पुनासा जनपद अध्यक्ष अविश्वास प्रस्ताव का मामला: जहवारीलाल 17 सदस्यों के साथ खाटूश्याम में, राव बोले- सामना करने को तैयार – Khandwa News h3>
14 दिन पहले अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन दे चुके 17 सदस्य।
पुनासा जनपद अध्यक्ष राव पुष्पेंद्रसिंह के खिलाफ 17 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए मोर्चा खोल दिया है। 14 दिन पहले उन्होंने कलेक्टर को आवेदन दिया था। प्रशासन को 15 दिन के भीतर फैसला लेना है, यानी एक-दो दिन में सम्मेलन बुलाया जा सकता है। खास बात य
.
NEWS4SOCIALने दोनों पक्षों से बातचीत की। विरोध कर रहे पूर्व जनपद अध्यक्ष और वर्तमान परिषद में सदस्य जवाहरीलाल का कहना है कि हम लोग 17 सदस्य है, जो अविश्वास प्रस्ताव लाने और उसे पारित कराने के लिए सक्षम हैं। प्रस्ताव लाने की वजह अध्यक्ष राव पुष्पेंद्रसिंह ने जनपद पंचायत क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराया है। जनपद पंचायत में कमेटियां तक नहीं बनाई गई। भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।
17 सदस्यों को लेकर राजस्थान घूम रहे हैं जवाहरीलाल अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन देने के बाद जवाहरीलाल ने बाड़ाबंदी भी शुरू कर दी है। इस बाड़ाबंदी में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप ना हो इसलिए वह 17 सदस्यों को लेकर राजस्थान रवाना हो चुके हैं। खाटूश्याम के दर्शन करने गए हैं। इधर, भारतीय जनता पार्टी भी ज्यादा हस्तक्षेप नहीं कर रही है। क्योंकि अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष दोनों उन्हीं के पार्टी से हैं। हालांकि, दोनों के बीच तालमेल बैठाने के लिए मांधाता विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष एक बार मीटिंग भी कर चुके हैं।
राव पुष्पेंद्रसिंह बोले- मैं डटकर सामना करूंगा राजा मांधाता के वंशज और पुनासा जनपद अध्यक्ष राव पुष्पेंद्रसिंह का कहना है, अविश्वास प्रस्ताव आता है तो मैं बिल्कुल सामना करूंगा। चवन्नी छाप लोगों के सामने डटकर खड़ा रहूंगा। सरकार पैसा देगी तो विकास कराएंगे, अब मेरी जेब से तो देने को रहा।
‘लोग कहें तो फांसी पर चढ़ जाऊंगा’ जवाहरीलाल मेरे पहले वहीं जनपद अध्यक्ष था, उसका कार्यकाल साढ़े 7 साल का था। उसने कौन-सी कांच की सड़कें और महल बनवा दिए। रही बात भ्रष्टाचार की तो कोई एक रूपए का भ्रष्टाचार भी मेरे ऊपर साबित कराएं। मैं इस्तीफा क्या, ये लोग कहें तो फांसी पर चढ़ जाऊंगा।