पीएम मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की मांगी अनुमति, जानें कौन हैं एनसीपी की फहमिदा हसन?

137
पीएम मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की मांगी अनुमति, जानें कौन हैं एनसीपी की फहमिदा हसन?

पीएम मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की मांगी अनुमति, जानें कौन हैं एनसीपी की फहमिदा हसन?

मुंबई : महाराष्ट्र में अजान और हनुमान चालीसा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज ठाकरे से शुरू होकर शिवसेना और बीजेपी तक पहुंचे मामले में अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की भी एंट्री हो गई है। सीएम उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के विवाद में जेल में बंद सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा जेल में बंद हैं। अब एनसीपी नेता फहमीदा हसन पीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा और दुर्गा चालीसा पढ़ने की अनुमति मांगी है। आइए जानते हैं क्या है पूरा विवाद और कौन हैं फहमीदा हसन।

मुंबई उत्तर जिला की कार्यकारी अध्यक्ष हैं फहमिदा
फहमिदा एनसीपी के मुंबई-उत्तर के जिला कार्यकारी अध्यक्ष हैं। फहमीदा मुंबई के कांदिवली इलाके में रहती है। राजनीति के अलावा फहमिदा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। फहमिदा के फेसबुक पेज पर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, शरद पवार के साथ भी कई तस्वीरें हैं। ट्विटर पर भी फहमीदा अकसर अपने राजनीतिक कार्यक्रमों की तस्वीरें शेयर करती रहती है।

मैंने देश के गृह मंत्री अमित शाह जी से परमिशन लेटर मांगा है कि हमें भी पीएम निवास के बाहर हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा, नवकाल मंत्र, अजान है, मैं सब कुछ करना चाहूंगी। फहमिदा ने कहा कि आज देश का भला इससे होता है तो मैं यह सब करना चाहूंगी।

फहमीदा हसन खान, एनसीपी नेता

अब PM आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ेंगी एनसीपी की फहमीदा हसन, अमित शाह से मांगी अनुमति
शिकायत लेकर फहमीदा के पास पहुंचते हैं लोग
फहमिदा उत्तर मुंबई जिला में लोगों के बीच काफी एक्टिव रहती हैं। लोग उनके पास अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं। पिछले साल ही एक प्रतिनिधिमंडल एसआरए बिल्डर की धोखाधड़ी के मामले को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया था कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा वह इलाके में हो रहे अवैध निर्माण से लेकर गैरकानूनी काम को भी प्रशासन की नजर में सोशल मीडिया के जरिये सामने रखती हैं।

fahmida

मुंबई पुलिस फर्जी FIR सर्कुलेट कर रही है, किरीट सोमैया का आरोप, कहा- मैं आज दर्ज कराउंगा शिकायत
ऐसे शुरू हुआ था पूरा मामला
महाराष्ट्र में इस पूरे विवाद की शुरुआत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज ठाकरे की तरफ से हुई थी। राज ठाकरे ने उद्धव सरकार से मांग की थी कि वह लाउड स्पीकर से अजान पढ़ने को लेकर रोक लगाए। साथ ही मस्जिदों पर से लाउड स्पीकर हटवाए। राज ठाकरे ने इसके साथ ही चेतावनी भी दी थी कि यदि ऐसा नहीं होता है तो 3 मई तक यदि सभी लाउड स्पीकर नहीं हटाए गए तो वह खुद इनको हटाना शुरू कर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने हिंदू सगंठनों से हनुमान चालीसा का पाठ करने की भी अपील की थी। इसके बाद से ही महाराष्ट्र से लेकर यूपी में हनुमान चालीसा विवाद छाया हुआ है।

Devendra Fadnavis: ‘जेल में पानी तक नहीं दिया…जाति की वजह से नवनीत राणा का अपमान, अब पाकिस्तान में पढ़ें हनुमान चालीसा?’
मुंबई में सांसद नवनीत राणा पति समेत गिरफ्तार
राज ठाकरे की अपील के बाद ही अमरावती से निर्दलीय सांसद ने राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। इसके बाद बड़ी संख्या में शिवसैनिकों ने सांसद के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। शाम को पीएम मोदी के कार्यक्रम का हवाला देते हुए सांसद नवनीत राणा ने अपने पति समेत हनुमान चालीसा का पाठ करने का कार्यक्रम टाल दिया था। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने बाद में उन्हें धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में अरेस्ट कर लिया। रविवार को कोर्ट ने उन्हे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया।



Source link