पीडब्ल्यूडी ने 50 क्षयरोगियों को लिया गोद | UP Top News Short News | Patrika News

141
पीडब्ल्यूडी ने 50 क्षयरोगियों को लिया गोद | UP Top News Short News | Patrika News

पीडब्ल्यूडी ने 50 क्षयरोगियों को लिया गोद | UP Top News Short News | Patrika News

जिला क्षय रोग कार्यालय में 50 नए टीबी मरीजों को(लोक निर्माण विभाग खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता ने गोद लिया।

लखनऊ

Published: April 24, 2022 04:28:24 pm

पीडब्ल्यूडी ने 50 क्षयरोगियों को लिया गोद प्रयागराज. जिले को क्षय रोग मुक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष पहल की गई है। प्रयागराज के क्षयरोगियों को गोद लेने के लिए कई विभाग व स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं। जिला क्षय रोग कार्यालय में 50 नए टीबी मरीजों को(लोक निर्माण विभाग खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता ने गोद लिया। विभाग की ओर से टीबी मरीजों को पोषण किट प्रदान किए गए। इन सभी टीबी मरीजों के पोषण व स्वास्थ्य संबंधी देखरेख की पूरी जिम्मेदारी अब गोद लेने वाले विभाग की होगी। संबंधित कार्यक्रम में कार्यक्रम समन्वयक एसके सैमसन, पीपीएमसी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, डीपीटीसी अभय प्रताप, पीपीएम अमित सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। अब तक जनपद में 921 टीबी मरीजों को विभिन्न विभाग एवं संगठनों, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने गोद लिया था। यह संख्या अब 971 हो चुकी है।

UP Top News Short News

30 अप्रैल के बाद सड़कों पर नहीं दिखेंगे ऑटो-टैक्सी स्टैंड लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सड़कों से अवैध ऑटो और टैक्सी स्टैंड हटाए जाएंगे। योगी सरकार ने 30 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में ऐसे सभी अवैध टैक्सी स्टैंड को खत्म करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इन्हें संचालित करने वालों को माफिया के रूप में चिन्हित कर उनके खिलाफ गुंडा, गैंगस्टर व अन्य गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। सरकार के निर्देश के अनुसार 30 अप्रैल के बाद जिस भी इलाके में अवैध बस स्टैंड पाए जाएंगे वहां के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी पुलिस कमिश्नर, डीएम और पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार, न सिर्फ प्रदेश में अवैध स्टैंड हटेंगे बल्कि संचालकों को प्रमाणपत्र भी देना होगा कि उनके यहां कोई अवैध स्टैंड नहीं है।

यह भी पढ़ें

अचानक से एक हजार में क्यों बिकने लगा भूसा, UP में 80 रुपये लीटर मिलेगा दूध

नहर में मजदूर की लाश झांसी. झांसी में लापता हुए मजदूर का शव करीब 18 घंटे बाद नहर में मिलने से सनसनी फैल गई। नहर में करीब दो फुट पानी था। शव मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है। हरदोई के अखौरा गांव निवासी रवि ढीमर (25) पांच अप्रैल को मजदूरी करने के लिए झांसी आया था। जीजा लालजी ने बताया कि वह डोंगरी गांव में चल रह पानी की टंकी के निर्माण में मजदूरी करता था और वहीं झोपड़ी में रहता था। साथी रामनाथ ने बताया कि शुक्रवार को रवि शराब पिए हुए था। शाम को वह नहर की तरफ गया था। इसके बाद लौटकर नहीं आया। सुबह जीजा व अन्य परिजन नहर पर तलाश करने गए तो पता नहीं चला। दोपहर को नहर में शव दिखाई।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News