‘पुलिसवालों की क्लास’ में फुल ऐक्शन मोड में दिखे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बताया- मध्य प्रदेश में अब किन पर कार्रवाई की तैयारी h3>
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर, रतलाम, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, सिवनी, रीवा, सिंगरौली और शहडोल में महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों पर पुलिस द्वारा की गई त्वरित और कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश में इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान शुक्रवार को यहां मंत्रालय में पुलिस के कार्यों की समीक्षा और आगामी दो वर्ष में अपराध नियंत्रण और पुलिस आधुनिकीकरण की कार्ययोजना पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सचिव गृह राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में माफिया के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, थाना व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, महिला सुरक्षा, अनुसूचित जाति तथा जनजाति कल्याण, कानून व्यवस्था व नक्सल विरोधी अभियान, नार्कोटेक्स, सायबर अपराध तथा सुरक्षा, पुलिस प्रशक्षिण, कल्याण गतिविधियों तथा चयन एवं भर्ती के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया और चर्चा हुयी।
पुलिस में होंगी भर्तियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को दबाने वाले और बहन-बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वालों की आर्थिक कमर भी तोड़ी जाएगी। चौहान ने कहा कि अपराधियों पर चौकसी और सख्ती के लिए पर्याप्त पुलिस बल की आवश्यकता है। अत: तत्काल पुलिस फोर्स में 05 हजार पुलिस जवानों की भर्ती की जाएगी। पुलिस भर्ती में 50 प्रतिशत अंक फिजिकल के और 50 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा के होंगे। चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिचित करने के लिए नई टेक्ऩॉलजी का उपयोग किया जाए।
संबंधित खबरें
पुलिस कार्रवाई पर शिवराज ने दी बधाई
इस दौरान चौहान ने शराब की दुकानों की पूजा स्थलों, शालाओं और महाविद्यालयों से दूरी के संबंध में आवश्यक नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश पुलिस द्वारा हाल ही में आतंकवादियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के लिए भी बधाई दी। बैठक में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के आधार पर पुलिस में तीन आधार स्तंभों क्रमश: विभिन्न प्रकार के माफिया व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, आम नागरिकों से जुड़ाव-जन जागरूकता व प्रचार-प्रसार संबंधी अभियान और पुलिस कर्मियों के कौशल संवर्धन व क्षमता उन्नयन पर कार्य किया जा रहा है। इन तीनों को सशक्त करने के लिए आवश्यक तकनीकी पहलू को प्राथमिकता से लागू किया जा रहा है।
अब इनपर चलेगा ‘मामा का डंडा’
मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को चिह्नित करने के लिए तत्काल सघन सर्च ऑपरेशन आरंभ किया जाए। जिन मकान मालिकों ने किराएदार के संबंध में पुलिस को सूचित नहीं किया, उन पर भी कार्रवाई की जाए। चौहान ने अवैध हथियार रखने वालों और अवैध हथियार निर्माताओं के विरुद्ध भी सघन छान-बीन अभियान आरंभ करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि माफिया गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के सहयोगियों और उन्हें संरक्षण देने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
अवैध शराब और फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगा ऐक्शन
चौहान ने अवैध शराब के विरुद्ध माइक्रो लेवल में ग्राम-मोहल्ला स्तर तक सघन कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का कोई भी व्यक्ति अवैध शराब से संबंधित गतिविधियों में लिप्त या उन्हें संरक्षण देता पाया गया तो उसे तत्काल नौकरी से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने चिटफंड कम्पनियों, अपंजीकृत इंवेस्टमेंट फर्मों, मल्टीलेवल मार्केटिंग कम्पनियों तथा ब्याज पर पैसा चलाने वालों की सघन निगरानी के निर्देश दिए। चौहान ने कहा कि ब्याज पर पैसा चलाने वालों की थाना स्तर पर जानकारी संकलित करने के लिए अभियान चलाया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की शांति, सामाजिक समरसता को बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया सहित अन्य प्रचार माध्यमों पर भ्रामक जानकारी आने पर उसके तत्काल खंडन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। समाज के विभिन्न वर्गों को दिग्भ्रमित करने वाले व विघटनकारी संगठनों पर लगातार कड़ी निगरानी रखना और उनके दुष्प्रचार का तत्काल प्रतिकार करना व उनके विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर, रतलाम, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, सिवनी, रीवा, सिंगरौली और शहडोल में महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों पर पुलिस द्वारा की गई त्वरित और कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश में इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान शुक्रवार को यहां मंत्रालय में पुलिस के कार्यों की समीक्षा और आगामी दो वर्ष में अपराध नियंत्रण और पुलिस आधुनिकीकरण की कार्ययोजना पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सचिव गृह राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में माफिया के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, थाना व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, महिला सुरक्षा, अनुसूचित जाति तथा जनजाति कल्याण, कानून व्यवस्था व नक्सल विरोधी अभियान, नार्कोटेक्स, सायबर अपराध तथा सुरक्षा, पुलिस प्रशक्षिण, कल्याण गतिविधियों तथा चयन एवं भर्ती के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया और चर्चा हुयी।
पुलिस में होंगी भर्तियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को दबाने वाले और बहन-बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वालों की आर्थिक कमर भी तोड़ी जाएगी। चौहान ने कहा कि अपराधियों पर चौकसी और सख्ती के लिए पर्याप्त पुलिस बल की आवश्यकता है। अत: तत्काल पुलिस फोर्स में 05 हजार पुलिस जवानों की भर्ती की जाएगी। पुलिस भर्ती में 50 प्रतिशत अंक फिजिकल के और 50 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा के होंगे। चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिचित करने के लिए नई टेक्ऩॉलजी का उपयोग किया जाए।
संबंधित खबरें
पुलिस कार्रवाई पर शिवराज ने दी बधाई
इस दौरान चौहान ने शराब की दुकानों की पूजा स्थलों, शालाओं और महाविद्यालयों से दूरी के संबंध में आवश्यक नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश पुलिस द्वारा हाल ही में आतंकवादियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के लिए भी बधाई दी। बैठक में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के आधार पर पुलिस में तीन आधार स्तंभों क्रमश: विभिन्न प्रकार के माफिया व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, आम नागरिकों से जुड़ाव-जन जागरूकता व प्रचार-प्रसार संबंधी अभियान और पुलिस कर्मियों के कौशल संवर्धन व क्षमता उन्नयन पर कार्य किया जा रहा है। इन तीनों को सशक्त करने के लिए आवश्यक तकनीकी पहलू को प्राथमिकता से लागू किया जा रहा है।
अब इनपर चलेगा ‘मामा का डंडा’
मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को चिह्नित करने के लिए तत्काल सघन सर्च ऑपरेशन आरंभ किया जाए। जिन मकान मालिकों ने किराएदार के संबंध में पुलिस को सूचित नहीं किया, उन पर भी कार्रवाई की जाए। चौहान ने अवैध हथियार रखने वालों और अवैध हथियार निर्माताओं के विरुद्ध भी सघन छान-बीन अभियान आरंभ करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि माफिया गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के सहयोगियों और उन्हें संरक्षण देने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
अवैध शराब और फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगा ऐक्शन
चौहान ने अवैध शराब के विरुद्ध माइक्रो लेवल में ग्राम-मोहल्ला स्तर तक सघन कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का कोई भी व्यक्ति अवैध शराब से संबंधित गतिविधियों में लिप्त या उन्हें संरक्षण देता पाया गया तो उसे तत्काल नौकरी से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने चिटफंड कम्पनियों, अपंजीकृत इंवेस्टमेंट फर्मों, मल्टीलेवल मार्केटिंग कम्पनियों तथा ब्याज पर पैसा चलाने वालों की सघन निगरानी के निर्देश दिए। चौहान ने कहा कि ब्याज पर पैसा चलाने वालों की थाना स्तर पर जानकारी संकलित करने के लिए अभियान चलाया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की शांति, सामाजिक समरसता को बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया सहित अन्य प्रचार माध्यमों पर भ्रामक जानकारी आने पर उसके तत्काल खंडन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। समाज के विभिन्न वर्गों को दिग्भ्रमित करने वाले व विघटनकारी संगठनों पर लगातार कड़ी निगरानी रखना और उनके दुष्प्रचार का तत्काल प्रतिकार करना व उनके विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।