच झगड़ा हो गया। किसानों ने कहा कि ये सामान हमारा है, इसे हम नहीं ले जाने देंगे।

शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने बुधवार शाम को ही शेड तोड़ दिए थे। गुरुवार सुबह टूटे हुए शेड को रोड से साइड किया गया।

शंभू बॉर्डर पर पुलिस रात को किसानों के टेंट उखाड़ दिए थे। पुलिस की कार्रवाई के दौरान किसानों के एसी समेत अन्य सामान टूट गए।

शंभू बॉर्डर पर बनूड़ नगर कौंसिल की टीम ने किसानों के समान को जब्त कर लिया।

बुधवार शाम को शंभू बॉर्डर पर किसानों के टीन शेड पर बुलडोजर चलाया गया था।

बुधवार शाम को पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर बनाए गए मेडिकल कैंप को भी हटा दिया।

शंभू बॉर्डर पर कार्रवाई के दौरान पुलिस एक किसान को उठाकर ले गई।

खनौरी बॉर्डर की तस्वीरें

गुरुवार सुबह खनौरी बॉर्डर पर बड़ी मशीनों से सीमेंट की बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू हुआ।

खनौरी बॉर्डर पर मिट्टी से भरकर खड़े किए गए कंटेनरों को पुलिस ने पोकलेन मशीन की मदद से हटाया।

खनौरी बॉर्डर पर सीमेंट की बैरिकेडिंग हटाने के लिए बड़ी मशीन मंगाई गई।

गुरुवार सुबह खनौरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग हटाने के लिए मशीनें मंगाई गईं।

बुधवार शाम को पंजाब पुलिस खनौरी बॉर्डर पर महिला किसानों को बस में ले गई।

बुधवार शाम को पंजाब पुलिस के कर्मचारियों ने खनौरी बॉर्डर पर लगाए गए शेड पर डंडे मारकर लाइटें और पंखों को तोड़ा।

खनौरी बॉर्डर से स्कूल बसों में भरकर किसानों को लेकर जाते हुए पंजाब पुलिस।

बुजुर्ग किसान को बिस्तर से उठाकर पुलिस ने हिरासत में लिया।

मेडिकल कैंप तोड़ने के बाद जमीन पर बिखरी दवाइयां।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News