पुराने ‘सनकी’ हैं थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर, भालू को गोली मरवाने से रिश्वत लेने तक के हैं आरोप

292
पुराने ‘सनकी’ हैं थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर, भालू को गोली मरवाने से रिश्वत लेने तक के हैं आरोप


पुराने ‘सनकी’ हैं थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर, भालू को गोली मरवाने से रिश्वत लेने तक के हैं आरोप

हाइलाइट्स:

  • थप्पड़कांड के बाद सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को सरकार ने पद से हटाया
  • रणबीर शर्मा पर आदमखोर भालू के ऊपर गोली चलवाने के आरोप लगे हैं
  • एसडीएम रहते हुए पटवारी ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया था
  • सोशल मीडिया पर आईएएस रणबीर शर्मा पर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे

सूरजपुर
छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के कलेक्टर रहे रणबीर शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है। वायरल वीडियो में वह युवक को थप्पड़ जड़ने के बाद पुलिस से पिटवा रहे हैं। इससे पहले इन पर भालू को पुलिस से गोली मरवाने के आरोप लगे हैं। युवक की पिटाई मामले में वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने कलेक्टर को पद से हटा दिया है।

वीडियो सामने आने के बाद से ही कलेक्टर रणबीर शर्मा की किरकिरी हो रही थी। उसके बाद उन्होंने पूरे घटनाक्रम के लिए खेद प्रकट किया है। आईएएस रणबीर शर्मा ने कहा है कि मैंने तनाव में ऐसा कर दिया क्योंकि मां-पिता इन दिनों कोरोना से संक्रमित हैं, जिसके कारण वह काफी परेशान हैं। मगर आईएएस शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है। उनके ऊपर रिश्वत लेने से लेकर भालू को गोली मरवाने तक के आरोप हैं।

‘थप्पड़बाज’ कलेक्टर को सरकार ने हटाया, IAS एसोसिएशन ने भी रणबीर शर्मा का साथ नहीं दिया
कौन हैं आईएएस रणबीर शर्मा
रणबीर शर्मा 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में सूरजपुर के कलेक्टर थे। थप्पड़ कांड के बाद सरकार ने उन्हें कुर्सी से हटा दिया है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में वह एसडीएम भी रहे हैं। इस दौरान भी उनके ऊपर कई आरोप लगे। इसके बावजूद सरकार ने कलेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पद पर रणबीर शर्मा की तैनाती की।

रिश्वत लेने के आरोप लगे

साल 2015 में आईएएस रणबीर शर्मा 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप भी लग चुका है। कांकेर के भानुप्रतापपुर में रणबीर शर्मा एसडीएम के पद पर पदस्थ थे। उस वक्त यह प्रशिक्षु आईएएस के रूप में कार्य कर रहे थे। रणबीर शर्मा के ऊपर पटवारी ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया था, जिसके बाद इन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटाते हुए मंत्रालय में सचिव पद पर बैठा दिया गया था।

Chhattisgarh News: वीडियो बनाए जाने की आशंका में कलेक्टर ने युवक का मोबाइल तोड़ा,खुद थप्पड़ मारा और पुलिस वालों से पिटवाया, बवाल मचा तो मांगी माफी

भालू को गोली मरवाने के लगे आरोप

रिश्वत कांड से पहले रणबीर शर्मा पर 2014 में एक भालू पर गोली चलवाने का मामला भी दर्ज हुआ था। एक जनवरी 2014 को मरवाही तहसीलदार और गौरेला एसडीएम का चार्ज रहने के दौरान उन्होंने पुलिस को एक भालू पर गोली चलाने के लिए मजबूर कर दिया था। भालू को 11 गोलियां मारी गई थीं। तत्कालीन प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने मामले की जांच के आदेश भी दिए थे। पर्यावरण कार्यकर्ता आरोप लगाते हैं कि वन विभाग ने इस मामले की लीपापोती कर दी थी।

वहीं, रिश्वत कांड में उस वक्त कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था। उल्टे कांग्रेस की सरकार आने के बाद 28 मई 2020 में इनको सूरजपुर कलेक्टर के रूप में बड़ी जिम्मेदारी मिल गई।

अभी सूरजपुर जिले में कलेक्टर के रूप में कार्य करते 1 वर्ष भी नहीं हुआ कि कलेक्टर साहब ने दवाइयां लेने जा रहे युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इस रवैये के बाद भूपेश सरकार ने सूरजपुर कलेक्टर को हटा कर वापस मंत्रालय बुला लिया।



Source link