पीएम आवास घोटाला करने पर चार अधिकारियों को भेजा जेल | Four officers sent to jail for doing PM housing scam | Patrika News

176
पीएम आवास घोटाला करने पर चार अधिकारियों को भेजा जेल | Four officers sent to jail for doing PM housing scam | Patrika News

पीएम आवास घोटाला करने पर चार अधिकारियों को भेजा जेल | Four officers sent to jail for doing PM housing scam | Patrika News

विशेष अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

जबलपुर

Published: April 22, 2022 02:04:57 pm

जबलपुर. मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला करने वालों को जेल भेज दिया है। गुरुवार को पुलिस ने इन चारों अधिकारियों को जबलपुर से गिरफ्तार किया था। एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि इन आरोपियों को टीकमगढ़ की विशेष अदालत में पेश किया गया था, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नौ आरोपियों की तलाश अबी जारी है।

पुलिस ने गुरुवार को जबलपुर में दबिस देकर इनको गिरफ्तार किया था। इन पर प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला करने का आरोप है। टीकमगढ़ पीएम आवास योजना में 2.40 करोड़ रुपये से अधिक के कथित घोटाला का आरोप है। पकड़े गए आरोपियों में दो पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारियों और दो अन्य कर्मचारी शामिल है। कोर्ट ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें

खरगोन हिंसा: एक उपद्रवी की सूचना देने पर मिलेगा 10 हजार का इनाम

दरअसल तत्करालीन टीकमगढ़ जिले के निवाड़ी जो अब जिला बन चुका है, के नगर पंचायत जेरोन में योजना में 2.40 करोड़ रुपये भ्रष्टाचार हुआ था। मामलों की सुनवाई टीकमगढ़ की विशेष अदालत में चल रही है। आरोपियों में नगर पंचायत जेरोन खालसा के पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी उमा शंकर मिश्रा और नवाब सिंह, सब इंजीनियर सुजान गुप्ता, सब इंजीनियर अभिषेक सिंह राजपूत शामिल हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।

जबलपुर एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक आरोपियों की जबलपुर में लोक्शन मिली थी जहां से पुलिस गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई कर रही टीकमगढ़ की विशेष अदालत चारों को जेल भेज दिया गया। इस मामले की जांच अब ईओडब्ल्यू कर रही है। आरोपियों के खिलाफ 10 जनवरी 2022 को मामला दर्ज किया गया था। ईओडब्ल्यू ने 13 लोगों को आरोपी बनाया है। इन पर आईपीसी की धारा 420, 120-बी, 467, 468, 471 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 (C) के तहत FIR दर्ज की गई थी।

इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। सीएम सितंबर 2021 में पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए पहुंचे थे तो लोगों ने पीएम आवास योजना में भ्रशष्टाचार की शिकायत की थी। योजना के आवास निर्माण के लिए अपात्र व्यक्तियों को पीएमएवाई की धनराशि आवंटित करने की शिकायतों के बाद सीएमओ से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News