पुलिस अधिकारी युवती से बोले, बदमाश का इलाज तो हम कर देंगे, लेकिन अपने हाथ में भी रखों डंडा | police officer said, keep the stick in your hand | Patrika News h3>
जनसुनवाई में शिकायत लेकर आई युवती को मिली सीख
इंदौर
Published: May 18, 2022 04:29:34 pm
इंदौर. पुलिस जनसुनवाई में घायल युवती ने अतिरिक्त आयुक्त राजेश हिंगणकर से कहा, घर में घुसकर मारपीट, हमला किया गया। हमले के बाद आरोपी व साथी धमका रहे है, घर में नहीं रह पा रहे, दूसरे के यहां शरण ली है। अतिरिक्त आयुक्त हिंंगणकर इस पर बोले, तुम अपने हाथ में डंडा रखो, इस तरह के बदमाशों का तो हम इलाज कर देंगे। थाने के निर्देश दिए कि बदमाशों को पकड़कर उनका जुलूस निकालो।
पिछली जनसुनवाई से पुलिस के सभी वरिष्ठ अफसर नदारद थे। पत्रिका ने मामले को प्रमुखता से उठाया तो पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। जनसुनवाई में आने वाले लोगों की समस्या की सुनवाई कर तुरंत मदद करने का आश्वासन दिया। इसका परिणाम रहा कि इस जनसुनवा की व्यवस्था बदली नजर आई। जनसुनवाई में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर के साथ ही पुलिस के हर जोन के एडिशनल डीसीपी मौजूद रहे। जनसुनवाई में ही बाणगंगा से युवती पहुंची। युवती के चेहरे पर काफी चोट थी। युवती ने आरोप लगाया कि इलाके में अवैध कारोबार करने वाले शुभम व साथी लगातार परेशान कर रहे है। घर के पास अवैध कारोबार करने से रोका तो घर में घुसकर हमला किया, चाकू चलाए। युवक का चेहरा चोट से भरा था, अन्य लोगोंं को भी चोट आइ। युवती का आरोप था कि हमले के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। लगातार आरोपी धमका रहे है, उन्हें घर छोडकर दूसरे के यहां शरण लेना पड़ रही है। जान का खतरा बन गया है। इस पर अतिरिक्त आयुक्त ने एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी को निर्देशित किया कि वे बदमाशों को पकड़कर उनका जुलूस निकाले। युवती से वे बोले, अपने हाथ में डंंडा रखो ताकि इस तरह के लोगों को सबक सिखाया जा सके। इन बदमाशों का इलाज हम कर देंगे ताकि वे आगे से परेशान न करें। जमीन में चंदननगर के जमीन की धोखाधड़ी में जफर खान नामक व्यक्ति की भी पीडि़त ने शिकायत की। हिंगणकर के मुताबकि, जफर पर पहले के भी केस है, उसका रासुका का प्रस्ताव तैयार होगा। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेगी।
जनसुनवाई में आई 37 शिकायतें
मंगलवार को जनसुनवाई में पुलिस के पास अलग अलग 37 शिकायतें आई। अधिकांश शिकायतें जमीन से संबंधित थी। साथ ही आसी विवाद, महिला संबंधि विवाद थे जिसमें जांच के लिए निर्देशित किया है।
पुलिस अधिकारी युवती से बोले, बदमाश का इलाज तो हम कर देंगे, लेकिन अपने हाथ में भी रखों डंडा
अगली खबर

जनसुनवाई में शिकायत लेकर आई युवती को मिली सीख
इंदौर
Published: May 18, 2022 04:29:34 pm
इंदौर. पुलिस जनसुनवाई में घायल युवती ने अतिरिक्त आयुक्त राजेश हिंगणकर से कहा, घर में घुसकर मारपीट, हमला किया गया। हमले के बाद आरोपी व साथी धमका रहे है, घर में नहीं रह पा रहे, दूसरे के यहां शरण ली है। अतिरिक्त आयुक्त हिंंगणकर इस पर बोले, तुम अपने हाथ में डंडा रखो, इस तरह के बदमाशों का तो हम इलाज कर देंगे। थाने के निर्देश दिए कि बदमाशों को पकड़कर उनका जुलूस निकालो।
पिछली जनसुनवाई से पुलिस के सभी वरिष्ठ अफसर नदारद थे। पत्रिका ने मामले को प्रमुखता से उठाया तो पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। जनसुनवाई में आने वाले लोगों की समस्या की सुनवाई कर तुरंत मदद करने का आश्वासन दिया। इसका परिणाम रहा कि इस जनसुनवा की व्यवस्था बदली नजर आई। जनसुनवाई में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर के साथ ही पुलिस के हर जोन के एडिशनल डीसीपी मौजूद रहे। जनसुनवाई में ही बाणगंगा से युवती पहुंची। युवती के चेहरे पर काफी चोट थी। युवती ने आरोप लगाया कि इलाके में अवैध कारोबार करने वाले शुभम व साथी लगातार परेशान कर रहे है। घर के पास अवैध कारोबार करने से रोका तो घर में घुसकर हमला किया, चाकू चलाए। युवक का चेहरा चोट से भरा था, अन्य लोगोंं को भी चोट आइ। युवती का आरोप था कि हमले के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। लगातार आरोपी धमका रहे है, उन्हें घर छोडकर दूसरे के यहां शरण लेना पड़ रही है। जान का खतरा बन गया है। इस पर अतिरिक्त आयुक्त ने एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी को निर्देशित किया कि वे बदमाशों को पकड़कर उनका जुलूस निकाले। युवती से वे बोले, अपने हाथ में डंंडा रखो ताकि इस तरह के लोगों को सबक सिखाया जा सके। इन बदमाशों का इलाज हम कर देंगे ताकि वे आगे से परेशान न करें। जमीन में चंदननगर के जमीन की धोखाधड़ी में जफर खान नामक व्यक्ति की भी पीडि़त ने शिकायत की। हिंगणकर के मुताबकि, जफर पर पहले के भी केस है, उसका रासुका का प्रस्ताव तैयार होगा। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेगी।
जनसुनवाई में आई 37 शिकायतें
मंगलवार को जनसुनवाई में पुलिस के पास अलग अलग 37 शिकायतें आई। अधिकांश शिकायतें जमीन से संबंधित थी। साथ ही आसी विवाद, महिला संबंधि विवाद थे जिसमें जांच के लिए निर्देशित किया है।
पुलिस अधिकारी युवती से बोले, बदमाश का इलाज तो हम कर देंगे, लेकिन अपने हाथ में भी रखों डंडा
अगली खबर